Find the Latest Status about adhura lafz shayri 0 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, adhura lafz shayri 0.
Vidya Jha
White जिंदगी बिन पैसों की तो फिर भी बीत जाएगी पर मोहब्बत के सोहबत मिले बिन नहीं ।। साथ सात जन्म नहीं एक जन्म ही मिले वो सही पर वो बिन इज्ज़त और मोहब्बत के बिन नहीं ।। ©Vidya Jha #Nojoto #nojofamily #Failure #Love kindly subscribe my Youtube-Ankahe Lafz
#nojofamily #Failure Love kindly subscribe my Youtube-Ankahe Lafz
read morepriyanka pilibanga
Unsplash छोटी सी जिंदगी में, मेरा भी एक अरमान था। पढ़ा लिखा मेहनत की, मैं भी एक विद्वान था। टूटे हुए दिलो को जोड़ता, इस कला में मैं महान था। आखिर में मुझे पता चला, कि घर मेरा शमशान था। और तुझे क्या बताऊं मेरे यार, यह आखिरी लाश का बयान था। ©Priyanka Poetry shayri
shayri
read moreMaxVaghela
उसके ना मिलने का. मलाल तो रहेगा.. l ख़ुद को लाख समझाऊँ..मगर ख्याल तो रहेगा l ©MaxVaghela #shayri
MaxVaghela
उम्मीद ना छोड़ो यें शाम क़भी ख़ुशनुमा भी होगी, यें ज़ो डूब रहाँ हैं ईसी से कल रौशनी भी होगी... ©MaxVaghela #shayri
आगाज़
White प्रेम के पहले अक्षर की तरह हमारा पहला प्रेम भी अधूरा रह जाएगा। हमारी अधूरी कविता की तरह वो कभी मुकम्मल न हो पाएगा। हमारा प्रेम बिल्कुल अमावस की चाँद की तरह ये जानते हुए भी कि फिर एक दिन उसे खो जाना है आकाश में। अमावस की चाँद बस दिखना बंद करता है। अपना अस्तित्व नहीं खोता। हम पूरी तरह से आश्वस्त होते हैं, उसके मौजूद होने को लेकर और एक बार फिर आकाश में खिलने की प्रतीक्षा करते हैं धीरे-धीरे ही सही... और हम प्रतीक्षा करते रहते हैं, उस चाँद के पूरे होने का। वैसे ही हम भी प्रतीक्षा करेंगे अपने प्रेम के पूरे हो जाने का। अधूरा शब्द उतना ही ख़ूबसूरत होता है जितना की अधूरा चाँद। vini ©आगाज़ #adhura chaand aditi the writer Kumar Shaurya Sethi Ji
#Adhura chaand aditi the writer Kumar Shaurya Sethi Ji
read moreAnuJay
White किन शब्दों में लिखू मैं तेरी कमी को बस तेरे बिना हर दिन अधूरा सा लगता है ©AnuJay #Adhura
shumaila anjum..
White सबकुछ बहुत खूबसूरत था,, इंसान भी हालात भी,,, बस यहीं बात कुछ लोगो को गवारा ना हुई..... ©shumaila anjum.. #Lafz
Sh@kila Niy@z
White यूॅं तो लिखने का पहले से कोई शौक़ नहीं था मुझे लेकिन जब थोड़ा-बहुत लिखने लगी तब ये एहसास हुआ कि दिल का बोझ हलका करने का इस से बेहतर कोई तरीक़ा नहीं बस ख़ुद ही ख़ुद के सवाल लिख दो और फ़िर ख़ुद के सवालों का जवाब भी लिख दो ख़ुद ही। जब दिल चाहे लिखी जा सकती हैं दिल की बातें, फ़िर अपने दिल की बातें बताने के लिए किसी और का हर रोज़ इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं। " बस यूॅं ही" या फ़िर "बस इक ख़याल" के नाम पर उतर जाती है तहरीरों में कभी मोहब्बत,कभी ग़ुस्सा और कभी नाराज़गी भी, लेकिन इन लिखी हुई बातों को बस एक ख़याल समझ कर कोई नाराज़ भी होता नहीं। और लिख देने की एक अच्छी बात ये भी है कि, ये क्यूँ लिखा, किस लिए लिखा और किस के लिए लिखा?? ऐसे सवाल भी अक्सर कोई पूछता नहीं। और इसीलिए मुझे लगता है कि दिल का बोझ हलका करने का इक बेहतर तरीक़ा है उस बोझ को लफ़्ज़ों में तब्दील कर देना ही। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #writing #Lafz #tahareer #nojotohindi #Quotes #9nov
#basekkhayaal #basyunhi #writing #Lafz #tahareer #nojotohindi #Quotes #9nov
read more