Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एक मुद्दत से मेरी माँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एक मुद्दत से मेरी माँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एक मुद्दत से मेरी माँ.

Stories related to एक मुद्दत से मेरी माँ

Rameshkumar Mehra Mehra

# कितना और इंतजार कंरू,एक मुलाकात को,बाहें तरस गई है,मेरी तुम्हे सीने से लगाने को....❤️

read more
White कितना और इंतजार कंरु.....
एक मुलाकात को....!
बांहे तरस गई है.....!!
मेरी तुम्हे सीने से लगने को....❤️

©Rameshkumar Mehra Mehra # कितना और इंतजार कंरू,एक मुलाकात को,बाहें तरस गई है,मेरी तुम्हे सीने से लगाने को....❤️

Harpinder Kaur

# आ फिर से एक बार......

read more
White कुछ तो शेष बचा है 
तेरे मेरे दरमियान
चल बैठ कर आपस में बांट लिया जाए
अपना हिस्सा मुझे देना तुम
और मेरा हिस्सा तुम रख लेना
कुछ यूं ही जिंदगी को काट लिया जाए
यादें तो चलती रहेंगी उम्र भर के लिए
आ मरने से पहले एक दूजे को 
गले लगा लिया जाए
याद तो होगा तुम्हें सुधा और चंदर का प्रेम 
आ एक बार फिर 
अब खुद को गुनाहों का देवता 
बना लिया जाए
आ बिछड़ने से पहले 
एक दूजे को गले लगा लिया जाए

©Harpinder Kaur # आ फिर से एक बार......

meri_lekhni_12

माँ /मेरी माँ

read more
White रस्ते पे आँखों की बिनाई गवां बैठी है माँ,
बेटा जो दूर जा बसा, दिल जला बैठी है माँ।

दर-ओ-दीवार सुनते हैं फ़साना तन्हाई का,
हर कोना तेरे बग़ैर वीरां बना बैठी है माँ।

तेरी हँसी की रौशनी से चमकते थे जहाँ,
अब उस चिराग़ की लौ बुझा बैठी है माँ।

राह ताकते-ताकते धुंधला गई हैं निगाहें,
मगर उम्मीद का दिया जला बैठी है माँ।

हर सहर तुझसे मिलने की दुआ करती है,
शबनम के साथ आँसू बहा बैठी है माँ।

क्या तुझे एहसास भी है इस तड़पती रूह का?
तुझसे बिछड़के ख़ुद को सज़ा दे बैठी है माँ।

अगर कभी लौट आ, तो दर खुले मिलेंगे,
तेरे ख़्वाबों का घर अभी बचा बैठी है माँ।

'पूनम' हर दर्द को सीने में छुपा लेती है,
बेटे की राह में अपना वजूद मिटा बैठी है माँ।

स्वरचित सर्वाधिकार सुरक्षित 

पूनम सिंह भदौरिया 
दिल्ली 
लेखिका 
समाज सेविका

©meri_lekhni_12 माँ /मेरी माँ

M͓̽o͓̽h͓̽i͓̽TRo͓̽c͓̽k͓̽ f͓̽4͓̽4͓̽

माँ तुमको 18 केरेट का गहना दे सकती हैं मगर वो खुद में एक हीरा है माँ 24 केरेट क्या माँ का कोई केरेट ही नही होता माँ तो अनमोल होती है जिसक

read more
माँ तुमको
18 केरेट का गहना दे सकती हैं
मगर वो खुद में एक हीरा है
माँ
24 केरेट क्या 
माँ का कोई केरेट ही नही होता 
माँ तो अनमोल होती है 
जिसका ना कोई केरेट होता
हैं 
ना ही उसकी कीमत लग सकती 
है 
बोलो सब मेरी माँ 
मेरे साथ रहे
सारे संबंधियों पर आजमा लेना 
जब तुम प्रॉब्लम में हो 
फिर माँ के सामने जाना 
अगर मेरी बात झूट नही है तो 
माँ बिना बोले तुम्हारी प्रॉब्लम को जानने की कोशीश करेगी और वो ही एक मात्र आपकी की सलाह कर और निर्बह करेगी
I think

©M͓̽o͓̽h͓̽i͓̽t͓̽Ro͓̽c͓̽k͓̽ f͓̽4͓̽4͓̽ माँ तुमको
18 केरेट का गहना दे सकती हैं
मगर वो खुद में एक हीरा है
माँ
24 केरेट क्या 
माँ का कोई केरेट ही नही होता 
माँ तो अनमोल होती है 
जिसक

संजय जालिम " आज़मगढी"

## माँ ##

read more
तक़दीर मेरी हो, तुम 
लकीर हाथो की हो, तुम
बन्दगी  तेरी करू, मैं "जालिम"
ईश्वर बाद में पहले हो," माँ " तुम

©Sanjay jalim ## माँ ##

Kiran Chaudhary

ज़िन्दगी ने एक बात तो सिखायी है, कि माँ जैसा और माँ जितना प्यार कोई नहीं कर सकता।।

read more
ज़िन्दगी ने एक बात तो सिखायी है,
कि माँ जैसा और माँ जितना प्यार कोई नहीं कर सकता।।

©Kiran Chaudhary ज़िन्दगी ने एक बात तो सिखायी है,
कि माँ जैसा और माँ जितना प्यार कोई नहीं कर सकता।।

F M POETRY

#मेरी आँखों से दरिया बह रहा है....

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हर इक झोंका हवा का कह रहा है..
कोई तो है जो दिल में रह रहा है..

जो दिल में है वही दिल तोड़ता है..
मेरी आँखों से दरिया बह रहा है..


यूसुफ़ आर खान....

©F M POETRY #मेरी आँखों से दरिया बह रहा है....

RAMLALIT NIRALA

किस्मत उनकी जिनके पास माँ और बाप रहते हैं मै बदनसीब हुँ दोस्त मेरी माँ नहीं है

read more

F M POETRY

#मेरी खिड़की से तेरा महल नज़र आता है...

read more
Unsplash मेरी खिड़की से तेरा महल नज़र आता है..

पर तेरे महल से खिड़की नज़र नहीं आती..

यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #मेरी खिड़की से तेरा महल नज़र आता है...

.

#माँ

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile