Find the Latest Status about kavita on beti from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.
Vishwas Pradhan
दिन खत्म, रात गई, चौ-बीस बसंत बीत गए। शुष्क चाल चल रही,ये जिंदगी है राह में। १ मन की गति मध्यम,ख्यालों में शोर लिए, सपने पलायन कर रहें,हैं भोर के उस चाह में। २ आंखों के कोने से,नींद ने आवाज दी, पलकों को रोकूं,कहो कहीं पड़ाव है ? ३ चार कदम कहते-कहते मीलों दूर चल दिए, उम्र भर यही सितम या नियत में ठहराव है । ४ क्या कहूं कि ख्वाबों को पर अभी लगे नहीं, कालजयी रातों के जुगनू भी जगे नहीं। ५ किस्मत की काली बेल ऐसे लिपटी सपनों से , सींच रहा सिप सिप, फल अभी लगे नहीं।। ६ पांव है समर में पर,समय के भंवर में हूं मै, कुछ आंखे भीतर से कहकहा लगा रही। ७ खिड़कियों से झांकती है दुनिया की चकाचौंध, प्रेम,प्रीत,अर्थ सारे लोभ ये जगा रहीं।। ८ सवाल कभी फैसलों पे, कभी खुद के हाल पे नियति से नाराज़ होके हार से हताश मै। ९ बंद पड़े रास्तों पे घेरे खड़े अंधेरे तो, कदम मुड़े पीछे चला घर मैं कुछ तलाश में। १० चौखट पे पड़े पांव आंखे दो हंसती दिखी, चेहरे की झुर्रियों पे आस की एक चमक लिए। ११ कुर्ते की सिलवटें उस हाल की गवाह पर, सवाल न शिकन खड़े, अधरो पे वही दमक लिए।। १२ मन का विज्ञान बिना ज्ञान लिए जान लेती, कह रही ये शिकन कैसा तू अभी भी शान है। १३ कंधे जो झुक रहे समय के दाब झेल के, कह रहे गया ही क्या अभी जितना जहान है।।१४ वो आंखे जो जीत की उम्मीद लिए बैठी हैं, तो कहो मन एक जोर क्यूं न फिर लगाऊं मैं |१५ वो पांव अभी भी चले रहें है हौसलों के हाथ भरे, अभी हूं खाली हाथ पर क्यूं खाली हाथ जाऊं मैं।१६ सृष्टि की रचना न ही नियति पे संदेह हमें, है पता कि फैसले पे उसका अधिकार है।१७ फिर कर्म से क्यूं हाथ पीछे, क्यूं थके समय से पहले। हार-जीत हिस्से में, सब हमे स्वीकार है ।।।१८ ©Vishwas Pradhan #kavita #Hindi #motivate #Jindagi hindi poetry on life hindi poetry
madhav@kridhav
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset जब तक बेटी हो, खुल कर जी लो, क्योंकि बहु बनने के बाद बेटी होना तुम्हें बहुत याद आयेगा... ©madhav@kridhav #SunSet#beti#bahu
SHIVRADHE007
tu haa to kr tere liye kitaab likh dunga - shiv ©SHIVRADHE007 #Love #poem #kavita
Aayushi Patel
White "हे भगवान, क्या कह रहे हो?" हे भगवान, ये क्या कह रहे हो तुम? धरती पर जाने का क्या सच है इस सोच में तुम्हारा छल? मुझे एक कन्या बना कर भेज दिया तुमने, पर क्या सही है यह सज़ा? क्या इससे मैं कुछ समझ सकूँगी? जमीन पर पाँव रखने का डर क्यों है? क्या मेरा अस्तित्व, वहाँ कुछ खो जाएगा? क्या ज़िंदा रह पाऊँगी, संघर्षों का सामना कर? क्या प्रेम और शांति ही वहां मेरा साथी होगा? तेरा आदेश अधूरा सा लगता है, यह सौगात क्या सच में एक सपना है? वो दुनिया कैसी होगी, वहाँ मैं कौन होऊँगी? तू ही बता, मुझे कैसे सिखाऊँगी खुद को फिर? मेरे पंखों में ख़ुद को छिपाने का मन क्यों है? क्या मुझे आसमान से उतार कर, धरती पर भेज कर तू ज़रा महसूस करेगा? हे प्रभु, क्या मेरे होने से यह जगह बेहतर होगी? मैं तो बस समझना चाहती हूँ, तू मुझे भेज क्यों रहा है इस राह पर। — तेरी शक्ति, तेरा सत्य, मेरी जिजीविषा है, अब खुद को ढ़ूंढकर जीवित रहना, teri ही दुआ है। ©Aayushi Patel #sad_quotes #better #beti
Deepika Pal
maa baap. ke jivan me ye bhi aata hai jigar ka tukda ek din dur ho jata hai ©Deepika Pal meri pyari beti लाइफ कोट्स
meri pyari beti लाइफ कोट्स
read moreUrvashi Kapoor
zfzfbgbsttbtbjyfyhtshdhhtsttbstthststhstshtshtsthts ©Urvashi Kapoor #Kavita
priyanka pilibanga
White मिट्टी से बनी हूं। मिट्टी में मिल जाऊंगी।। चाहती तो बहुत कुछ हूं। पर चाह कर भी नहीं कर पाऊंगी।। मैं धूल हूं। हवा में बिखर जाऊंगी।। एक दिन सबको छोड़ कर जाऊंगी। फिर लौट कर वापस ना लाऊंगी।। तब देखना, मैं जैसी भी हूं। उसे दिन सबको याद आऊंगी।। मैं हंसती हुई आई थी। रुलाकर चली जाऊंगी।। मैं सच कह रही हूं। एक दिन दुनिया छोड़कर जाऊंगी।।😌 ©Priyanka Poetry #sad_quotes Kavita
#sad_quotes Kavita
read more