Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आखिरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आखिरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आखिरी.

rajeshwari Thakur

#andhere#आखिरी सांसहॉरर स्टोरी

read more
कौन हैं वो लड़की? 
वो चुप चुप सी क्यूं हैं?
इक राज छुपाए अपने दिल में, 
वो गुमसुम सी क्यूं हैं।

लेगी वो बदला, 
बदला लेगी वो, उस हर कातिल से,
जिसने उस लड्की की हंसी को, 
दर्द में भींगाई हैं।

वही आसमां, वही जमीं होगी, 
रात भी वैसी,बात भी वैसी ही होगी
उसी जगह, वही भंयकर शोर होगा
बदले में सब कुछ खामोश होगा।

धर्म होगा, मर्ज होगा, 
बांकि था वो फर्ज होगा।
बड़े दिनो के बाद आज, 
उस दिल का दर्द कम होगा।

दौड़ी थी वो ,चीखी थी वो, 
लेकिन रहम न किसी ने दिखलाई।
आयी, आयी, आयी, आयी 
अब उस हत्यारे कि बारी आई।

©rajeshwari Thakur #andhere#आखिरी सांस#हॉरर स्टोरी

hemlata25011964gmailcom

#Sad_Status आखिरी मजिल # nojoto#

read more

Diya

#GoodMorning #कभी भी यह #मत सोचना कि तुम्हें #याद नहीं करते हम, तुम सूरज की पहली #किरण, और रात का #आखिरी ख़्वाब हो तुम, तुम्हें देखें बगैर

read more
White कभी भी यह मत सोचना कि
तुम्हें याद नहीं करते हम,
तुम सूरज की पहली किरण,
और रात का आखिरी ख़्वाब 
हो तुम, तुम्हें देखें बगैर मेरा 
दिन नहीं गुजरता ,
मेरी आखिरी और पहले ख्वाहिश 
हो तुम।

©Diya #GoodMorning 
#कभी भी यह #मत सोचना कि
तुम्हें #याद नहीं करते हम,
तुम सूरज की पहली #किरण,
और रात का #आखिरी ख़्वाब 
हो तुम, तुम्हें देखें बगैर

ranjit Kumar rathour

आखिरी दिन

read more
अब नहीं आओगी न 
फिर कभी 
बस इतना ही बोल पाया था 
जाओ खुश रहना 
अपना ख्याल रखना अटकी सी 
थी आवाज मेरी 
इतना कह कर उसे भर लिया था 
अपनी बांहों मे 
ये सब कुछ अचानक से हुआ
आवाज रुआसी थी 
सीने से लगकर बोली आउंगी न 
मानो ढाडस दे रही थी 
उस वक्त मै कितना छोटा हो गया था 
 वो छोटी होकर भी बड़ी 
भींच लिया था इस कदर बांहों मे 
जैसे ये अखिरी हो 
पता है अब तो तमाम उम्र यादो संग 
गुजारनी है उसके 
लेकिन हा जाते जाते कहा था भूलाना 
मेरी गलतियों को 
लेकिन भूलना गलतियों को सिर्फ हमें नहीं 
खुश रहना अपना ख्याल रखना

©ranjit Kumar rathour आखिरी दिन

ranjit Kumar rathour

आखिरी दिन

read more
और आज़ आखिरी दिन है 
कॉलेज का 
फिर शायद ही कोई मौका मिले 
कॉलेज आने का 
वैसे भी कौन आना चाहता है यहाँ 
सारे खड़ूस है 
सिवाय आपके सो आता रहा 
अब नहीं आना 
ये शब्द पता नहीं डरावने थे 
मगर पहली दफा 
एक आवाज़ निकली आना किसी बहाने 
बोल नहीं पाया 
वो समझती बहुत थी बोली आऊंगा न 
मन रखने के लिए 
बस इतने ही दिनों का साथ था 
शुक्रिया तुम्हारा 
तुमने जीवन मे एक नया पन्ना जोड़ा

©ranjit Kumar rathour आखिरी दिन

s गोल्डी

.. औरत का पहला गुरूर उसका हुस्न होता हैं और आखिरी गुरूर उसके बच्चे होते हैं... अपने आखिरी

read more
..               औरत का पहला गुरूर उसका हुस्न होता हैं 
                   और आखिरी गुरूर उसके बच्चे होते हैं...

               अपने आखिरी गुरूर को मुकम्मल करने के लिए 
                वो अपने पहले गुरूर को ख़ाक में मिला देती है

©s गोल्डी ..               औरत का पहला गुरूर उसका हुस्न होता हैं 
                   और आखिरी गुरूर उसके बच्चे होते हैं...

               अपने आखिरी

ranjit Kumar rathour

मै वहीँ और जगह वहीँ (2024 का आखिरी din)

read more
साल आखिरी दिन था 
अपने सफर से घर कि ओर 
चल पड़ा था 
कि याकयक याद कोई आ गया 
सोचा उसके घर के सामने से जाना है 
देख लेता उसे 
मिल लेता उसे 
करीब से देख लेता 
साल कि आखिरी मुलाक़ात 
सोचता हुआ निकला 
मगर ये कैसे था संभव 
एकाएक दरवाजे से गुजरा 
मेरी बाइक रुक गयी
वो भागी आयी बोली 
बोलिए!क्या कहता 
सो कहा आज़ आखिरी साल है 
कल बदल जायेगा 
तुम 2024 ही रहना 
बदलना नहीं यही कहना था 
हा मिलूंगा कल भी 2025मे 
थोड़ी निखरी निखरी बहकी बहकी 
मिली थी एक अभिवादन था 
जिसमें था हम वहीँ है और वहीँ पर

©ranjit Kumar rathour मै वहीँ और जगह वहीँ 
(2024 का आखिरी din)

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर खुदा ने दी है ये सांसें तो बस जी लो, क्या पता ये पल आखिरी सलाम हो। ख्वाहिशें कम कर, दिल को थोड़ा आराम दे, हर चाहत का पूरा होना

read more
खुदा ने दी है ये सांसें तो बस जी लो,
क्या पता ये पल आखिरी सलाम हो।

ख्वाहिशें कम कर, दिल को थोड़ा आराम दे,
हर चाहत का पूरा होना न कोई इनाम हो।

बस सच और मोहब्बत का दामन थाम ले,
सफर का यही असली अंजाम हो।

ग़म और खुशियों को बराबर समझ लो,
हर लम्हा जीने का मुकम्मल मुकाम हो।

जो है आज, वही  सब कुछ है यार,
किसे पता, कल का क्या इंतज़ाम हो।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
खुदा ने दी है ये सांसें तो बस जी लो,
क्या पता ये पल आखिरी सलाम हो।

ख्वाहिशें कम कर, दिल को थोड़ा आराम दे,
हर चाहत का पूरा होना

Bh@Wn@ Sh@Rm@

#शहिद् का आखिरी खत

read more
White ।।शहीद् का आखिरी खत ।। 

खत लिख रहा हु मां तुझे, लिख रहा अपना हाल हुं
तुम चिंता ना करना मां , मै अपनी भारत माँ के पास हुं

बड़े प्यार से रखती मुझको,अपनी ममता का आँचल फैला देती 
नींद मुझे जब आती हे ,अपनी बाहों मे मुझे सुला लेती

तेरी जैसी ही तोह मूरत हे ,मै रोज ख्याब मे मिलता हुं 
मै उसका भी लाल हु मां , तभी बार्डर पर रहता हुं

तूने जन्म देकर मुझे ,सौपा भारत मां के हाथों मे
उसकी रक्षा करना ,मुझे बताया तूने हर बात मे

लिख रहा हुं खत मे जो हकीकत मेरी हे
पड़ के रोना नही मां ,तुझे सौंगध मेरी हे

मै आऊ जब लिपट कर तिरंगे मे
देख मुझे ना हार तु जाएगी

वादा कर मां अपने लाल को अश्रु ना चढ़ायेगी
मुस्करा कर भारत माँ की गोद मे मुझे सुलाएगी

लूंगा फिर जन्म हर जन्म तेरा लाल बन कर 
हर जन्म मां मुझे तु सैनीक ही बनाएगी

हर जन्म मां मुझे तु सैनीक ही बनाएगी।।

।।भावना शर्मा ।।

©Bh@Wn@ Sh@Rm@ #शहिद् का आखिरी खत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile