Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जराशी सावली है वो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जराशी सावली है वो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जराशी सावली है वो.

Stories related to जराशी सावली है वो

seema patidar

शायद वो खुद में सिमट गई है ....✍️

read more
वो नही करती ......
अब पहले सी नादानियां
लगता है अब संवर गई है
पर शायद वो खुद में सिमट गई है .......✍️

©seema patidar शायद वो खुद में सिमट गई है ....✍️

Gaurav pawar

#Thinking जिन्दगी एक रात है। जिसमे न जाने कितने ख्वाब है, जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है...!

read more
White जिन्दगी एक रात है। जिसमे न जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है...!

©Gaurav pawar #Thinking जिन्दगी एक रात है। जिसमे न जाने कितने ख्वाब है, जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है...!

tripathi

#Tulips वो कहता है तुम मेरी हो मगर ये क्यू नही कहता की वो मेरा है💔💔

read more
White वो कहता है तुम मेरी हो
मगर ये क्यू नही कहता की 
वो मेरा है💔💔

©tripathi #Tulips वो कहता है तुम मेरी हो
मगर ये क्यू नही कहता की 
वो मेरा है💔💔

tripathi

#sad_quotes मेरा एक वहेम है की वो सिर्फ मेरा है 😒😒

read more
White मेरा एक वहेम है 
की वो सिर्फ मेरा है
😒😒

©tripathi #sad_quotes मेरा एक वहेम है 
की वो सिर्फ मेरा है
😒😒

seema patidar

कभी वो दिल खोलकर बताती है

read more
कभी वो दिल खोलकर बताती है
कभी वो कुछ नही कहकर चुप हो जाती है
बड़ी मुश्किल से किसी को अपना बनाती है
और बनाले तो कभी नहीं भुलाती है
अपनी भावनाओं को अपने सम्मान से उपर रखती है
क्या करे,मजबूर है,इसलिए दर्द का स्वाद चखती है
आप महसूस नहीं करते.....
वो हर छोटी छोटी बात में प्यार जताती है
और आप कहते है....
वो आपको समझ नही आती है ......✍️

©seema patidar कभी वो दिल खोलकर बताती है

कपिल

#हाँ...... वो गैरो के हो चले है ......

read more
White कारवां ऐ इश्क अब वीरां हो चला है 
नजराने मोहब्बत के नीलाम होने लगे है
कभी छुपाए थे जहाँ से सारे जो मोहब्बत के किस्से
चर्चे उनके महफिलों में अब आम होने लगे है ,
हाँ......वो गैरो के हो चले है ,सुना है मैने
अब चेहरे पर नही दिल में गम रखता हूं
अपना कह के लूटा है अपनो ने मुझे 
अपनो से ही गुफ्तगू अब कम रखता हूं
हाँ.....एक जमाना था तेरा भी
हाँ....एक दौर था मेरा भी 
मेरे प्यार के घुंघरू तेरे पैरो के हो चले ,,,,,,,ये सपना बुना है मैने
हाँ........वो गैरो के हो चले है ......सुना है मैने

©कपिल #हाँ...... वो गैरो के हो चले है ......

Sachin Malviya

वो आँखो से वार करते है।

read more
White खंजर तो यूँ ही बदनाम है,
वो आँखों से वार करते है।
ग़र ख़ौफ़ न होता खुदा का,
वो कत्लेआम सरे बाजार करते।

©Sachin Malviya वो आँखो से वार करते है।

BANDHETIYA OFFICIAL

#GreenLeaves #😘वो है!

read more
green-leaves उसके होने पे यकीं हो,
नहीं होना कहे कहीं हो,
लेकिन आगे नहीं हो,
सच कड़वा वो वहीं हो,
क्यूं यादों में, तसव्वुर में, खयालों में ?
एक घेरा हो,मन मेरा सवालों में।
ऐसे अपने से बेहतर बेगाने,
अपनेपन के न उतरे जो पैमाने,
और फिर मैं न वहीं कोई मैखाने,
पूरे हैं अखरते ये अफसाने,
पूरे हां,अखरते ये अफसाने।

©BANDHETIYA OFFICIAL #GreenLeaves #😘वो है!

Anamika Raj

Situation इंसान को वो बना देती है, जो वो कभी बनना नहीं चाहता!

read more
Unsplash Situation इंसान को वो बना देती है, 
जो वो कभी बनना नहीं चाहता!

©Anamika Raj Situation इंसान को वो बना देती है, जो वो कभी बनना नहीं चाहता!

RAMLALIT NIRALA

प्यार वो समूंदर है पार बहोत कम लोग कर पाते है

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile