Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेरे पापा कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेरे पापा कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरे पापा कविता.

आधुनिक कवयित्री

मेरे पापा Ashutosh Mishra Rakesh Srivastava V.k.Viraz

read more
क्या लिखूं पापा पर,
हर घर में उजाला हैं पापा।
हर रिश्ते को बांधकर रखते,
ऐसे मोतियों की माला है पापा।
करते हैं सबकी हर ख्वाइशे पूरी,
ख़ुद की मनत्ते चाहे रह जाए अधूरी।
सारी जिमेदारियो का बोझ उठाते हैं,
अपना दर्द न किसी को बताते हैं।
सहनशील ओर धेर्यवान हैं पापा,
मेरे हर अरमान हैं पापा।
पापा हैं तो बचपना है, 
बिन पापा के न कोई अपना हैं।
पापा हर सघर्षो से लड़ना सिखाते,
सही ओर गलत में भेद बताते।
जन्म जरूर देती हैं मां,
पर चलना पापा ने सिखाया।
खवाइशे पूरी करने के लिए,
ख़ुद को झोंक देते हैं,
अपने घर की राजकुमारी पराए घर को सौंप देते है।
ये तो सिर्फ़ पापा का ही जिगर हैं,
पापा के रहते हम निडर है।
मेरे हर ख़्वाब है पापा,
मेरी जिंदगी की किताब है पापा।

©आधुनिक कवयित्री मेरे पापा Ashutosh Mishra  Rakesh Srivastava  V.k.Viraz

Writer Mamta Ambedkar

#sad_quotes हिंदी कविता कविता कोश कविताएं कविता प्रेम कविता

read more
White 

मन का जख्म

बदन पर जो लगे,
वो जख्म भर जाते हैं,
वक़्त की मरहम से,
दर्द भी मिट जाते हैं।

पर जो गहरे घाव,
मन के भीतर लगते हैं,
वो हर धड़कन के संग,
फिर से जी उठते हैं।

न कोई मलहम,
न कोई दवा कारगर,
इन घावों को बस,
सहेजना ही है बेहतर।

ये घाव सिखाते हैं,
जीवन का एक पाठ,
हर दर्द के पीछे छुपा,
कोई अटल सत्य का साथ।

तो मन के जख्मों को,
बस प्यार से थाम लो,
दर्द की इस धारा में,
खुद को पहचान लो।

क्योंकि मन का घाव ही,
तुम्हें मजबूत बनाएगा,
और जीवन के हर मोड़ पर,
नया सूरज दिखाएगा।

©Writer Mamta Ambedkar #sad_quotes  हिंदी कविता कविता कोश कविताएं कविता प्रेम कविता

Writer Mamta Ambedkar

#love_shayari प्रेम कविता हिंदी कविता कविता कविताएं कविता कोश

read more
White हम सफ़र 

हज़ार फासले होने के बावजूद
  बडा सुकून हमें तेरा  ख्याल देता है
 
हज़ार फासले होने के बावजूद
हज़ार फासले होने के बावजूद,
तेरा ख्याल दिल को उजाल देता है।
दूर रहकर भी जो पास लगे,
ऐसा एहसास तेरा कमाल देता है।

तेरी यादें बसी हैं सांसों में,
हर धड़कन तुझसे सवाल करता है।
क्यों दूरी का शिकवा करें,
जब तेरा ख्याल ही जवाब देता है।

बिछड़ने का ग़म होता है पर,
तेरे ख्याल से हर दर्द टल जाता है।
जैसे दूर चाँद को देखकर भी,
मन को उसका नूर बहाल देता है।

इस दिल का क्या हाल कहें,
जो हर घड़ी तुझे पुकार देता है।

©Writer Mamta Ambedkar #love_shayari  प्रेम कविता हिंदी कविता कविता कविताएं कविता कोश

Shivkumar barman

पिताकीछाँवमें पापा_का_प्यार पापा बेजुबानशायर143 बेजुबानशायर कविता प्रेम Rakesh Srivastava Kshitija बेजुबान शायर shivkum

read more
White पिता और पुत्र

©Shivkumar barman #पिताकीछाँवमें #पापा_का_प्यार #पापा 
#बेजुबानशायर143 #बेजुबानशायर #कविता 
#प्रेम #Nojoto 
 Rakesh Srivastava  Kshitija  बेजुबान शायर shivkum

कवि प्रभात

हिंदी कविता कविता कोश कविता

read more
मग देखेंगे नैन द्वय, तव तब  तक  प्रियतम |
जब तक काल के ग्रास न, बन जायेंगे हम ||

©कवि प्रभात  हिंदी कविता कविता कोश कविता

meri_lekhni_12

मेरे जीते जी रो लेता..........#कविता Poetry #gajal

read more
White मेरे जीते जी रो लेता ,तो मैं मरता भला ही क्यों,
लौटकर आने की चाहत है पर मैं आ नही सकता।

क्यों गमगीन रहते हो , रहो न पहले जैसे तुम,
तुम्हारे चेहरे पर  मातम सा अब अच्छा नहीं लगता।

तसब्बुर में तेरे शामो शहर मैने दिन गुजारे थे,
तुझे क्या होगया जो मेरे बिन अब रह नही सकता।

तेरी राहों को तकती थी निगाहे मेरी हर सूं तब
कि क्यों बैठा है चौराहे पे, मुझे जब पा नही सकता।।

पूनम सिंह भदौरिया
दिल्ली

©ek_tukda_zindgi _12 मेरे जीते जी रो लेता..........#कविता #Poetry #gajal

Tiranjana

मेरी कविता ✍️ मेरे अल्फाज ❤️

read more
White मैं आजीवन इंतजार कर जाऊं 
किसी और को स्वीकार कर सकूं ऐसा साहस मुझ में नहीं

©Tiranjana मेरी कविता ✍️ मेरे अल्फाज ❤️

Anurag Nishad

बारिश पर कविता हिंदी कविता कविता कोश प्रेम कविता कविता

read more

Anita Mishra

#Diwali हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कोश कविता

read more
बाबूजी ले लो एक दीया 
मेरे घर का दीया भी जग जाएगा 
मनाओगे पटाखों से दिवाली तुम 
मेरे घर का चूल्हा भी जल जाएगा
 ऊंचे भवनों की शान बड़ी 
वहाँ विदेश का माल ही बिकता है 
ले लो -ले लो यह देसी तुम 
इसमें तो प्यार भी दिखता है  
खरीद लोगे गर तुम हमसे कुछ
संग दुआएं भी तो पाओगे
  आप के कारण हम बच्चे भी 
दिवाली का जशन मनाएंगे

©Anita Mishra #Diwali  हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कोश कविता

सारिका

#sad_quotes मराठी कविता प्रेम कविता कविता मराठी कविता Hinduism

read more
White मणी ठाव नव्हता रोज उमगलेल्या दिवसला मी नव्याने बहरते 
का कुणास ठाऊक आज मी मलाच नवीन भासते
इवले इवले हात आता मोठे झाले
डोक्यावर कर्तव्याचे ओझे आले
जगरित समजायला आता समज आली होती
आपली आपली वाटणारी माणसं परकी भासत होती 
ओरडून सांगावे किती काही सहन केलंय
मन घुसमटून एकटच निपचित पडले
सगळ जग गर्दी करून होते
पण माझ्यासाठी कोणीच नव्हते

©स्वानंदी #sad_quotes  मराठी कविता प्रेम कविता कविता मराठी कविता Hinduism
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile