Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मैं भी यही चाहती थी सो मैंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मैं भी यही चाहती थी सो मैंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं भी यही चाहती थी सो मैंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की.

Stories related to मैं भी यही चाहती थी सो मैंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की

tripathi

#sad_quotes मैं उसके लिए उसकी जरूरत नहीं उसके लिए जरूरी बनना चाहती थी

read more
White  मैं उसके लिए उसकी जरूरत नहीं
उसके लिए जरूरी बनना
 चाहती थी

©tripathi #sad_quotes  मैं उसके लिए उसकी जरूरत नहीं
उसके लिए जरूरी बनना चाहती थी

- Arun Aarya

#पहले तो नहीं थी

read more
क्या सिर्फ़ वही ज़िंदगी है
पहले तो नहीं थी ,

फिर मुझें क्यों ये बेचैनी है
पहले तो नहीं थी !

अब उसके किस्से सुन
रहा हूँ सबके साथ ,,

यही मेरी दास्ताँ-ए-दुःखभरी है
पहले तो नहीं थी..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #पहले तो नहीं थी

tripathi

#sad_quotes उसे मैने जाने तो दिया मगर सच कहूं तो मैं भी नही बची खुद में

read more
White उसे मैने जाने तो दिया
मगर सच कहूं तो मैं 
भी नही बची खुद में

©tripathi #sad_quotes उसे मैने जाने तो दिया
मगर सच कहूं तो मैं 
भी नही बची खुद में

Urmeela Raikwar (parihar)

#Thinking तुम नहीं तो, मैं नहीं

read more
White तुम गये ज़िंदगी से, 
दिल तो हैं 
बस धड़कन नहीं 
तुम नहीं तो मै नही.

written by 
Urmee ki Diary

©Urmeela Raikwar (parihar) #Thinking तुम नहीं तो, मैं नहीं

Knazimh

मैं खामोश नहीं।।

read more
White मैं खामोश नहीं 
बस चुप्पी साध रखी है ।
हैं जमाना साथ फिर, 
भी बंदूक तन रखी है 
वो आँसू बहते है,
दिखावे के ज़माने को।
हमने भी हर अदा को 
आज़माने के हुनर पला रखे है ।
नहीं करते गुफ़्तगू वो तो 
हम भी अपने रवैये पर है 
खमोश सही पर 
चुप्पी साध रखी है ।

©Knazimh मैं खामोश नहीं।।

Dhaneshdwivediwriter

#sad_qoute जिसे भी चाहो उसे पुरी शिद्दत से पाने की कोशिश करो यदि फिर भी प्राप्त न हो फिर उसका कोई मलाल न रखो।

read more
White जिसे भी चाहो उसे पुरी शिद्दत से पाने की कोशिश करो 
यदि फिर भी प्राप्त न हो, फिर उसका कोई मलाल न रखो।

























.
.......

©Dhaneshdwivediwriter #sad_qoute जिसे भी चाहो उसे पुरी शिद्दत से पाने की कोशिश करो 
यदि फिर भी प्राप्त न हो फिर उसका कोई मलाल न रखो।

Manas Subodh

अब जो है यही है मान लिया मैंने अपनी गलतियां अब तुम देखो तुम्हें क्या चाहिए मुझ जैसा? जो सपने देखता कोशिश करता

read more
White मै इस चीज मे यकीन नहीं करता 
की सपने हार जाने से सब कुछ खत्म हो जाता 
मै हर जगह हारा हूँ 
पर रुका नहीं हूँ 
खैर, ये सब मेरा मानना है 
तुम्हारा क्या मानना है 
जरूर बताना।

©Manas Subodh अब जो है 
यही है 
मान लिया मैंने अपनी गलतियां 
अब तुम देखो 
तुम्हें क्या चाहिए 
मुझ जैसा? 
जो सपने देखता 
कोशिश करता

tripathi

#camping के मैंने उसे बहुत करीब से जाना है और ये जाना है की वो मेरा नही था

read more
Unsplash के मैंने उसे बहुत करीब से जाना है 
और ये जाना है की वो मेरा नही था

©Rishu singh #camping के मैंने उसे बहुत करीब से जाना है 
और ये जाना है की वो मेरा नही था

# ज्यादा जानने समझने की कोशिश में"

read more
White ज्यादा जानने समझने की कोशिश में"

सोच समझ के ज़िन्दगी में 
कभी किसी से प्यार नहीं होता।

ज्यादा जानने समझने की 
कोशिश में, कभी इकरार नहीं होता।

चलते चलते विपरीत दिशा 
में ,राहों के मोड़ बदल जाते हैं, 
रह जाता है मलाल दिल में 
साथ चलने का, सौभाग्य नहीं होता।

 Anuj Kumar heyay kshatriy

© # ज्यादा जानने समझने की कोशिश में"

Kiran Chaudhary

मैं बस एक ज़िन्दगी चाहती हूं..

read more
मैं कोई एक बहुत अच्छी ज़िन्दगी नहीं चाहती,
मैं बस एक ज़िन्दगी चाहती हूँ,
शांति वाली।।

©Kiran Chaudhary मैं बस एक ज़िन्दगी चाहती हूं..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile