Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छोटा सा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छोटा सा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छोटा सा.

Himanshu Prajapati

#AkelaMann सुखा सुखा सा हो गया है स्वाद-ए-जिंदगी, चटपटा के लिए एक आम सा अचार चाहिए..?💔 #36gyan #hpstrange

read more
सुखा सुखा सा हो गया है 
स्वाद-ए-जिंदगी,
चटपटा के लिए 
एक आम सा अचार चाहिए..?💔

©Himanshu Prajapati #AkelaMann सुखा सुखा सा हो गया है 
स्वाद-ए-जिंदगी,
चटपटा के लिए 
एक आम सा अचार चाहिए..?💔
#36gyan #hpstrange

chahat

मन को कर माटी सा

read more
White खुद को कैसे माटी सा बना लूँ।
कैसे खुद को सांचे में ढाल लूँ।।
अलग अलग आकार विचारो के यूँ।
कैसे मन को अपने शीतल कर दूँ।।
व्यवहार मिलते कंकर से क्यूं ।
चुभते है,बहते है आंसू से ज्यूँ ।।
कैसे खुद को सुन्दर आकार दूँ। 
जीवन को मुक्ति का आधार दूँ।।
मन में उलझने हज़ारो यूँ।
सागर मे नाव की डूबती कतारे ज्यूँ।।
कैसे पतवारो को हाथ में थाम लूँ।
 डूबती ख्वाहिशों को कैसे पार दूँ।।
 प्रयासों का सफर थकाता है क्यूं।
सब करके भी सब हाथों से जाता क्यूं ।।
चाहत नहीं बहुत कुछ पाऊं ।
बस जो पाया है,उसकी हो जाऊं।।  
बन शिल्पी मन को कर माटी सा यूँ।
जीवन को मटके सा आकार दूँ।।
कंकर सी रूकावटो को दूर करु।
तन मन तो तपा  निर्मल करु।।
फिर मूक बन एक दिन माटी में मिलूं।।
                      शिल्पी जैन

©chahat मन को कर माटी सा

SAAHIL KUMAR

गुमनाम सा

read more
White एक नज़्म है गुंजती जैसे किसी महफ़िल में जैसे लब्ज़ रह गए कम खुद की कहानियों में जैसे रहा इंतजार ता उम्र का बिता कुछ पलों में कभी ख़त्म न होने वाले अफसानों में वैसे ही बस हुँ भीड़ में कहीं गुमनाम सा सब कुछ नहीं बस मिल जाए एक पल ज़िन्दगी का क्युकी फिर से होना है मुझे गुमनाम किसी और की कहानियों में

©SAAHIL KUMAR गुमनाम सा

Diya

#एक छोटा सा #टेडी दिल को #इतना भाया , जाने #दिल को क्यों इतना #करार आया , उसकी #छोटी-छोटी #अदाओं पर प्यार आया। #Happy Teddy day🐻🐻 diyakikal

read more
एक छोटा सा टेडी दिल को इतना भाया ,
जाने दिल को क्यों इतना करार आया ,
उसकी छोटी-छोटी अदाओं पर प्यार आया।
Happy Teddy day🐻🐻

©Diya #एक छोटा सा #टेडी दिल को #इतना भाया ,
जाने #दिल को क्यों इतना #करार आया ,
उसकी #छोटी-छोटी #अदाओं पर प्यार आया।
#Happy Teddy day🐻🐻
#diyakikal

Rameshkumar Mehra Mehra

# सफर लम्बा हो या छोटा,साथ चलने बाला सही होना चाहिए.....

read more
White सफर लम्बा हो या छोटा....! 
साथ चलने बाला सही होना चाहिए.. !!

©Rameshkumar Mehra Mehra # सफर लम्बा हो या छोटा,साथ चलने बाला सही होना चाहिए.....

theABHAYSINGH_BIPIN

#sad_shayari वफ़ा को ढूँढ़ना बेमानी सा लगता, दिल का ये ख्वाब पुराना सा लगता। खुद को संभालूं या शिकवे लिखूं, हर दर्द अब एक फसाना सा लगता।

read more
White वफ़ा को ढूँढ़ना बेमानी सा लगता,
दिल का ये ख्वाब पुराना सा लगता।
खुद को संभालूं या शिकवे लिखूं,
हर दर्द अब एक फसाना सा लगता।

इश्क़ सिर्फ कहानी सा लगता है,
ग़म अब निशानी सा लगता है।
कौन चाहता है ज़ख्मों को भरना,
दर्द-ए-दिल अब रूहानी सा लगता है।

आँखों में न कोई ख्वाब अब बाकी है,
दिल का हर कोना खाली सा लगता है।
जिनसे उम्मीदें थीं, वो पराये निकले यारो,
ज़िंदगी भी अब तूफानी सा लगता है।

हर राह में बस सन्नाटा सा है,
हर कदम पर धोखे का साया सा है।
जिनसे दिल लगाया, वही दूर निकले,
अब हर रिश्ता अफ़साना सा है।

इश्क़ अब सिरफिरा सा खेल लगता है,
हर कदम पर ये जाल सा बिछता है।
फिर भी दिल क्यों लौट जाता है वहीं,
जहाँ हर दर्द अब रूहानी सा लगता है।

©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_shayari 

वफ़ा को ढूँढ़ना बेमानी सा लगता,
दिल का ये ख्वाब पुराना सा लगता।
खुद को संभालूं या शिकवे लिखूं,
हर दर्द अब एक फसाना सा लगता।

RUPESH Kr SINHA

#एक खाली पन सा है मेरे जीवन में

read more

theABHAYSINGH_BIPIN

#villagelife अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी, यहाँ अब किसका इंतज़ार है। रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती, कहीं धूप है, तो कहीं छांव है।

read more
Village Life अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी,
यहाँ अब किसका इंतज़ार है।
रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती,
कहीं धूप है, तो कहीं छांव है।

चल पड़ा हूँ वापस पगडंडी पर,
बस्ती से दूर, एक छोटा सा गांव है।
जहाँ सुकून की मिट्टी से गंध उठती है,
और सपनों का आकाश साफ़ है।

ढूंढ रहा है हर कोई शहर में बसेरा,
पर वहाँ भी ज़िंदगी कहाँ आज़ाद है।
शोर में खो जाती है पहचान अपनी,
बस भीड़ में रह जाता एक फरियाद है।

लौट आओ अपनों के बीच, अभी वक्त है,
ज़िंदगी छोटी है, किसे सरोकार है।
रिश्तों की गरमाहट को महसूस कर लो,
फिर न कह सकेगा दिल, ये जो अंगार है।

शहर के शोर में सब कुछ खो जाता है,
पर दिल सुकून तो अपनों में ही पाता है।
थोड़ा ठहरो, जरा संभालो इन पलकों को,
क्योंकि यादें ही अंत में हमारा संसार हैंl

©theABHAYSINGH_BIPIN #villagelife 
अकेले बसर करनी है ये लंबी ज़िंदगी,
यहाँ अब किसका इंतज़ार है।
रिश्तों की गरमाहट बराबर नहीं होती,
कहीं धूप है, तो कहीं छांव है।

Anjali Singhal

"दिल जो है जला है आग सा...❤️🔥💔 पल गया इसमें प्रेम बैराग सा...✍️ #AnjaliSinghal shayari #status nojoto

read more

Bobby(Broken heart)

जिस की नुमाइश करने में कौन सा फैशन है

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile