Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रार्थना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रार्थना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रार्थना.

    LatestPopularVideo

विष्णुप्रिया

है, उद्विग्न विकल यह धरा सकल
हे..!!, अविचल दीप्त पुंज धवल..🙏

वर्षा कर भू पर सोम लहर
हर्षाओ  भू को पुनः प्रखर ।
 # yqdidi #प्रार्थना #प्रार्थना_स्वीकार_करें_प्रभु 
#विष्णुप्रिया

VED PRAKASH 73

VED PRAKASH 73

VED PRAKASH 73

VED PRAKASH 73

pooja d

हे प्रभू! ठेव सुखी सर्वांना
ईडा पिडा टळून
स्वास्थ्य अन आरोग्य 
लाभू दे सर्वांना ।। #प्रार्थना_स्वीकार_करें_प्रभु  #प्रभू

करिश्मा ताब

ईश्वर सदृश्य नहीं  फिर भी वो मौज़ूद है
आभास होता है जब हम प्रार्थना करते हैं

हम ईश्वर को भूले रहते हैं जब हम ज़श्न में डूबे रहते हैं
ज़िंदगी की नैया जब बार बार लड़खड़ाती है तो हम प्रार्थनाएं करते रहते हैं

बुरा जब हद से ज्यादा होता रहता है
ईशवरीय शक्ति को कोसते रहते हैं

शिकायत करते हुये हम.भूल जाते हैं
कि ईश्वर मेहरवां अब भी है वो बदलता नहीं है 
हर तरफ हर जगह हर क्षण 

प्रार्थनाएं होती रहनी चाहिए अपने लिए ना सही 
किसी और की ज़िन्दगी आपकी प्रार्थना से  अच्छी हो जाये

ज़िंदगी के कुछ  क्षण में उसका धन्यवाद करो
जो ज़िंदगी की नेमत मिली है हमको वो बहुत खूबसूरत है
©®करिश्मा राठौर #प्रार्थनाएं

Harpinder Kaur

# प्रकृति की प्रार्थनाएं.... #NatureLove #Poetry

read more
प्रकृति
और प्रकृति से प्रार्थना करता 
इस प्रकृति का एक एक कण
वो प्रार्थनाएँ, जो
अक्सर गाँव के पीपल में बांध दी जाती है
धागे से
गंगा में अर्पित की जाती है
दीया फूल से
मंदिर की आरती, मस्जिद की अजान
गुरु का कीर्तन, मठ का घंटा
चर्च की प्रेयर
सब की अपनी प्रार्थना
अपनी बांधी गई प्रकृति से
कितना सुन्दर और मोहक है न
इन प्रार्थनाओं का दृश्य |

©Harpinder Kaur # प्रकृति की प्रार्थनाएं.... 

#NatureLove

Abhay Bhadouriya

ईश्वर से की गई मेरी सारी प्रार्थनाएं 
एक दिन जा पहुंचेगी अपने गंतव्य पर

सच्चाई के एक हल्के से स्पर्श से 
गिर जाएगी तुम्हारी गुरुर की दीवार

फिर कहीं तुम देख पाओगी वो 
जो कहा था मैंने 
अपनी अनगिनत प्रार्थनाऔ में #प्रार्थनाएँ #प्रेम #प्रेमी
#प्रेम_पर_चिंतन #yqhindi
#yqlove

ब्रJESH Chanद्रा

#प्रार्थना_पत्र.... indu singh Kaju Gautam @Neeraj $ Anshu writer Sudha Tripathi

read more
तक़रीबन पाँच दिन पहले ही NOJOTO पर जुड़ा हूँ और अभी तक मैंने 130 ब्लॉग लिख दिये, यह सब आपके प्यार का परिणाम हैं! मुझे बहुत ज्यादा प्यार और आपकी आशीर्वाद की जरूरत हैं! आप सभी मेरे शायरी को पसंद और कमेंट प्रतिक्रिया के रूप मे जरूर दे! शब्दों का कई बार चयन नहीं हो पाता हैं वैसी स्थिति मे आप मार्गदर्शन दे! 
आपका प्यारा
ब्रजेश चंद्रा
9906176633

©Brajesh Chandra #प्रार्थना_पत्र....  indu singh Kaju Gautam  @Neeraj $ Anshu writer  Sudha Tripathi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile