Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आज्ञाकारी का विलोम शब्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आज्ञाकारी का विलोम शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आज्ञाकारी का विलोम शब्द.

Stories related to आज्ञाकारी का विलोम शब्द

    LatestPopularVideo

Purnima Kaushik

विचारों का अनुलोम अनुलोम विलोम कीजिए

read more

Sneh Prem Chand

अनुलोम विलोम #Hope

read more
काश कोई योग गुरु ऐसा भी होता जो हमें ऐसा
अनुलोम विलोम करना सिखा देता, जिसमें अंदर सांस
लेते हुए संग प्रेम,सौहार्द,अपनत्व और स्नेह ले जाएं,
और बाहर सांस छोड़ते हुए अपने भीतर के ईर्ष्या,द्वेष,
अहंकार,क्रोध,लोभ,काम सब छोड़ देवें।।

दिल की कलम से

©Sneh Prem Chand अनुलोम विलोम

#Hope

kishori jha

हिन्दी #gone विलोम sabad #Thoughts

read more

Ankit Haldwani

#Pehlealfaaz आज्ञाकारी पुत्रों की कहानी

read more
#Pehlealfaaz एक राज्य में राजा राज्य करता था । जो दो भाई थे। एक बार राज्य में अकाल पड़ गया। सभी लोग अनाज और धन को तरसने लगे सब धन खत्म होने के बाद राजा ने निर्णय लिया कि कहीं बाहर निकलना चाहिए। उसके 5 पुत्र थे वह अपने पांचों पुत्रों को लेकर व्यवहान जंगल में चल पड़ा। चलते चलते वह एक बहुत बड़े वृक्ष के नीचे रात में ठहर गए। राजा ने अपने पांच पुत्रों और उनकी पत्नियों से कहा कि तुम विश्राम कर लो। मैं पहरा देता हूं। आधी रात होने पर एक राक्षस पेड़ से नीचे आया और बोला आज तो बहुत मजा आएगा पेट भर कर खाना मिल जाएगा इतने में सभी की आंखें खुल गई राजा राक्षस से बोला कि तुझे अभी मजा चकाहता हूं उसने अपने पुत्रों को आज्ञा दी कि जाओ कहीं से रस्सी का इंतजाम करो पुत्र रसियो का इंतजाम करने के लिए चले गए और फिर उनकी पत्नियों से कहा कि तुम लोग पानी का इंतजाम करो पत्नियां भी आज्ञा अनुसार पानी लेने के लिए चली गई। राक्षस राजा से बोला कि तुम रस्सी और पानी क्यों मंगा रहे हो। राजा ने हंसकर जवाब दिया कि मैं रस्सी से तुझे बांध लूंगा और गड्ढा खोदकर उसमें पानी डालकर तुझे दफना दूंगा राक्षस ने देखा कि जब उसकी पुत्र और उनकी पत्नियां इतनी आज्ञाकारी है तो यह सच में मुझको ऐसा कर देगा राक्षस डर गया। और कहने लगा कि मुझे माफ कर दो मैं आपको कुछ नहीं कहूंगा। राजा ने कहा नहीं अब तू नहीं बच पाएगा।राक्षस ने कहा कि अगर मैं अपनी जान के बदले कुछ आपको दे दूं तो क्या आप मुझे माफ कर दोगे। राजा बोला हां क्यों नहीं तुम्हें माफ कर दिया जाएगा बताओ क्या बात है। राक्षस बोला कि जिस पेड़ के नीचे तुम बैठे हो ठहरे हो उसके नीचे बहुत सारा सोना चांदी है। जिसकी रक्षा कालिया नाग करता है उसको निकालकर यहां से ले जाओ और यहां से जल्दी चले जाना यहां  कालिया नाग सोना चांदी की हिफाजत करता है वह तुमको डस लेगा। मुझे माफ कर दो राजा ने कहा ठीक है जो आप कहते हो वह सही है तभी राजा के पुत्र और उनकी पत्नियां सामान लेकर आ गई राजा ने कहा कि सभी लोग यहां पर गड्ढा खोदना शुरू कर दो सभी लोग अपने काम में व्यस्त हो गए तब वहां से सोना चांदी निकालकर अपने राज्य की और वापस चले गए । राजा के छोटे भाई को पूरी कहानी के बारे में पता लगा कि मेरा बड़ा भाई कुछ सोना चांदी किसी पेड़ के नीचे से खोज कर लाया है। क्यों ना हमें भी चलना चाहिए उसके भी 5 पुत्र और उनकी पत्नियां थी। वह भी  वयवाहन जंगल में सोने चांदी की तलाश में उस वृक्ष के नीचे पहुंच गया और उस पेड़ के नीचे जाकर विश्राम के लिए अपना ढिया जमा दिया। रात को फिर राक्षस उसी तरीके से नीचे आया और कहने लगा कि वह लोग तो बच गए थे आज मैं भूख इन से मिटा लूंगा। राक्षस हंसने लगा तभी सभी की आंखें खुल गई और सब लोग डर गए तब राजा ने कहा कि बेटा उठो और कहीं से रस्सी का इंतजाम करो तो उसके पुत्र बोले कि पिताजी इतनी रात में हम कहां से रस्सी का इंतजाम करेंगे राजा फिर अपनी बहुओं से बोला कि तुम लोग जाओ और पानी का इंतजाम करो । इतने में बहुओं ने भी बोला कि हम लोग रात में कहां पानी का इंतजाम कर सकते हैं। इतनी रात को हम कहीं नहीं जा सकते। तब राक्षस जोर जोर से हंसने लगा कि जो पहले राजा आया था उसके पुत्र और उनकी पत्नियां आज्ञाकारी थे और आज्ञा अनुसार वह लोग चले गए थे और तेरे पुत्र और उनकी पत्नियां तो आज्ञाकारी ही नहीं तू क्या मुझे मारेगा आज तो मैं अपनी भूख तुझी से मिटा लूंगा हा हा हा हा हा तभी वहां पर जो सोना चांदी की रक्षा करने वाला कालिया नाग आ गया उस कालिया नाग ने कुछ लोगों को डस लिया और कुछ लोगों को राक्षस ने निगल लिया।
तो दोस्तों इस कहानी से पता लगता है कि हर किसी को आज्ञाकारी होना चाहिए जो किसी की आज्ञा का पालन नहीं करता वह हमेशा कायर होता है। और उसकी पराजय होना निश्चित है।
कैसी लगी आपको यह कहानी कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद। #Pehlealfaaz आज्ञाकारी पुत्रों की कहानी

Anmol Mishra

शब्द का दोष।। #Quotes

read more

maher singaniya

इंसान का शब्द...

read more
कुछ बातें ऐसी होती है जिसे
बोलने वाला शख्स तो भूल जाता है
मगर सुनने वाले इंसान के
मन में तीर की तरह चुभती रहती हैं...!!

©maher singaniya इंसान का शब्द...

DINESH FOUJDAR

शब्द का असर

read more

Ashu

शब्द एहसास का ---

read more
उनको मेरे लावजो से मोहब्बत हुई तो क्या हुआ,
उनके पलके नम न हुई तो क्या हुआ,
ये बात और है कि मोहब्बत मोकम्मल न हुई तो क्या हुआ, शब्द एहसास का ---

janvi

शब्द का भार #nojotophoto

read more
 शब्द का भार

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय

आज का शब्द..

read more
राज़ उनके होठो पे हंसी का मैन परवाज रहने दिया,
अपने सीने में दफन राज को राज रहने दिया। आज का शब्द..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile