Find the Latest Status about रामायण बाली सुग्रीव लड़ाई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रामायण बाली सुग्रीव लड़ाई.
Asheesh Mishra
White सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी जाती है मन से.... जिसमें बिना लड़े बिना रक्त बहाए पूरा इंसान खत्म हो जाता है... . ©Asheesh Mishra #सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी जाती है अपने मन से ll #मन #alone #Kismat #Life #Family #Dosti #gunah #alone
Asheesh Mishra
हरि ब्यापक सर्बत्र समाना। प्रेम तें प्रगट होहिं मैं जाना॥ देस काल दिसि बिदिसिहु माहीं। कहहु सो कहाँ जहाँ प्रभु नाहीं॥ भावार्थ- "मैं तो यह जानता हूँ कि भगवान सब जगह समान रूप से व्यापक हैं, प्रेम से वे प्रकट हो जाते हैं, देश, काल, दिशा, विदिशा में बताओ, ऐसी जगह कहाँ है, जहाँ प्रभु न हों।" . ©Asheesh Mishra #राम #रामचरितमानस #रामायण
पंडित रामायण भजन
Unsplash पंडित रामायण भजन ©पंडित रामायण भजन #snow पंडित रामायण भजन
#snow पंडित रामायण भजन
read mores गोल्डी
सारे मेकअप शृंगार झूमके बाली एक तरफ, हाय उसके आँखों पर चश्मे एक तरफ...❤️🌻 ©s गोल्डी सारे मेकअप शृंगार झूमके बाली एक तरफ, हाय उसके आँखों पर चश्मे एक तरफ...❤️🌻 shayari status
सारे मेकअप शृंगार झूमके बाली एक तरफ, हाय उसके आँखों पर चश्मे एक तरफ...❤️🌻 shayari status
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
हम दोनों हमेशा पागलों की तरह लड़ते है कभी छोटी बातों पर तो कभी बिना वजह, फिर भी, हमारे बीच एक ऐसा गहरा जुड़ाव है कि एक-दूसरे से दूर रहना नामुमकिन है, झगड़े के बाद भी हम एक-दूसरे की परवाह करते है, मानो हमारी लड़ाई सिर्फ दिखावा हो, चाहे जितनी भी मुश्किलें आएँ, हमारे बीच की इस अटूट समझ और प्यार हमें हमेशा एक साथ बनाए रखता है, जैसे हम एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।... ©Matangi Upadhyay( चिंका ) प्यार में झगड़े लड़ाई का होना अच्छा है🥰 #matangiupadhyay #Nojoto #Love #thought
प्यार में झगड़े लड़ाई का होना अच्छा है🥰 #matangiupadhyay Love #thought
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White वर्षों से आग जलती रही, बुझाई नहीं सेज प्यार की हमारी भी सजाई नहीं वक्त ने किस हद तक हाशिए पर रखा हमें, लिखे हजार ख़त, उस तक पहुँचाई नहीं अफवाहों के किस्से फैलते अखबारों में, सच्ची कहानी मेरी, कभी सुनाई नहीं छुपाकर रखा मुझसे मेरे ही राज़ सारे, किसी से भी मेरी कभी लड़ाई नहीं कितना यकीन था, सब मेरे थे यहाँ, मेरी आँखों से वो पर्दा हटाई नहीं उसने भी ढूँढ लिया अकेलेपन की दवा, किए हजारों वादे, पर कोई निभाई नहीं किससे शिकायत करूँ, सभी अपने ही थे, खंजर से भरे हाथ, जो कभी दिखाई नहीं कैसे लिखूँ अपने ही मारे जाने की कहानी, ये राज़, जो खुद से भी बताई नहीं फैसला कहाँ हुआ, मेरी अर्ज़ियों का, झूठ से मेरी कभी रिहाई हुई नहीं हाशिए पर आकर भी यकीन है मुझे, अभय, दुनिया से अभी सच्चाई गई नहीं ©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_quotes वर्षों से आग जलती रही, बुझाई नहीं सेज प्यार की हमारी भी सजाई नहीं वक्त ने किस हद तक हाशिए पर रखा हमें, लिखे हजार ख़त, उस तक पहु
#sad_quotes वर्षों से आग जलती रही, बुझाई नहीं सेज प्यार की हमारी भी सजाई नहीं वक्त ने किस हद तक हाशिए पर रखा हमें, लिखे हजार ख़त, उस तक पहु
read moreदोस्ती की दुनिया का king
भगवान श्रीराम के बारे में 10 महत्वपूर्ण बातें: 1. अवतार: भगवान राम को भगवान विष्णु का सातवाँ अवतार माना जाता है। उन्होंने अधर्म का नाश करने
read moreBROKENBOY
सारी दुनिया से लड़ सकता हूं , बस एक तुझसे ना लड़ पाऊंगा, तेरे साथ की गई लड़ाई में , जीतने से अच्छा मैं हार जाऊंगा, डर लगता है तुझे खोने से, तेरे दूर होने से, मेरे लबों पर बैठी कविता तू है, तुम ही मेरे जख्मों की दवा भी , तेरे ही दिल के कोने में मिले मुझे बंदगी , भले देता रह सजा ही, जिस ख्याल से यह कलम चले वो किस्सा तूं ही है, जिसके बिना मेरी कहानी और मैं अधूरा हूं, वो हिस्सा तू ही है, दूरियों की मजबूरियों के नीचे हम दोनों की चीखें दबी है, तुझे खोने से बेहतर है हांरूगा हर जंग में, यह कहकर मैं गलत और तू सही है, ©BROKENBOY #UskeHaath सारी दुनिया से लड़ सकता हूं , बस एक तुझसे ना लड़ पाऊंगा, तेरे साथ की गई लड़ाई में , जीतने से अच्छा मैं हार जाऊंगा, डर लगता है त
#UskeHaath सारी दुनिया से लड़ सकता हूं , बस एक तुझसे ना लड़ पाऊंगा, तेरे साथ की गई लड़ाई में , जीतने से अच्छा मैं हार जाऊंगा, डर लगता है त
read moreDeependra Dubey
Unsplash अगर मन से हार गया तो, जीत न कभी पाएगा। दुखों से डर गया तो, मुश्किलों से लड़ नहीं पाएगा। अगर कर लिया है, निश्चय जीत सुनिश्चित करने की तो दुनियां की कोई भी ताकत तुझे जीतने से रोक न पाएगा। ©Deependra Dubey #ज़िंदगी की लड़ाई मोटिवेशनल कोट्स
#ज़िंदगी की लड़ाई मोटिवेशनल कोट्स
read more