Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जनाजे की नमाज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जनाजे की नमाज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जनाजे की नमाज.

    LatestPopularVideo

CK JOHNY

हर वक्त की नमाज

read more
मेरे लिए तुम जिंदगी के साज़ की तरह हो
मेरे लिए तो गैब की इक आवाज़ की तरह हो। 
होंगे किसी के लिए जुम्में या पाँच वक्त की 
मुर्शिद मेरे लिए तो हर वक्त की नमाज की तरह हो। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़  हर वक्त की नमाज

Amit premshanker

जनाजे की तारीख #RAMADAAN #कविता

read more
मेरे ज़नाजे  की तारीख तय थी
और कफ़न भी खरीदे जा रहे थे!!

शामिल मैं भी था इस तैयारी में
और दिन करीब आते जा रहे थे!!

बेबश मैं करता भी क्या अपनो में
बरखीसाज खुद सजाते जा रहे थे!!

तुझसे कुछ शिकवा नहीं ये खुदा 
सब मेरे  ही हाथों होते जा रहे थे!!

शिकवा तो है अपने ही उसुलो से 
और उसुलो पर छुप छुप रोते जा रहे थे!!

      कवि:- अमित प्रेमशंकर
एदला सिमरिया चतरा (झारखण्ड)

©Amit premshanker जनाजे की तारीख

#RAMADAAN

MD shafique khan

#नमाज

read more
सजदा 

यही करने का मौका नहीं मिलता जब कजा आती है |
वख्त रहते पढ लीजिए नमाज वर्ना फिर तो सजा आती है || #नमाज

Vikas Dhaundiyal

 #नमाज

Aslam Siddiqui

जनाजे

read more
शुक्र करो कि दर्द सहते हैं लिखते नहीं,
वर्ना कागज़ों पे लफ़्जों के जनाज़े उठते !! जनाजे

Ayush kumar gautam

सारे दर्द की दवा बस नमाज है

read more
सारे दर्द की दवा बस नमाज है
किरदार भी तो बदलो ये खुदा की आवाज है


यहां नमाज का अर्थ पूजा,प्रे,इबादत से है केवल मुस्लिम भाइयों के लिये नहीं है ये शायरी

बेदम शायर आयुष कुमार गौतम की कलम से सारे दर्द की दवा बस नमाज है

Upendra Dubey

अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई। #पौराणिककथा

read more

Singh Manpreet

नमाज #RAMADAAN #शायरी

read more
ऐ खुदा तूने बना दी है जो मेरी दर्द ए-जिंदगी 
बनाने की कोई वजह तो बता. 
जो मिल नहीं रहा इन गमों से छुटकारा मुझे 
मेरी नमाज में कोई कमी रह गई है कया.

©Singh Manpreet नमाज 

#RAMADAAN

Rajesh Khanna

#paani जनाजे

read more
ना कोई परिंदा दिखा ना तू दिखी 
ना समुंदर दिखा ना हवाये दिखी
 मुझे और आसानी हो गई मारने में
में कह तो सकूगा
मेरे जनाजे मे इनमें से कोई नहीं था

©Rajesh Khanna #paani जनाजे

शुभ'म

जनाजे पर सोये हुए इंसान की दास्तान

read more
पता नाहीं ऐ शोर है कैसी,पता नाहीं जोर है ऐ कैसी,
हम तो लेटा हूँ जनाजे पर,पता नाहीं ऐ विभोर है कैसी,
जल्दी निकालो-जल्दी निकालो,पता नाही तेज आवाज हैं ऐं कैसी,
बडी़ मुश्किलवा में हूँ मैं,बडी़ भीड़ है ऐ कैसी,
देख मुझे सोया 
अम्मा मेरी रोई,जैसा रौवे न कोउनो बच्चा कोई,
पिता जी हैं बदहोस,है भाई वह मेरा इतना है क्यूं खामोश,
 देख बहन भी रहन ना पाई,बार बार मुझको थपथपाई,
तभी इतने मे आये चार मिताई,जिनसे मित थी इतनी की लगे वें लुगाई,
आँख मे पानी लिये हैं ऐसे,मानो कुछ है उनका बिलाई,
चार तरफ खडे हो ले लिये मुझे उठाई,तभी पूछा मैं कहाँ चले मेरे भाई
तभी बोल पड़ा एक,बहुत सोये, चलो तुहें अब आसमां के सैर कराईं,
मानो त बतिया हमार उ सैर न हमका कबो भुलाई,
काहें से उ सैरवा रहा हवाई! उ सैरवा रहा हवाई!!
 


 
 जनाजे पर सोये हुए इंसान की दास्तान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile