Find the Best हक़ीक़त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहक़ीक़त की, हक़ीक़त के कलाकार, हक़ीक़त का अर्थ, हक़ीक़त का, हक़ीक़त शायरी,
अदनासा-
बापू की बोझिल सांसें शायरी में कहती है...... ज़मीन जहान से मैं हो चुका हूं फ़ना अब नही रहा वह ज़माना भला कैसे कह दूं हक़ से हक़ीक़त है क्या और क्या है फ़साना सुना है मैंने हुकूमत हांसील है चंद सफ़ेद लिबासी मुजरिमों को जो सीखाते है वतन परस्ती और सीखाते किसे कब है फँसाना ©अदनासा- चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳Nojoto App #हिंदी #सियासत #हक़ीक़त #फ़साना #ज़माना #फँसाना #राजनीति #Instagram #Facebook #अदनासा शायरी हिंदी में हिंदी शायरी शायरी दर्द शेरो शायरी Extraterrestrial life
Shivangi Priyaraj
White तुम #हक़ीक़त मे मुझे देखोगे तो घबरा जाओगे ,, ये #उदासी तो बहुत कम है जो #तस्वीर में है ।। ©Shivangi Priyaraj #love_shayari
koko_ki_shayri
White अज़ीब कशमकश में हैं ज़िंदगी, हक़ीक़त बयां होने से रिश्ते टूट रहे! हकीक़त से दूर जो रहे, ख़ुद टूटकर बिखरते रहे!! ©koko_ki_shayri #हक़ीक़त से जो बया हुई खूबसूरत दो लाइन शायरी
#हक़ीक़त से जो बया हुई खूबसूरत दो लाइन शायरी
read moreRabindra Kumar Ram
" फिर तुझसे यकीनन कैसे कब कहां क्या मिला जाये , हक़ीक़त बनाम की फिर इसे फ़साना ही रहने दिया जाये , तेरे हिज़्र कि तिजारत फिर किस से क्या करते तेरे तसव्वुर में, जहां तक जाहिर बात बन परती फिर वही दहलीज तक जाहिर किया जाये. " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram " फिर तुझसे यकीनन कैसे कब कहां क्या मिला जाये , हक़ीक़त बनाम की फिर इसे फ़साना ही रहने दिया जाये , तेरे हिज़्र कि तिजारत फिर किस से क्या करते तेरे तसव्वुर में, जहां तक जाहिर बात बन परती फिर वही दहलीज तक जाहिर किया जाये. " --- रबिन्द्र राम #हक़ीक़त #फ़साना #हिज़्र #तिजारत #तसव्वुर #दहलीज #जाहिर
" फिर तुझसे यकीनन कैसे कब कहां क्या मिला जाये , हक़ीक़त बनाम की फिर इसे फ़साना ही रहने दिया जाये , तेरे हिज़्र कि तिजारत फिर किस से क्या करते तेरे तसव्वुर में, जहां तक जाहिर बात बन परती फिर वही दहलीज तक जाहिर किया जाये. " --- रबिन्द्र राम #हक़ीक़त #फ़साना #हिज़्र #तिजारत #तसव्वुर #दहलीज #जाहिर
read moreRabindra Kumar Ram
" कोई मिली हैं हुबहू तुमसा वो तुम नही थी , ख्वाब हक़ीक़त बनते बनते ख्वाब ही रहा , आखिर कब तक ये मलाल रखा जाये , तेरे मौजूदगी का होने और ना होने यकीनन कुछ यकीन आये मुझको . " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram " कोई मिली हैं हुबहू तुमसा वो तुम नही थी , ख्वाब हक़ीक़त बनते बनते ख्वाब ही रहा , आखिर कब तक ये मलाल रखा जाये , तेरे मौजूदगी का होने और ना होने यकीनन कुछ यकीन आये मुझको . " --- रबिन्द्र राम #हुबहू #हक़ीक़त #ख्वाब #मलाल #मौजूदगी #यकीनन #यकीन
बेजुबान शायर shivkumar
हक़ीक़त को तुम और न हम जानते हैं । मुहब्बत को बस एक भरम जानते हैं । मैं क्या इसके बारे में मंज़िल से पूछूँ , थकान मेरी , मेरे क़दम जानते हैं । हमें भूल जाने की आदत है लेकिन, तुम्हे , हम , तुम्हारी क़सम जानते हैं । ये छुपना कहाँ और ये बहना कहाँ है, ये आंसू सब अपना धरम जानते हैं । आशु छलकती है क्यों आँख से हमको पता है , कहाँ सब लोग यु बिछड़ने का ग़म जानते हैं । दिया तो है मजबूर कैसे बताये उजालों की तकलीफ तो हम जानते हैं है जो भी कुछ हमें इस जहाँ में हम उसको खुदा का करम जानते हैं। ©Shivkumar #relaxation #हक़ीक़त को तुम और न हम जानते हैं । #मोहब्बत को बस एक भरम जानते हैं । मैं क्या इसके बारे में #मंज़िल से पूछूँ , #थकान मेरी , मेरे #क़दम जानते हैं ।
अदनासा-
orange string love light हक़ीक़त भले हमें एक-दूसरे से दूर रहने को मजबूर कर देती है पर ख़्वाबों ख़यालों की मदद से वो हमें बहुत करीब ले आती है ©अदनासा- #हिंदी #हक़ीक़त #ख़्वाबों #ख़यालों #करीब #दूर #ValentineDay #lovelight #Instagram #अदनासा
अदनासा-
आज का दौर जैसे दिल का दौरा फ़िल्मों और किताबों में अख़्लाक़ियात आन बान और शान की बातें करती है मगर जब रू-ब-रू होती है हक़ीक़त से वह लड़ते-लड़ते दम तोड़ चुकी होती है शब्दार्थ👇 अख़्लाक़ियात (फ़ारसी या अरबी) - नैतिकता (Morality) ©अदनासा- #हिंदी #अख़्लाक़ियात #नैतिकता #किताबों #फ़िल्म #हक़ीक़त #दम #Instagram #Facebook #अदनासा
Ajay kumar
हकीकत के ऐईने में अगर देखोगे तो तुम्हें वह सब दिखेगा जो अब तक नहीं दईखा है। ©Ajay kumar #हक़ीक़त
Jupiter and its moon
मन उलझा हो जो स्वप्नों में हर दृश्य ख़रा लगता है। पर स्वप्न कहां और सत्य कहां? ये प्रश्न बुरा लगता है। ©Jupiter and it's moon....(प्रतिमा तिवारी) स्वप्न... #सपने #हक़ीक़त #सत्य #ख़्वाब #सच्चाई