Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मूलाधार चक्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मूलाधार चक्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मूलाधार चक्र.

    PopularLatestVideo

AB

पर्वतराज हिमालय की पुत्री पार्वती के स्वरूप में साक्षात शैलपुत्री की पूजा देवी के मंडपों में पहले नवरात्र के दिन होती है। शैलपुत्री अपने

read more
" शैलपुत्री  "
वन्दे वंछितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारूढाम् शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥ 
  पर्वतराज हिमालय की पुत्री पार्वती के स्वरूप में साक्षात शैलपुत्री की पूजा देवी के मंडपों में पहले नवरात्र के दिन होती है। शैलपुत्री अपने

Arsh

पर हम इंसानों से अलग, जानवरों को अपने प्रेम से किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं होती। एक कुतिया या बिल्ली अपने बच्चे का कितना ख्याल रखती है जबकि #Life #Pain #Love #Animal #Emotion #Wild #Child #thought #Hindi #SAD #Mother #feelings #hurt #philosophy #nojotohindi #Arsh #DareToSpeak

read more
#philosophy



इंसान सामनेवाली के असमन्याय(कठोरता) तब तक बर्दाश्त करता है जब उसे सामने वाले से या तो कुछ मिल रहा होता है अथवा भविष्य में कुछ मिल जाने की उम्मीद लगी हुई होती है Read more in Caption👇 पर हम इंसानों से अलग, जानवरों को अपने प्रेम से किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं होती।
एक कुतिया या बिल्ली अपने बच्चे का कितना ख्याल रखती है जबकि

Ramesh Saini

नवरात्र पहला दिन माँ शैलपुत्री  नवरात्र पहला दिन माँ शैलपुत्री 

read more
नवरात्र पहला दिन माँ शैलपुत्री 



नवरात्र पहला दिन 

माँ शैलपुत्री 

Sanu Mishra

"वेदान्तप्रतिबोधिता विजयते विन्ध्याचलाधीश्वरी" वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्द्वकृत शेखराम। वृषारूढ़ा शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम॥ श्री दुर्

read more
 "वेदान्तप्रतिबोधिता विजयते विन्ध्याचलाधीश्वरी"

वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्द्वकृत शेखराम।
वृषारूढ़ा शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम॥

श्री दुर्

Vikas Sharma Shivaaya'

सूर्य के सात घोड़े.... कलर थेरपी (पानी बोतल)... 🔆 सूर्य की रोशनी में सात रंग शामिल हैं .. और इन सब रंगो के अपने अपने गुण और लाभ है । #समाज

read more
सूर्य के सात घोड़े....

कलर थेरपी (पानी बोतल)...

    🔆 सूर्य की रोशनी में सात रंग शामिल हैं .. और इन सब रंगो के अपने अपने गुण और लाभ है ।

     •🍾• काँच की एक बोतल लें - उसे साफ पीने के पानी से भरकर सात दिन तक धूप में रखें और चाहे तो किसी सूती कपड़े से उसका मुँह बाँध लें । 

       अब - जिस रंग की काँच की बोतल आप उपयोग में लायेंगे - उसमे सूर्य के उस रंग का गुण अथवा लाभ आ जायेगा। 

मूलाधार चक्र..

•❤• लाल रंग की काँच की बोतल -*  यह पानी ज्वर, दमा, खाँसी, मलेरिया, सर्दी, ज़ुकाम, सिर दर्द और पेट के विकार आदि में लाभ कारक है।*

स्वाध्यीष्टान चक्र..

 🔶• नारंगी रंग की काँच की बोतल -* यह पानी - वात रोग, अम्लपित्त, अनिद्रा, और कान के रोग दूर करता है।*

मणीपूर चक्र..

•💛• पीले रंग की काँच की बोतल -* यह पानी - चोट ,घाव रक्तस्राव, उच्च रक्तचाप, दिल के रोग, अतिसार आदि में फ़ायदा करता है।* 

अनाहात चक्र..

•💚• हरे रंग की काँच की बोतल .-* यह पानी स्नायुरोग, नाडी संस्थान के रोग, लिवर के रोग, श्वास रोग को दूर करने में सहायक है।

विशुध्द चक्र...

•💙• आसमानी रंग की काँच की बोतल -* यह पानी - स्नायु रोग, यौनरोग, सरदर्द, सर्दी- जुकाम आदि में सहायक है।*

*आज्ञा चक्र..

•💙•  नीले रंग की काँच की बोतल -* यह पानी - दाह, अपच, मधुमेह आदि में लाभकारी है।

सहत्रार चक्र..

•💜• बैंगनी रंग की काँच की बोतल -*  यह पानी -  श्वास रोग, सर्दी, खाँसी, मिर्गी ..दाँतो के रोग में सहायक है ।

▶नोट :- कुछ दिन तक ये पानी थोड़ा-थोड़ा करके पियें - चाहें तो फिर से एक नई बोतल पानी से भरकर रखें...

विष्णु सहस्रनाम(एक हजार नाम) आज 754 से 765 नाम 
754 धन्यः कृतार्थ हैं
755 सत्यमेधः जिनकी मेधा सत्य है
756 धराधरः जो अपने सम्पूर्ण अंशों से पृथ्वी को धारण करते हैं
757 तेजोवृषः आदित्यरूप से सदा तेज की वर्षा करते हैं
758 द्युतिधरः द्युति को धारण करने वाले हैं
759 सर्वशस्त्रभृतां वरः समस्त शस्त्रधारियों में श्रेष्ठ
760 प्रग्रहः भक्तों द्वारा समर्पित किये हुए पुष्पादि ग्रहण करने वाले हैं
761 निग्रहः अपने अधीन करके सबका निग्रह करते हैं
762 व्यग्रः जिनका नाश नहीं होता
763 नैकशृंगः चार सींगवाले हैं
764 गदाग्रजः मंत्र से पहले ही प्रकट होते हैं
765 चतुर्मूर्तिः जिनकी चार मूर्तियां हैं

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' सूर्य के सात घोड़े....

कलर थेरपी (पानी बोतल)...

    🔆 सूर्य की रोशनी में सात रंग शामिल हैं .. और इन सब रंगो के अपने अपने गुण और लाभ है ।

Vikas Sharma Shivaaya'

🚩🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🚩 ईश्वर आपको सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले नव वर्ष संवत 2079 में सुख , शांति, शक्ति, संपत्ति, स्वरुप, शालीनता,संयम, सा #समाज

read more
🚩🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🚩
ईश्वर आपको सुबह की पहली  किरण से शुरु होने वाले नव वर्ष संवत 2079 में सुख , शांति, शक्ति, संपत्ति, स्वरुप, शालीनता,संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, यश और  बहुत अच्छा स्वास्थ्य दे।  इन्ही शुभ कामनाओं के साथ आप और आपके परिवार को मेरी व मेरे परिवार की तरफ  से नव वर्ष 2079- गुड़ी पड़वा पर्व व नवरात्रि की हार्दिक बधाइयां -शुभकामनाएं ,बड़ों को सादर प्रणाम🙏 -छोटों को प्यार भरा आशीर्वाद 🙌🚩🔱 मां जगदम्बे🔱 हमेशा आपका मार्गदर्शन करती रहे...
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
       " नूतन वर्षअभिनंदन* ". 
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

📖✒️जीवन की पाठशाला 📙

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

शैलपुत्री देवी दुर्गा के नौ रूप में पहले स्वरूप में जानी जाती हैं- ये ही नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा हैं- पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम 'शैलपुत्री' पड़ा- नवरात्र-पूजन में प्रथम दिवस इन्हीं की पूजा और उपासना की जाती है ..,

इस प्रथम दिन की उपासना में योगी अपने मन को 'मूलाधार' चक्र में स्थित करते हैं-यहीं से उनकी योग साधना का प्रारंभ होता है...,

मंत्र :
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ॐ शैलपुत्री देव्यै नम:।

ध्यान मंत्र:
वंदे वाद्द्रिछतलाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम  वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम्‌ ||
या देवी सर्वभू‍तेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः|

Affirmations:-
51.मै सत्य व शांति मै केंद्रित हूँ...,
52.मैं स्वयं को सभी स्तरों पर स्वस्थ कर सकता हूँ...,
53.मैं चमत्कारों के लिये एक चुम्बक हूँ...,
54.मेरा पूर्ण व्यक्तित्व प्रकाश से कंपित है...,
55.मेरे हाथ बहुत शक्तिशाली स्वस्थ करने वाले उपकरण हैं ...,

भारत में हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार बड़ी श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाता हैं- इस दिन का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व हैं-कहा जाता हैं की इस दिन भगवान् ब्रह्मा ने इस पूरी सृष्टि की रचना करी थी-बहुत सी पौराणिक गाथाओ में इस बात का जिक्र हैं की इस दिन मानव, राक्षस, बुराई, अच्छाई, पेड़, पोधो, आकाश और समुन्दर की रचना हुई थी...,

हिन्दू नववर्ष (Hindu New Year) के आरंभ की खुशी में हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी, संसार में सूर्य पहली बार उदित हुए थे. इसलिए गुड़ी पड़वा को संसार का पहला दिन भी माना जाता है.

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' 🚩🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🚩
ईश्वर आपको सुबह की पहली  किरण से शुरु होने वाले नव वर्ष संवत 2079 में सुख , शांति, शक्ति, संपत्ति, स्वरुप, शालीनता,संयम, सा

आयुष पंचोली

रिश्ते क्या हैं,सम्बंध क्या हैं...? सच कहूँ तो, रिश्ते और सम्बंध इस जीवन का सबसे बड़ा झुठ हैं। यह सिर्फ मात्र एक दिखावा हैं और कुछ नही। जो आ #kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan #ayuspiritual

read more
रिश्ते और समबन्ध,
कलयुग की माया के बन्धन...!! रिश्ते क्या हैं,सम्बंध क्या हैं...?

सच कहूँ तो, रिश्ते और सम्बंध इस जीवन का सबसे बड़ा झुठ हैं। यह सिर्फ मात्र एक दिखावा हैं और कुछ नही। जो आ

Amar Anand

तीसरी आंख को खोलने वाली साधनाएं ध्यान से भटकाने वाली हैं! तीसरी आंख तीसरे मणिपुर चक्र में खुलती है तीसरी आंख को खोलने वाली साधनाएं ध्यान स

read more
तीसरी आँख एक दिव्य दृष्टि
नीचे कैप्शन में... तीसरी आंख को खोलने वाली साधनाएं ध्यान से भटकाने वाली हैं! 

तीसरी आंख तीसरे मणिपुर चक्र में खुलती है तीसरी आंख को खोलने वाली साधनाएं ध्यान स

Prerit Modi सफ़र

मूलाधार- सूक्ष्म शरीर का आखरी चक्र जहाँ शक्ति विराजती हैं सहस्त्रार- सूक्ष्म शरीर का पहला चक्र जहाँ विराजते हैं शिव poetry #spritual nav #navratri #hindiquotes #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #sahitya

read more
मूलाधार से
सहस्त्रार चक्र
तक पहुंचना है
मुझ स्थूल को
सूक्ष्म होना है
'शक्ति' को 'शिव'
में विलीन होना है
'अंतस' के 'अनहद'
को सुनना है
मुझे 'शिव'
'पारब्रह्म' होना है
अन्नत 'सफ़र' पर
मुझे निकलना है
अपने भीतर 
मुझे उतरना है
मुझे 'ध्यान' 
होना है
मुझ 'शक्ति' को
'शिवहोम' होना है मूलाधार- सूक्ष्म शरीर का आखरी चक्र जहाँ शक्ति विराजती हैं
सहस्त्रार- सूक्ष्म शरीर का पहला चक्र जहाँ विराजते हैं शिव

 #poetry #spritual #nav

#Seema.k*_-sailent_*write@

जीवन चक्र जीवन चक्र #Life

read more
जब भी किनारे पर मैं पहुंचूं/
ना जाने क्यूं मन घबराए!

बीते पल के छलावे 
क्यों मुझे छलते जाएं-

आशा थी जो मन को मेरे/ 
मन के भीतर आग लगाएं!!

©seema kapoor जीवन चक्र

जीवन चक्र

#Life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile