Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आछी का वृक्ष Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आछी का वृक्ष from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आछी का वृक्ष.

    LatestPopularVideo

Kamlesh Kandpal

#वृक्ष का संघर्ष #कविता

read more
वृक्ष की शाखाएं,  पत्ते 
झूमतते -लहराते हैं मदमस्त
 जब जब हवा चलती है.
 ऐसा लगता है मानो बजा सितार, 
 उर तक पहुंच जाती है जिसकी झंकार.
 लताओं पर बैठे  पंछी कर कलरव, 
 साधते संतुलन पंजों, पंखों पर.
 मानो जैसे कर रहे हो नृत्य, 
 प्रकृति में दीखते हैं कई अनोखे कृत्य.
 हवा जब-जब होती प्रचंड
 कर देती सब खंड खंड
 फिर गिरा निर्मूल पत्ते  लताएं
 वृक्ष धरा तक झुक जाएं.
 यह सीख भी है सत्य चिरंतन, 
 ताकि दुनिया इस पर करें  मनन. #वृक्ष का संघर्ष

Neha Mohan

#वट वृक्ष मेरे प्रेम का # #कविता #nojotovideo

read more

Sushma

नेहा झा मणि

रिश्तों का वट वृक्ष #Fondness

read more

Surya Kant

जीवन का आधार वृक्ष हैं.......

read more
किसी रोज़ छॉंव की तलाश में जीवन का आधार वृक्ष है,
धरती का श्रृंगार वृक्ष है ।
प्राणवायु दे रहे सभी को,
ऐसे परम उदार वृक्ष हैं ।
ईश्वर के अनुदान वृक्ष हैं,
फल-फूलों की खान वृक्ष हैं।
मूल्यवान औषधियां देते,
ऐसे दिव्य महान वृक्ष हैं।
देते शीतल छांव वृक्ष हैं,
रोके थकते पांव वृक्ष हैं।
लाखों जीव बसेरा करते,
जैसे सुंदर गांव वृक्ष है ।
जन-जीवन के साथ वृक्ष है,
खुशियों की बारात वृक्ष है,
योगदान से इस धरती पर,
ले आते वरदान वृक्ष हैं ।
जीव-जगत की भूख मिटाते,
ये सुंदर फलदार वृक्ष है।
जीवन का आधार वृक्ष है,
धरती का श्रृंगार वृक्ष है।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 जीवन का आधार वृक्ष हैं.......

UnknownPoetMe

वृक्ष का होना जरूरी है। #बापू #Papa #विचार

read more

Archana Patel

वृक्ष

read more
कम -से -कम,
एक वृक्ष लगाएँ।
वातावरण में ,
हरियाली लाएँ।
अधिकतम जीवन जीने का,
नुक्सा अपनाएँ।

©Archana Patel वृक्ष

Dilipkashyap

मुझे ये समझ में नहीं आता कि जिस वृक्ष की हमें पूजा करनी चाहिए उस वृक्ष को लोग आसानी से काट कैसे लेते हैं #वृक्ष

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

जिस भाँति वृक्ष ये कभी नहीं भूलता कि वो भी कभी अंकुरित 
बीज था।
उसी भाँति मानव को सफ़लता प्राप्ति के पश्चात् भी,
 ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि पहले वो क्या था और किस मार्ग से चलकर यहाँ तक आया है। #वृक्ष

Harmendra sartaaj

वृक्ष #nojotophoto

read more
 वृक्ष
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile