Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हुर्रियत कांफ्रेंस का एक नेता जिसकी आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हुर्रियत कांफ्रेंस का एक नेता जिसकी आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हुर्रियत कांफ्रेंस का एक नेता जिसकी आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी.

    LatestPopularVideo

Prakhar Kushwaha 'Dear'

क़तील- जिसकी हत्या कर दी गयी हो। #dearsdare #cinemagraph #cinemagraphcollab life life love #yqdidi

read more
हर कहानी को चंद लफ़्ज़ों में तब्दील कर दूँ,
ख़ुशनुमा ज़िन्दगी ख़ुशी से मैं क़तील कर दूँ।

चुभे तेरे बदन को मेरी कहानी का हर लफ्ज़,
कुछ इस क़दर ज़ज़्बातों से मैं नुकील कर दूँ।

सुन सके  तू सनम  मेरे दिल की सब दलीलें,
सीने से  लगाकर यूँ  तुझे  मैं  वक़ील कर दूँ।

कैद  हैं  अरमान  कुछ  मुझमें  ही  मेरे,
ग़र रज़ा हो तुम्हारी तो उनमें मैं ढ़ील कर दूँ।

प्रेम  पवित्र था, पवित्र है  और पवित्र रहेगा,
उसे बेवफ़ा के लिए कैसे मैं ज़लील कर दूँ। क़तील- जिसकी हत्या कर दी गयी हो।

#dearsdare #cinemagraph #cinemagraphcollab #life  #life  #love  #yqdidi

Arya Manish Singer

उजालों में छुपी थी एक लड़की फ़लक का रंग-रोग़न कर गई है #Shayari

read more

राम जाने कुमाऊनी

बेवफा कर गई थी कोई

read more

Rahgu Atal

एक तलाश थी जिसकी वह कभी मिला नही

read more
 एक तलाश थी जिसकी वह कभी मिला नही

SANTU KUMAR

एक शहर था जिसकी हर गली मुझे पहचानती थी मेरे नाम का एक दरवाज़ा था , एक खिड़की मुझको जानती थी #Winter #Poetry

read more
एक शहर था जिसकी हर गली मुझे जानती थी,

किशनपुर का दरवाज़ा और गढवा की खिड़की मुझे पहचानती  थी।।

©SANTU KUMAR एक शहर था जिसकी हर गली मुझे पहचानती थी

मेरे नाम का एक दरवाज़ा था , एक खिड़की मुझको जानती थी

#Winter

Pankaj μtales

जुस्तजू जिसकी थी...

read more
جستجو جس کی تھی اس کو تو نہ پایا ہم نے 
اس بہانے سے مگر دیکھ لی دنیا ہم نے 
سب کا احوال وہی ہے جو ہمارا ہے آج 
یہ الگ بات کہ شکوہ کیا تنہا ہم نے 
خود پشیمان ہوئے نے اسے شرمندہ کیا 
عشق کی وضع کو کیا خوب نبھایا ہم نے 
کون سا قہر یہ آنکھوں پہ ہوا ہے نازل 
ایک مدت سے کوئی خواب نہ دیکھا ہم نے 
عمر بھر سچ ہی کہا سچ کے سوا کچھ نہ کہا 
اجر کیا اس کا ملے گا یہ نہ سوچا ہم نے 

शहरयार
 जुस्तजू जिसकी थी...

Pawan

नाच कर हत्या #कविता

read more

Pratyush Mishra

लुटा दी उम्र मैंने जिसकी एक आवाज सुनने को......

read more

Shilpi

#एक निबंध....मेरे द्वारा लिखी गई।

read more
ह्दय से माने-प्रभु 'श्री राम' को

'त्यौहार'- संस्कृति की विशिष्ट पहचान है।भारत व विदेशों में प्राचिनतम 
समय से चलती आ रही मानवीय संस्कृति व परंपरा का परिचायक है-'त्यौहार'।
हिंदु धर्म व समाज में अनेकों पूजनीय देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के उद्देश्य मात्र से नहीं,अपितु पीढ़ियों से चलती आ रही मान्यताओं,श्रद्धा-भक्ती,ईश्वर के प्रति सच्ची आस्था को मानव जीवन से जोड़ने वाले सभी त्यौहार उस पुल के समान हैं,जिनके ढ़हने मात्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती।स्पष्ट रूप से यह कहे कि-
"त्यौहार मानव समाज की आधारभूत शीला है।"
परंतु वैश्विक महामारी के इस दौर में इस माह तक आने वाले सभी त्यौंहारो को निकटता से देखने समझने का व मनोरंजन और आस्था से संबंधित होने वाली सभी क्रियाकलापों को स्थगित किया जा चुका है,और किया जाएगा।परंतु इसका तात्पर्य यह नहीं कि श्रद्धा-भक्ति के ढांचे को किसी भी प्रकार से तोड़ने का प्रयास भारत सरकार अथवा किसी भी विशिष्ट जन समूह द्वारा किया जा रहा है।केवल प्राणी मात्र को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कुछ समय के लिए हमें शारीरिक क्रियाकलापों को रोकना है,ताकि भविष्य में मानवीय आस्था व संस्कृति को बचाया जा सके।
यहां विचार करने योग्य बात यह है कि मानवीय आस्था केवल शारीरिक क्रियाकलापों से जुडी है?आस्था व श्रद्धा भक्ति 'ह्दय' से निकलने वाली वह सकारात्मक शक्ति है,जो संपूर्ण जगत को ईश्वर से जोडती है।केवल मन ही ईश्वर का दर्पण होता है।मानव नेत्र में वह शक्ति नहीं,जो मन रूपी नेत्र में है।ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ती के फलस्वरूप जो मधुर ध्वनि मानव मन सुन सकता है,उसे सुनने का साहस कर्ण कैसे करेगा?कान तो दिखावा मात्र है।शारीरीक अंग केवल सांसारिक वस्तुओं को आकर्षित करती है,परंतु मन केवल और केवल इश्वर को।
आज संपूर्ण भारत का ह्रदय अयोध्या में अटका पडा है,जहां श्री राम के आगमन के लिए ढेरों तैयारियां चल रही।परंतु सभी देशवासियों को यह स्मरण रखने की आवश्यकता है कि अयोध्या का स्थल इतना तो विशाल नहीं कि संपूर्ण जगत वहां समा जाए,परंतु मन ऐसा अनंत विशाल क्षेत्र है जहां
संपूर्ण जगत के प्रभु श्री राम समा जाए।
अत: श्री राम की भक्ति मन से हो।केवल शारीरीक क्रियाकलाप से नहीं। #एक निबंध....मेरे द्वारा लिखी गई।

Adv Rudra varshney

कोई एक शहर था जिसकी एक #गली मेरी हर एक आहट पहचानती थी मेरे नाम का एक उधर #दरवाजा था जिसकी एक #खिड़की मुझे जानती थी #rudrap #varshneyrudra #India #Zindagi #Motivation #alone

read more
कोई एक शहर था जिसकी एक गली
 मेरी हर एक आहट पहचानती थी.......
कोई एक शहर था जिसकी एक गली मेरी हर एक आहट पहचानती थी

🖤🤍🖤
varshneyrudrs~~ rudrap
 मेरे नाम का एक उधर दरवाजा था........
 जिसकी एक खिड़की मुझे जानती थी

©Rudra varshney ⚕️ कोई एक शहर था जिसकी एक #गली मेरी हर एक आहट पहचानती थी

 मेरे नाम का एक उधर #दरवाजा था जिसकी एक #खिड़की मुझे जानती थी

#rudrap #varshneyrudra
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile