Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नैतिकता का हिंदी अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नैतिकता का हिंदी अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नैतिकता का हिंदी अर्थ.

    PopularLatestVideo

Swati kashyap

#नैतिकता का पतनnojotohindis

read more
नैतिकता का पाठ जिन्होंने पढ़ा ही नहीं  कभी
वो ना किसी को सम्मान दे सकते है
और ना ही किसिकी गरिमा को समझ सकते है
अहंकार वश निर्बलों को अपशब्द कहनेवाले
किसी  सम्मान की अपेक्षा न रखे 
क्योंकि व्यवहार ही तो है 
जो लौटकर वापस आता है 
जो सम्मान देना नहीं जानते 
उन्हें सम्मान का अधिकार कैसे हो?
बड़ों का सम्मान करना सीखा है हमने 
किन्तु बड़े ही सीमा का उल्लघंन करे तो क्या?
महाभारत का कारण केवल  द्रौपदी का अपमान नहीं था 
साथ बुजुर्गों की गलतियां भी थी

©Swati kashyap #नैतिकता का पतन#nojotohindi#nojotoquotes

Ek villain

#प्रशन नैतिकता का है #Hope #Society

read more
हरियाणा में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक खेमका ने पंजाब सरकार की प्रशंसा करते हुए उन प्रदेशों के विधानमंडल और संसद से भी एक जनप्रतिनिधि को एक पेंशन के नियम का अनुसरण करने का अनुरोध किया है यदि हरियाणा सरकार ऐसा करती है तो अभी नंदनी यही होगा विचारणीय है कि जो विधायक और सांसदों को परेशान की व्यवस्था रखी गई थी तो उस समय की आवश्यकता थी जब जनप्रतिनिधि धन्यवाद चुनाव नहीं जीते थे उनके पीछे जन्म होता था इसीलिए वह नैतिक बल में वोट गोत्र होते थे सामान्य परिवारों से आते थे उनके सामाजिक कार्य के कारण उन्हें स्वीकृति मिलती थी उसका उनका दल और चुनाव लड़ने की व्यवस्था करता था विधायक या संसद के रहते हुए भी कभी धनंजय के बारे में सोचा नहीं था कांग्रेस की गुलजारीलाल नंद और भारतीय जनसंघ के स्वामी रामेश्वर नंद स्वामी रामेश्वरानंद संत से उन्होंने संसद रहने के समय भी कोई सुविधा नहीं मिली संसद पैदल आते जाते थे आर्य समाज मंदिर में रहते थे गुलजार लाल नंद कार्यवाही प्रधानमंत्री रहे वे जीवन के अंतिम वर्ष में एक मकान के कमरे में किराए पर रहे और एक बार फिर समय में किराया नहीं दे सकते तो मकान कि स्वामी ने उनका सामान कमरे से बाहर फेंक दिया किसी पूर्व संसदीय पूर्व विधायक के सामने जीवन यापन की समस्या ना आए और वह समाज में सम्मानित जीवन जी सके पेंशन की व्यवस्था इसलिए की गई लेकिन बाद में इस व्यवस्था का दुरुपयोग होने लगा और विधायक सांसद एकमत से अपनी प्रगति करते रहे

©Ek villain #प्रशन नैतिकता का है

#Hope

Deepanshi Srivastava

मनुष्य की अंत:प्रज्ञा में ही शुभता का प्रत्यय निहित है, 
वह अशुभ का चयन अज्ञानता या विकल्प हीनता की स्तिथि मे ही 
करता है ।
अर्थात मनुष्य अपने संज्ञान में सदैव नैतिक ही बने रहना चाह्ता है।
अत: हमें मानवतावाद से कभी विमुख नही होना चाहिये और 
मानव सेवा को ही अपना प्रथम धर्म समझ कर उसका पालन करना चाहिये ।




-दीपांशी श्रीवास्तव #नैतिकता

अदनासा-

mute video

अदनासा-

mute video

Sabir Khan

नैतिकता

read more
आजादी हर जगह अच्छी नहीं होती, जब नैतिक मूल्यों का अवमूल्यन होने की संभावना हो। नैतिकता

Aditya Awasthi

mute video

Ek villain

# नैतिकता #MerryChristmas

read more
बिना नैतिकता के व्यक्ति कुछ भी नहीं हो सकता पर मानव नहीं सत्य निष्ठा ईमानदारी सबीन सीनता नैतिकता के आधार हैं यह उन गुणों का व्यक्ति में अभाव हो जाता है तो वह अपने चरित्र से पारित हो जाता है सही गलत का विवेक खो बैठता है ऐसे व्यक्ति सभ्य समाज के लिए घातक होते हैं वह निजी स्वास्थ्य की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है रावण कंस हिरण नर्क छुपा आदि की स्वास्थ्य प्रति नैतिक पतन की कहानी हमें खूब पढ़ी और सुनी है रावण ने सारी मर्यादा और धर्म को ताक पर रखकर माता सीता का हरण किया कंस ने अपनी बहन की संतानों का वध करने में हाथ तक नहीं कापे हिरण का सोफा ने तो अपने ही पुत्र के प्राण लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी वर्तमान में भी ऐसे उदाहरण पर्याप्त मिल जाते हैं जहां निजी स्वास्थ्य के लिए हर तरह की मर्यादा को किनारे कर दिया जाता है ऐसी नैतिकता वहीं का परिवेश हमें कल क्या ₹2 का क्या हम पाठ्य पुस्तकों में स्वास्थ्य पर आता बेईमानी भ्रष्टाचार की गाथा अपनी भावी पीढ़ी को पढ़ाएंगे बढ़ती भौतिक और कुछ पा लेने की आधी दौड़ में वैसे भी नैतिक मूल्य की भूमिका नहीं रह गई है उपलब्ध की अनुभूति से व्यक्ति यहां नहीं देखना चाहता कि रास्ते सही गलत है या नहीं किंतु गलत मार्गो से बहुत दूर तक ले जा सकते हैं इस सृष्टि में किसी समय तमोगुण हावी भले ही हो जाए सतोगुण के अस्तित्व को समाप्त नहीं कर सकता भोग विलास का और भौतिक सुख-सुविधाओं के ऊपर आम होकर एक दिन वापस सत्य के पद पर आना ही होगा क्योंकि सत्य के पथ पर चले बिना मुक्ति नहीं मिलेगी शांति पाना चाहते हो तो प्रभु नाम के रस में लीन हो जाओ आत्म तत्व की प्राप्ति जिज्ञासु होना पड़ेगा बिना नैतिक आत्म भाव के मानव जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है

©Ek villain # नैतिकता
#MerryChristmas

DR. LAVKESH GANDHI

नैतिकता कमजोर इंसान ही नैतिकता का आँचल थामे रहते हैं # yqensaniyat yqeshk # yqpyarmendhokha yqvishwashghat yqarchana #

read more
हम नैतिकता ही ढ़ोते रहे 
और 
वो किसी और की हो गयी | नैतिकता 
#कमजोर इंसान ही नैतिकता का आँचल थामे रहते हैं #
#yqensaniyat #yqeshk #
#yqpyarmendhokha #yqvishwashghat #yqarchana #

Nidhi Pareek

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile