Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उपाशी मेल आस्था Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उपाशी मेल आस्था from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उपाशी मेल आस्था.

Stories related to उपाशी मेल आस्था

royal_shetkari

#Newyear2024-25 बळीराजा तू घेऊ नको फाशी जग राहील तुझविन उपाशी.🌷 motivational thoughts on success motivational thoughts for students motivat

read more
New Year 2024-25 बळीराजा तू घेऊ नको फाशी  जग राहील तुझविन उपाशी.🌷

©royal_shetkari #NewYear2024-25 बळीराजा तू घेऊ नको फाशी  जग राहील तुझविन उपाशी.🌷 motivational thoughts on success motivational thoughts for students motivat

Sonu Gami

हमारा शरीर तो तत्वों के मेल से बना है । Sonu Gami #Shorts अच्छे विचारों शुभ विचार

read more

Sunil Kumar Maurya Bekhud

आस्था
न हो कोई मतलब हो जिससे
न हो कोई वास्ता
फिर भी हम पूजा करें यदि
इसको कहते आस्था

जानता है हृदय उससे
भेंट न होगी कभी
फिर भी हम सब  चाहते
वो बताए रास्ता

हम समझते अपना उसको
प्यार करते उम्र भर
हृदय से स्वीकार करते
हम हमेशा दासता

नाम उसका है लबों पर
दिल में उसकी आरजू
मिल नहीं सकता वो बेखुद
फिर भी दिल तलाशता

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #आस्था

Shashi Bhushan Mishra

#ताल-मेल बैठाना पड़ता#

read more
तालमेल   बैठाना   पड़ता,
मिलने आना-जाना पड़ता,

मज़बूरी को दरकिनार कर,
यारा  फ़र्ज़ निभाना पड़ता,

बदले हों हालात तो सबको,
वक्त की धुन पे गाना पड़ता,

चोर के मन में रहता खटका,
राह में जिसके थाना पड़ता,

खो जाने की  फ़िक्र  सताए,
उस मंज़र तक आना पड़ता,

हार मानकर बैठ न अब तू,
विजयी सदा सयाना पड़ता,

जैसा देश  भेष भी  'गुंजन',
अपने-आप  बनाना पड़ता,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' 
      प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #ताल-मेल बैठाना पड़ता#

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#sad_quotes अना की ऐसी बला खुदसे निकाल दी मैने,जो नागवार है वो बात टाल दी मैने//१ किसी से अब नहीं रंजिश,न मेल मिलाप,घुटन थी जितनी खुदी मे प

read more
White अना की ऐसी बला खुदसे निकाल दी मैने,
जो नागवार है वो बात टाल दी मैने//१

किसी से अब नहीं रंजिश,न मेल मिलाप,
घुटन थी जितनी खुदी मे पिघाल दी मैने//२

मेरे रकीब तेरा राज-फाश हो-ना कभी,
हाँ तुझपे इज्जत-ए-रिदा डाल दी मैने//३

कदम अमीरी का जब मयकदे में जा धमका,
के दोनो दस्त से दौलत उछाल दी मैने//४

बहुत जरूरी है जालिम को आइना देना,
इसी सबब उसे,उसकी मिसाल दी मैनें//५

मेरे जहन मे मचलते हैँ बे-शुमार सुखन,सो
आज इनपे कलम अपनी निकाल दी मैने//७

वो जिसने तोड़े नशेमन"शमा के कुंबों के,
उसी यजीद को फिर जान-ओ-माल दी मैने//८
#Shamawritesbebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #sad_quotes अना की ऐसी बला खुदसे निकाल दी मैने,जो नागवार
है वो बात टाल दी मैने//१

किसी से अब नहीं रंजिश,न मेल मिलाप,घुटन थी जितनी खुदी मे प

Uttam Bajpai

मेल और फीमेल में क्या समानता होती है

read more

Rohan Roy

आस्था पवित्र है, लेकिन आस्था से जुड़ी एक-एक तथ्य, पाखंड के पथ पर अग्रसर है | #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #RohanRoy

read more
White आस्था पवित्र है, लेकिन आस्था से जुड़ी एक-एक तथ्य, पाखंड के पथ पर अग्रसर है। 
जो आस्था की अस्तित्व को मिटा रहा है। 
आस्था में विचारशील ऊर्जा का संचार होता तो है। किंतु यह बनावटी लिबास में लिपटा जीवन, 
आस्था के शाश्वत अनुभवों से ओझल हो रहा है।

©Rohan Roy आस्था पवित्र है, लेकिन आस्था से जुड़ी एक-एक तथ्य, पाखंड के पथ पर अग्रसर है
| #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #rohanroy

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://www.instagram.com/reel/DCT7Tt9PG-d/?igsh=MXZwaTlweXg0MGgyNg== #हिंदी #पंजाबी #सिख #धर्म पं

read more

Saket Ranjan Shukla

आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं.! #छठ #महापर्व #छठपूजा #my_pen_my_strength #स्याहीकार प्रेर

read more
आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं

जिनकी कृपा से प्रकृति की सभी छटाएँ सजती सँवरती हैं,
आभा से जिनकी माँ वसुधा, फलती-फूलती व निखरती हैं,
होता जीवनसंचार जग के कण-कण में जिनके होने मात्र से,
है जिनसे ये हरियाली चहुँ ओर एवं ऋतुएं परस्पर बदलती हैं,

जिनसे है जगजीवन चराचर, है उन्हें कर जोड़ नमन बारम्बार,
जिनसे प्रकाशमय है ब्रह्मांड सकल जिनकी महिमा अपरम्पार,
हैं जो पालनकर्ता हमारे, जीवन सृजन है सँभव जिनके होने से,
है आभारी ये जगत जिनका, करें सूर्यदेव हमारा नमन स्वीकार,

करने को धन्यवाद सप्त-रथि दिवाकर को महापर्व हम मनाते हैं,
छठी मईया की कर आराधना, दिवाकर के समक्ष शीष नवाते हैं,
पाते हैं आशीष छठी मईया का, छत्रछाया दिनकर की मिलती है,
भोग में गेहूं के ठेकुओं मौसमी फलों और गन्ने आदि भी चढ़ाते हैं,

हर ओर खुशहाली और मेलों में भी बेजोड़ का ठाठ बाट होता है,
श्रद्धालुओं से सजा, पापनाशिनी माँ गंगा का पवित्र घाट होता है,
पर्व नहीं महापर्व है ये छठ पूजा हम सनातन अनुयायियों के लिए,
अराध्य सूर्यदेव और छठी माई का हम सब पर सीधा हाथ होता है,

छठी माई के प्रसाद मात्र से भी हर दुख-दुविधा का मूलनाश होता है,
आओ बिहार तो दिखाके समझाएँ ये महापर्व क्यों इतना ख़ास होता है।

IG:- @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं.!
#छठ #महापर्व #छठपूजा #my_pen_my_strength #स्याहीकार  प्रेर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile