Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कृष्ण गोपाल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कृष्ण गोपाल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कृष्ण गोपाल.

    PopularLatestVideo

Krishan Gopal Solanki

कृष्ण गोपाल सोलंकी

read more
ये जवानी का दौर है, इश्क़ भी शबाब पर,
दिल,दिमाग तेरे पहलू में,नज़रें किताब पर

कृष्ण गोपाल सोलंकी

 #NojotoQuote कृष्ण गोपाल सोलंकी

KG V

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #LifeCalculator #विचार

read more
अधिकांश दलों के अधिकांश नेता जनता को गुमराह और देश को तबाह कर रहे हैं , और हम हैं कि उन्हीं में से किसी की सिर्फ आलोचना और किसी की वाह-वाह कर रहे हैं ...दोषी कौन ? क्या सिर्फ ये नेता ?
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#LifeCalculator

KG V

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी Thoughts #शायरी

read more
मुझ  पे  वो  कैसा  सितम  ढाने लगे हैं,
 बेतकल्लुफ़  होके  बतियाने  लगे  हैं।

छत पे कपड़ों को सुखाने के बहाने,
 गेसुओं  को  धूप  दिखलाने लगे हैं।

राम जाने मेरी हर इक बात पर क्यों,
 खुद ही हंसकर खुद ही शरमाने लगे हैं।

उनकी सखियों में बड़ा चर्चा उड़ा है, 
वो बड़े गुमसुम  नजर आने लगे हैं।

सोचता  हूं  हौसला  करके  बता  दूं,
 आग जो तन मन में सुलगाने लगे हैं।
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#Thoughts

KG V

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #drowning #कविता

read more
ज़िंदगी एक भ्रम हो गई
आस जीने की कम हो गई
दोस्तों  के  सितम देखकर
मौत की आंख नम हो गई
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#drowning

KG V

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #drowning #कविता

read more
ज़िंदगी एक भरम हो गई
आस जीने की कम हो गई
दोस्तों  के  सितम देखकर
मौत की आंख नम हो गई
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#drowning

KG V

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #smoke #कविता

read more
आसानी से तो  मायके  वो जाती नहीं है 
जाती भी है तो ज्यादा दिन लगाती नहीं है
 भाता है उसे क्योंकि मेरे हाथ का खाना
कपड़े भी किसी और से धुलवाती नहीं है।
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#smoke

KG V

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #Book #शायरी

read more
जिस दिन मिलेगा दोस्त मुखौटा उतार कर, 
दे दूंगा तुझपे जान भी, तब तक उधार कर।
मिलती है रोज़ ज़िंदगी सड़कों पे इस तरह,
आई हो जैसे मौत ही जुल्फें संवार कर।
भाने लगी है स्वच्छता चोरों को इस कदर,
जाते हैं घर से आजकल सब कुछ बुहार कर।
शहरों के मकड़जाल में उलझे हैं इस तरह, 
हो लेते हैं खुश गांव से गाड़ी गुजार कर। 
फ़ुरसत किसे है अपनों से मिलने की अब यहां, 
जि़दा हैं फेसबुक का तमाशा निहार कर।

कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#Book

KG V

#कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #Lights #कविता

read more
दो सालों ने कर दिया जग का बेड़ा गर्क,
नये साल में भी कहो दिखता है कुछ फर्क ?
दिखता है कुछ फर्क ? अभी दे रहे बधाई,
यह बनावटी खुशी रहेगी कब तक भाई ?
शुरू कर दिया ओमीक्रॉन ने नयन भिगोना,
नया  साल तो मना रहा है नया कोरोना।
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V #कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#Lights

KG V

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #beinghuman #शायरी

read more
आरजू का दम घुटा,सपने कुआंरे रह गये। 
पर हमारे पास कुछ ग़म तो तुम्हारे रह गये। 
कोई अपना अब नज़र से दूर है तो क्या हुआ, 
नम हुई पलकों में उसके सब नज़ारे रह गये। 
याद का तूफान यूं सब कुछ बहाकर ले गया, 
साहिले-दिल पर मगर कुछ अश्क़ खारे रह गये। 
लब लबालब थे हंसी से पर किसी को याद कर, 
मुस्कुराते-मुस्कुराते गम के मारे रह गये।
बागबां ने फूल बोये थे बड़ी उम्मीद से,
 रख गई कांटे खिजां, अरमान सारे रह गये। 
करके यह ऐलान 'कल से चांद की हड़ताल है, 
हो गया आकाश चुप,सहमे सितारे रह गये।

-कृष्ण गोपाल विद्यार्थी, बहादुरगढ़

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#beinghuman

KG V

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी Love #कविता

read more
हम जीवित हैं अपने स्वाभिमान के लिए
 भारत मां की आन बान और शान के लिए
हमको प्राणों से प्यारा है देश  हमारा
 मरना भी मंजूर है हिन्दुस्तान के लिए

कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile