Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तडीपार कलम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तडीपार कलम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तडीपार कलम.

लेखक 01Chauhan1

मेरी कलम

read more
पहली मोहब्बत की वो बातें.....

हम तुम जब मिले थे पहली बार 
याद है हमें वो है एक पुरानी बात 
छुप-छुपकर तुम्हें देखना वो हसीन ख्वाब 
वो पास हो कर भी दुर थे 
कितनी हसीन भी वो पहली मुलाक़ात 
कहने से हम भी थोड़े थे हिचकिचाते 
उसे खोने से हम भी तो डर जाते 
दिल को हमने अब तक है संभले 

पहली मोहब्बत की वो बातें.....

नजरें मिलते-जुलते थे हम दोनों के 
आस-पास बैठ जाते हम भी कभी जाके 
दोनों का मिलने-जुलने का ही वक्त होता था 
हमें देख कर वो पलकें झुकाए करते थे 
कई सालों तक हम दोनों साथ-साथ रहें 
उस के नाम हमने हरके पन्ने पर लिखें 
उस के लिखें नाम आज भी मौजूद है 
वो पेड़ अब तक कटे नहीं है 

पहली मोहब्बत की वो बातें....

मैंने उसे फिर से खोजना चाहा 
पा लूं एक बार उस की झलक इतना चाहा 
सब जगह तलाश की उस की मौजूदगी 
फिर एक दिन मिली उस की सहेली 
हमें वो शायद पहचान नहीं पाई 
उस के भाई के साथ हमने कभी वक्त बिताई
नाम ही केवल याद है जो फिर मिलेंगे नहीं 

पहली मोहब्बत की वो बातें......

©लेखक       01Chauhan1 मेरी कलम

Kiran Chaudhary

कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।।

read more
ये एक आखिरी खत होगा
तो मैं तुम्हारे नाम लिख रही हूं,
कहना तो बहुत कुछ है मगर 
कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।

©Kiran Chaudhary कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।।

अनिल कसेर "उजाला"

#Book कलम

read more

Ghumnam Gautam

कभी ये नाव जैसी हैं, कभी पतवार जैसी हैं
किनारा हैं कभी ये और कभी मझधार जैसी हैं
इन्हें बस खेलने का तुम कोई सामान मत समझो
कलम-सी लड़कियाँ ये सब खुली तलवार जैसी हैं

©Ghumnam Gautam #लड़कियाँ 
#कलम 
#तलवार 
#ghumnamgautam

Writer Mamta Ambedkar

#hindi_diwas ए कलम तू भी कमाल करती हैं

read more
White ए कलम तू भी कमाल है

ए कलम, तू भी क्या कमाल है,
तेरे बिना सब कुछ सवाल है।

तूने रच दी हैं कितनी कहानियाँ,
गहरी भावनाओं की अनंत निशानियाँ।

कभी तूने आँसू बहाए,
तो कभी खुशियों के गीत गुनगुनाए।

हर दर्द को तूने सहलाया,
हर खुशी को पन्नों पर उतारा।

तूने इंक में इतिहास बनाया,
सच को झूठ से अलग दिखाया।

राजा हो या रंक, तेरा सहारा,
हर दिल की बात को तूने सँवारा।

तूने क्रांति की मशाल जलाई,
सोए हुए शोषितों को राह दिखाई।

कभी प्रेम-पत्र, तो कभी वादे,
तेरे बिना अधूरी हैं बातें सारी।

ए कलम, तेरी ताकत को बार बार सलाम,
तू है लेखकों की कल्पनाओं की  गुलाम।

तेरे संग हम पाते हैं पहचान,
हर कविताकारो का तू है सम्मान।

तूने सपनों को पंख दिए,
भावनाओं को अनमोल रंग दिए।

ए कलम, तू सच्ची दोस्त कहलाती है,
हर व्यक्ति को अनमोल पहचान देती है।

राइटर ममता आंबेडकर मोटिवेशनल कवित्री 🖊️

©Writer Mamta Ambedkar #hindi_diwas ए कलम तू भी कमाल करती हैं

aditi the writer

#कलम का जादू m raj. g Kumar Shaurya आगाज़ @it's_ficklymoonlight

read more
White कलम का जादू ही जीना सिखाता है
और जिंदा होने का एहसास कराता है
मेरे जहन को अल्फ़ाज़ कागज पर उतारने से ही सुकून आता है
सब कहते है सनकी है
सच बताऊं कलम से एक गहरा नाता है
अदिति जैन

©aditi the writer #कलम का जादू m raj. g  Kumar Shaurya  आगाज़  @it's_ficklymoonlight

puja udeshi

#pujaudeshi Neel PURAN SING‌H CHILWAL Miss Shalini अपनी कलम से Ruhi

read more

Ghumnam Gautam

White कलम प्यारी है मुझको, आपको शमशीर प्यारी है
कि जिसकी जैसी है उसको वही जागीर प्यारी है

मिली 'ऊले' पे इतनी वाह, मैं "सानी" न कह पाया
वो ऊला था फ़कत इतना कि ये तस्वीर प्यारी है

©Ghumnam Gautam #good_night #कलम 
#शमशीर 
#ghumnamgautam
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile