Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मसाने में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मसाने में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मसाने में.

Stories related to मसाने में

    LatestPopularVideo

Vikas Sharma Shivaaya'

खेलैं मसाने में होरी दिगंबर, खेले मसाने में होरी भूत पिशाच बटोरी दिगंबर, खेले मसाने में होरी यह विचित्र होली है जिसे भगवान शिव खेलते हैं, व #समाज

read more
खेलैं मसाने में होरी दिगंबर, खेले मसाने में होरी
भूत पिशाच बटोरी दिगंबर, खेले मसाने में होरी

यह विचित्र होली है जिसे भगवान शिव खेलते हैं, वो भी काशी के मणिकर्णिका (श्मशान) घाट पर-  रंग एकादशी के दूसरे दिन काशी में स्थित श्मशान पर भी चिताओं की भस्मी के साथ होली खेलने की भी एक अनूठी परंपरा भी है,पौराणिक कथाओं के अनुसार इस परंपरा की शुरुआत शंकरजी से ही मानी जाती है...,

मान्यताओं के अनुसार- जब भगवान शिव, पार्वती का गौना करने के लिए आये थे तो उनके साथ भूत, प्रेत, पिशाच, यक्ष गन्धर्व, किन्नर जीव जंतु आदि नहीं थे, जिनके लिए श्मशान पर चिताओं की भस्मी से होली खेले जाने की परंपरा को बनाया गया...,

लखि सुंदर फागुनी छटा के, मन से रंग-गुलाल हटा के,
चिता, भस्म भर झोरी दिगंबर, खेले मसाने में होरी

यह गीत अड़बंगी भोले बाबा के विचित्र होली की तस्वीर पेश करता है-गाया है बनारस घराने के मशहूर ठुमरी गायक 'पद्म विभूषण' पंडित छन्नूलाल मिश्र ने...,

'श्मशान' जीनवयात्रा की थकान के बाद की अंतिम विश्रामस्थली है-अंतिम यात्रा के दौरान रंग-रोली तो शव को लगाया जाता है लेकिन नीलकंठ देव के चरित्र में इस समय रंग गुलाल नहीं है, जली हुई चिताओं की राख है, जिससे वो होली खेलते हैं...,

गोप न गोपी श्याम न राधा, ना कोई रोक ना, कौनऊ बाधा
ना साजन ना गोरी, ना साजन ना गोरी दिगंबर, खेले मसाने में होरी
 
एक तरफ बृज में कृष्ण और राधा की होली है जो प्रेम का प्रतीक है, लेकिन भगवान शिव की होली उनसे अलग है, उनकी जगह श्मशान है-शंकर जी के होली को देखकर गोपिकाओं का मन भी प्रसन्न हो जाता है-अड़बंगी महराज के साथी भूत-प्रेत हैं, रंगों की जगह जली हुई चिताओं की राख है जिससे वो नाचते-गाते भूतों पर मल देते हैं, 

नाचत गावत डमरूधारी, छोड़ै सर्प-गरल पिचकारी
पीटैं प्रेत-थपोरी दिगंबर खेलैं मसाने में होरी
भूतनाथ की मंगल-होरी, देखि सिहाए बिरिज की गोरी
धन-धन नाथ अघोरी दिगंबर, खेलैं मसाने में होरी 

विष्णु सहस्रनाम(एक हजार नाम) आज993 से 1000 नाम  )
993 शंखभृत् जिन्होंने पांचजन्य नामक शंख धारण किया हुआ है
994 नन्दकी जिनके पास विद्यामय नामक खडग है
995 चक्री जिनकी आज्ञा से संसारचक्र चल रहा है
996 शार्ङ्गधन्वा जिन्होंने शारंग नामक धनुष धारण किया है
997 गदाधरः जिन्होंने कौमोदकी नामक गदा धारण किया हुआ है
998 रथांगपाणिः जिनके हाथ में रथांग अर्थात चक्र है
999 अक्षोभ्यः जिन्हे क्षोभित नहीं किया जा सकता
1000 सर्वप्रहरणायुधः प्रहार करने वाली सभी वस्तुएं जिनके आयुध हैं

हे भगवान् नारायण हमारी रक्षा कीजिये,वही विष्णु भगवान् जिन्होंने वनमाला पहनी है,जिन्होंने गदा, शंख, खडग और चक्र धारण किया हुआ है,वही विष्णु हैं और वही वासुदेव हैं...

ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ 

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' खेलैं मसाने में होरी दिगंबर, खेले मसाने में होरी
भूत पिशाच बटोरी दिगंबर, खेले मसाने में होरी

यह विचित्र होली है जिसे भगवान शिव खेलते हैं, व

Rohit Bairag

#LightsInHand जला लो मसाने #कविता

read more
जला लो मसाने , अब ये अँधेरा हटाना है 
अगर आग है सीने में, तो खुद को तपा लो ,
इस पसीने से बंजर जमीन को उपजाऊ बनाना है।

किनारे बहुत दुर नही , बस इरादा दिखाना है।
टूट कर बिखर जायेंगे ये पर्वत,
बस खुद को एक पागल मांझी बनाना है।


सडको पर उघाड़े बदन जो बिलखते है,
जिनके आँखो में सपने भी आने से डरते है,
हक़ उनका उनको भी दिलाना है,
कोई भूखा ना मरे मेरे देश में,
भारत वर्ष को अभी इतना काबिल बनाना है।
जला लो मसाने की अब ये अँधेरा हटाना हैं।



                                  ( रोहित बैराग) #LightsInHand जला लो मसाने

Shivank Shyamal

ओ गोरी तोरे लठ म्हारे सर पर जो बरस गए होते।
तो हम तो मथुरा में ही मसाने को तरस गए होते।।

©Shivank Shyamal #मथुरा #मसाने #बनारस #holi #hindi #nojotohindi #Nojoto 

#Happy_holi

Bhakti Kathayen

मसाने की होली 2023,हर हर महादेव🔱🔱 #Holi #bhaktikathayen #mahadev #nojotohindi #viral #Trending #status #story #New #समाज

read more

Kaleem Ansari

में में न रह तेरे बाद में

read more
और कितना लिखू तेरी याद में
 कोई दम नहीं मेरी फरयाद में
 मेरी रूह भी छीन के ले गई मुझ से
 में में ना रहा तेरे बाद में में में न रह तेरे बाद में

डॉ वीणा कपूर "वेणु"...

लहरों में नहरों में गहरों में पहरों में अतृप्त प्यास #sagarkinare #कविता

read more
सागर की लहरों में,
मेरे गांव की नहरों में
सीमाओं के पहरों में,
उथले और गहरों में,
सब ओर तुम्हें खोजती,
मेरी मौन तलाश।
एक दिन तो तुम
मिल ही जाओगे
पूर्ण है विश्वास।
जल सम पारदर्शी
गगन सम समदर्शी
मेरी भोली आस
सागर के किनारे भी
अतृप्त है प्यास।।

©Veena Kapoor लहरों में
नहरों में
गहरों में
पहरों में
अतृप्त प्यास

#sagarkinare

( W.T) ग्रुप अनवर अनवर हु यार

रात में नींद में #विचार

read more

( prahlad Singh )( feeling writer)

#में, में हूं #Sunrise

read more
( मैं, मैं हूं
 मैं, तुम तो नहीं
 मैं, खुद का आइना हूं
में, ओरो में कहीं गुम तो नहीं )

©( cop prahlad Singh )( feeling writer) #में, में हूं

#Sunrise

Amit Kumar

मेले में अकेले में

read more
हर बार हम खों जाते है 
चक्रव्यूह के मेले में 
ढूंढ़ता कोई और है हमें 
साथी खुद अकेले में 

-अनभिज्ञ मेले में अकेले में

Safar Ka musafir

में होंश में हूं।।

read more
सितम कितने हुए उसका दुःख नहीं,
सितम किस - किस ने किए बस ये बात दर्द देती है। में होंश में हूं।।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile