Find the Latest Status about एक मैं हूँ यहाँ एक तू है lyrics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एक मैं हूँ यहाँ एक तू है lyrics.
Yashpal singh gusain badal'
Unsplash "तू और मैं " निकल रहे हैं यादों में तेरी, आंखों से मेरी, आंसूं के धारे । धुंधला सा आता नज़र है, तड़पता दिल और बहते अंगारे । घुले हुए हैं खामोशी में तेरी , सवाल सारे ,जबाब सारे, जिया हूँ जो पल शाने से लग कर,वही है दौलत पास हमारे, मर मिटे थे तुझ पे मेरे वो ख़याल सारे ,अल्फ़ाज़ सारे, तेरे आने से पहले, किये थे मैंने, रियाज सारे ,जबाब सारे , उसी जगह फिर खड़ी हूँ लेकर गुलाब सारे,ख्वाब सारे । ©Yashpal singh gusain badal' #leafbook तू और मैं
#leafbook तू और मैं
read moresanju पहाड़ी
White 🤍 कौन मैं, कौंन तू 🤍 जानता हूं परेशान मैं ही नहीं, आप भी नजर आते हो दिल में भरी बातों को,दिल में ही दफ्फन कर जाते हो कब तक खुद को, यूं ही सजा देते रहोगे कभी अपने फेसलों पर, मुड़कर के तो देखो मिलेंगें राह में, अनेकों हसीन चेहरे कभी इस मासूम चेहरे की, तरफ भी तो देखो मालूम नहीं, किस बात को दिल से लगा बैठे हो अनसुनी कहानियों पर, पर्दा डालकर के तो देखो आसान नहीं है, रिश्ते को कामयाबी की ओर देखना लोगो के नजरिया को, नजरअंदाज करके तो देखो कभी खुद के, दिल से पूछ्कर के देखना कौन मै कौन तू ,जरा ये दिल से पूछ करके तो देखो यूं ही न जाने देना, इस अटूट रिश्ते को दो आत्माओं के बन्धन में ,साथ देकर के तो देखो ©sanju पहाड़ी #कौन मैं,कौन तू
#कौन मैं,कौन तू
read moreनवनीत ठाकुर
कमियां मेरी, मेरी पहचान बन गई, हर ठोकर से मेरी राह जान बन गई। हर मोड़ पर मिला एक नया इम्तिहान, उन्हीं सबकों से मेरी उड़ान बन गई।। अलग हूँ मैं, यही है मेरी पहचान, भीड़ से जुदा, मेरी अपनी दास्तान। जीवन का मंच है, मैं कलाकार यहाँ, अपनी तकदीर का हूँ मैं खुद निगहबान।। ©नवनीत ठाकुर अलग हूँ मैं, यही है मेरी पहचान, भीड़ से जुदा, मेरी अपनी दास्तान। जीवन का मंच है, मैं कलाकार यहाँ, अपनी तकदीर का हूँ मैं खुद निगहबान।
अलग हूँ मैं, यही है मेरी पहचान, भीड़ से जुदा, मेरी अपनी दास्तान। जीवन का मंच है, मैं कलाकार यहाँ, अपनी तकदीर का हूँ मैं खुद निगहबान।
read moreAnjali Singhal
"हर पल ही मैं देखूँ तुझको, बसा हुआ है तू मेरी आँखों में; मैं तेरा चेहरा हूँ तू मेरा दर्पण है। रूह को जो रूह से बाँधे, ऐसा तेरा मेरा बंधन है;
read moreQaseem Haider Qaseem
White मेरे वजूद का जब अक्स देखता हूँ मैं तमाम भीड़ में एक शख्स देखता हूँ मैं #qhqofficial ©Qaseem Haider Qaseem #sad_quotes मेरे वजूद का जब अक्स देखता हूँ मैं तमाम भीड़ में एक शख्स देखता हूँ मैं #qhqofficial #shayri
#sad_quotes मेरे वजूद का जब अक्स देखता हूँ मैं तमाम भीड़ में एक शख्स देखता हूँ मैं #Qhqofficial #shayri
read moreMahesh Chekhaliya
White ना रात हूँ मैं ना दिन हूँ मैं जो टूट रहा वो दिल हूँ मैं 💔 ©Mahesh Chekhaliya #sad_shayari ना रात हूँ मैं ना दिन हूँ मैं जो टूट रहा वो दिल हूँ मैं
#sad_shayari ना रात हूँ मैं ना दिन हूँ मैं जो टूट रहा वो दिल हूँ मैं
read more