Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जाए से पहले Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जाए से पहले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जाए से पहले.

    LatestPopularVideo

writer abhay

वक़्त से पहले हम न बदल जाए।।

read more
तेरा   चेहरा  है  या  नूर है,
या  निगाहों  का  कसूर है.

तीर  चलाओ ना चलाओ.
हमको तो मरना ज़रूर है.

लगता है  ख़्वाब के जैसा.
पास है पर फिर भी दूर है.

सबके  सब   गुच्छे  में  है.
वो चाँद  अकेला  हुज़ूर है.

हम इस ग़म को क्यूँ छोड़े.
जो  भी  है  हमें  सबूर  है. वक़्त से पहले हम न बदल जाए।।

Krishna

जाने से पहले एक और जाम हो जाए #Shayari

read more

Rose Rehan

इस से पहले कि हम बे वफ़ा हो जाए... #Shayari

read more
इस से पहले कि बेवफ़ा हो जाए
क्यों ना आए दोस्त हम जुदा हो जाए।

©Rose Rehan इस से पहले कि हम बे वफ़ा हो जाए...

Hasanand Chhatwani

*आंखे बंद होने से पहले, आंखे खुल जाए,* *तो पूरी ज़िंदगी सुधर जाए..!!!* 🙏

read more
*आंखे बंद होने से पहले, आंखे खुल जाए,*

*तो पूरी ज़िंदगी सुधर जाए..!!!* 🙏 *आंखे बंद होने से पहले, आंखे खुल जाए,*

*तो पूरी ज़िंदगी सुधर जाए..!!!* 🙏

MUKESHKumarRAJPUT57

3 साल वेस्टीज कर लो हो सकता है दाढ़ी आने से पहले गाड़ी आ जाए किसी का पति बनने से पहले करोड़पति बन जाए फैसला आपका है

read more

Jiyalal Meena ( Official )

दुनिया को समझने से पहले खुद को समझा जाए। #Motivation Life #jiyalalmeena #प्रेरक

read more

Shilpa

तेरे पीछे भागते भागते कदम थक जाए उसके पहले जाँ जिस्म से अलग हो जाए #shilpapandya #alone #शायरी

read more
तेरे पीछे भागते भागते कदम थक जाए 
उसके पहले जाँ जिस्म से अलग हो जाए 
       #shilpapandya

©Shilpa तेरे पीछे भागते भागते कदम थक जाए 
उसके पहले जाँ जिस्म से अलग हो जाए 
       #shilpapandya
#alone

Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)

पहले प्यार को कैसे भुलाया जाए? #pehlapyaar

read more
 पहले प्यार को कैसे भुलाया जाए? 
#PehlaPyaar

Areena Purohit

देश में फिर से खुशी आ जाए पहले की तरह ए मेरे खुदा #deshkeveer

read more

Anjali

**बहुत पहले से** #Poetry

read more
- ****बहुत पहले से****

बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िन्दगी, हम दूर से पहचान लेते हैं।

मेरी नजरें भी ऐसे काफ़िरों की जान ओ ईमाँ हैं
निगाहे मिलते ही जो जान और ईमान लेते हैं।

जिसे कहती दुनिया कामयाबी वाय नादानी
उसे किन क़ीमतों पर कामयाब इंसान लेते हैं।

निगाहे-बादागूँ, यूँ तो तेरी बातों का क्या कहना
तेरी हर बात लेकिन एहतियातन छान लेते हैं।

तबियत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में
हम ऐसे में तेरी यादों के चादर तान लेते हैं

खुद अपना फ़ैसला भी इश्क में काफ़ी नहीं होता
उसे भी कैसे कर गुजरें जो दिल में ठान लेते हैं

हयाते-इश्क़ का इक-इक नफ़स जामे-शहादत है
वो जाने-नाज़बरदाराँ, कोई आसान लेते हैं।

हमआहंगी में भी इक चासनी है इख़्तलाफ़ों की
मेरी बातें बउीनवाने-दिगर वो मान लेते हैं।

तेरी मक़बूलियत की बज्हेा-वाहिद तेरी रम्ज़ीयत
कि उसको मानते ही कब हैं जिसको जान लेते हैं।

अब इसको कुफ़्र माने या बलन्दी-ए-नज़र जानें
ख़ुदा-ए-दोजहाँ को देके हम इन्सान लेते हैं।

जिसे सूरत बताते हैं, पता देती है सीरत का
इबारत देख कर जिस तरह मानी जान लेते हैं

तुझे घाटा ना होने देंगे कारोबार-ए-उल्फ़त में
हम अपने सर तेरा ऎ दोस्त हर नुक़सान लेते हैं

हमारी हर नजर तुझसे नयी सौगन्ध खाती है
तो तेरी हर नजर से हम नया पैगाम लेते हैं

रफ़ीक़-ए-ज़िन्दगी थी अब अनीस-ए-वक़्त-ए-आखिर है
तेरा ऎ मौत! हम ये दूसरा एअहसान लेते हैं

ज़माना वारदात-ए-क़्ल्ब सुनने को तरसता है
इसी से तो सर आँखों पर मेरा दीवान लेते हैं

‘फ़िराक’ अक्सर बदल कर भेस मिलता है कोई काफ़िर
कभी हम जान लेते हैं कभी पहचान लेते

©Anjali **बहुत पहले से**
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile