Find the Best 9nov Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Sethi Ji
White जो ज़िन्दगी से जुदा हो जाते हैं वोह हमारे ख़ुदा हो जाते हैं कैसे संभलू अपने पागल मन को हम भरी जवानी में किसी पर भी फ़िदा हो जाते हैं यह प्यार आज कल हर रोज़ होता हैं फ़िर भी यह दिल किसी अपने के लिए रोता हैं जितना बांध कर रोको अपने जज़्बातों को यह हुस्न के परिंदे एक दिन अलविदा हो जाते हैं मोहब्बत एक बहुत गहरा समुंदर हैं जो जीता इश्क़ की बाज़ी वोही कहलाता सिकंदर हैं जब भी करता हूँ उनका दीदार बाल सुखाते हुए मेरे दिल के अरमान फ़िर से ज़िंदा हो जाते हैं ना जाने क्या कशिश उनकी सादगी में कभी समझ नहीं पाया क्या सच में उनको कभी मेरा हाल समझ नहीं आया रुक गए मेरे अल्फाज़ जुबान पर आते - आते मेरी गरम साँसे बादलों की रिदा हो जाते हैं 💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝 💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫 ©Sethi Ji 💞💞 एक तरफ़ा मोहब्बत 💞💞 #love_shayari #Sethiji #9nov #Trending #ishq #Zindagi
Sh@kila Niy@z
White बहुत ख़ूबसूरती से कही गई ख़ूबसूरत बातें भी कभी-कभी दिल को तीर की तरह चुभ जाती हैं । फ़िर यही खूबसूरत सी बातें बहुत सी बातों का एहसास दिला देती हैं दिल को और बहुत सी गुज़री हुई बातें याद आ जाती हैं । ज़िंदगी भी गुज़ारती है कुछ ऐसे हादसों से कि ज़रूरी, ज़रूरत और लोगों की ज़िंदगी में हमारी अहमियत ये सारे ही फ़र्क़ फ़िर हमें ये ज़िंदगी ही समझा जाती है । जैसे इक लंबे अर्से से देख रहे थे हसीन ख़्वाब कोई और अचानक से, एक ही पल में गहरी नींद टूट जाती है और हक़ीक़त की दुनिया में ये आँखें खुल जाती हैं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #baatein #Zindagi #mohabbat #nojotohindi #Quotes #9nov
Sethi Ji
White तेरा मेरा यही अफ़साना हैं यह दिल आज भी तेरा दीवाना हैं खड़ा हूँ आज भी तेरे इंतज़ार में जहाँ छोड़ कर गयी थी यह " शायर " तेरा आशिक पहला - पुराना हैं शयाद किसी जन्म का क़र्ज़ चुकाना हैं तुमको किसी और की बाहों में अपना फर्ज़ निभाना हैं मोहताज़ हैं मेरे अल्फाज़ आज भी तेरी सादगी के अब यह ज़िन्दगी का सफ़र अकेले गुज़राना हैं लिख थे ख़त जो तेरी याद में आज कल वोह आसमान के सितारे बन गए हमारी मोहब्बत के फरमान अब दुनिया के नज़ारे बन गए ज़रा गौर से पढ़ना मेरी हर एक शायरी को उसमें छुपा कहीं अनसुनी फरियादों का तराना हैं हमारी मोहब्बत का एक ज़माना हैं करता हूँ प्यार तुझसे कितना सबको बताना हैं टूट गया था जो हमारे सपनों का महल नफरत की आंधी से एक बार फ़िर उसको अपने हुनर से सज़ाना हैं अपना प्यार अब अपने लफ़्ज़ों से बताना हैं जो रह गया था अधूरा उसको सबके सामने आज पूरा बनाना हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji ♥️🌟 मोहब्बत का ज़माना 🌟♥️ ♥️🌟 मोहब्बत का दीवाना 🌟♥️ #love_shayari #Sethiji #Trending #9nov
♥️🌟 मोहब्बत का ज़माना 🌟♥️ ♥️🌟 मोहब्बत का दीवाना 🌟♥️ #love_shayari #Sethiji #Trending #9nov
read moreSh@kila Niy@z
किताब-ए-मोहब्बत में लिखी होती है ..... मोहब्बत से भी ज़्यादा आज़माइश लफ्ज़ों से भी ज़्यादा ख़ामोशी और वस्ल से भी ज़्यादा जुदाई #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #nojotohindi #Quotes #9nov #HeartBook
Sethi Ji
White तोड़ दो खामोशी , कुछ दिलों की बात होने दो जैसी होती है ख्यालों में , ऐसी ही एक मुलाकात होने दो वोह चाहते हैं हर पल हमारे पास रहना अभी कैसे कर ले दीदार तुम्हारा मेरे सनम , पहले चाँद की रात होने दो हमारे अल्फाज़ों पर तुम मरते हो छोड़ कर अपना सब कुछ , हमसे प्यार करते हो वोह भीगना चाहते हैं अभी से हमारे शब्दों की बारिश में पहले अपने तारीफो की बरसात होने दो ज़िन्दगी हम सब को एक बार मिलती हैं सिर्फ़ सच्ची मोहब्बत उम्र बार साथ चलती हैं भरेंगे तुम्हारी मांग में अपने नाम सिन्दूर मेरे सनम एक बार हमारे इंतज़ार में तारों की बारात होने दो मांगता हूँ हर सुबह तुमको देख कर उठना चाहता हूँ तुमको और करीब से समझना हो जाएगी मेरी हर शायरी तेरे नाम ऐ मेरे सनम बस हमारे जीवन में ऐसे हालात होने दो 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 चाँद की रात 🩷🩷 🩷🩷 चाँद की बात 🩷🩷 #love_shayari #Sethiji #9nov #Trending
🩷🩷 चाँद की रात 🩷🩷 🩷🩷 चाँद की बात 🩷🩷 #love_shayari #Sethiji #9nov #Trending
read moreSethi Ji
White तेरी मेरी बस इतनी कहानी हैं मेरी शयारी तेरी बेवफाई की मेहरबानी हैं दो लफ़्ज़ों की जिंदगानी हैं जिसमें एक शब्द इंतज़ार , दूसरा शब्द जवानी हैं यह इश्क़ की बातें अब पुरानी हैं मेरी ज़िन्दगी अब मेरे हुनर के साएं में सुहानी हैं जब भुला चुका हूँ तेरी यादों को अपने दिल से फ़िर क्यों कलम में स्याही की जगह मेरी आँखों का पानी हैं मोहब्बत भी मौत की तरह एक बार आती हैं ना जाने हर महबूबा बेवफ़ा हो कर क्या पाती हैं जिसने भी निभाया हर रिश्ता पूरी शिद्दत से उसने हर दिन उसकी कीमत चुकानी हैं हमको बस अपने अल्फाज़ों से अपनी इज़्ज़त कमानी हैं यहाँ हर वफादार राजा की एक खुदगर्ज़ रानी हैं जो भी करता हैं अपने महबूब की चाहत ख़ुदा से ज़्यादा उसकी ज़िन्दगी जीते जी शमशान बन जानी हैं प्यार भी ज़िन्दगी की एक जरूरत हैं प्यार से बनी , मीरा के दिल में श्याम जी की मूरत हैं कभी दूसरों को खुद से ज़्यादा महत्व मत देना दोस्तों बस यही बात आज आप सबको समझानी हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत की कहानी 💞💞 💞💞 मोहब्बत की जुबानी 💞💞 #love_shayari #Sethiji #9nov #Trending
💞💞 मोहब्बत की कहानी 💞💞 💞💞 मोहब्बत की जुबानी 💞💞 #love_shayari #Sethiji #9nov #Trending
read moreSh@kila Niy@z
White यूॅं तो लिखने का पहले से कोई शौक़ नहीं था मुझे लेकिन जब थोड़ा-बहुत लिखने लगी तब ये एहसास हुआ कि दिल का बोझ हलका करने का इस से बेहतर कोई तरीक़ा नहीं बस ख़ुद ही ख़ुद के सवाल लिख दो और फ़िर ख़ुद के सवालों का जवाब भी लिख दो ख़ुद ही। जब दिल चाहे लिखी जा सकती हैं दिल की बातें, फ़िर अपने दिल की बातें बताने के लिए किसी और का हर रोज़ इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं। " बस यूॅं ही" या फ़िर "बस इक ख़याल" के नाम पर उतर जाती है तहरीरों में कभी मोहब्बत,कभी ग़ुस्सा और कभी नाराज़गी भी, लेकिन इन लिखी हुई बातों को बस एक ख़याल समझ कर कोई नाराज़ भी होता नहीं। और लिख देने की एक अच्छी बात ये भी है कि, ये क्यूँ लिखा, किस लिए लिखा और किस के लिए लिखा?? ऐसे सवाल भी अक्सर कोई पूछता नहीं। और इसीलिए मुझे लगता है कि दिल का बोझ हलका करने का इक बेहतर तरीक़ा है उस बोझ को लफ़्ज़ों में तब्दील कर देना ही। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #writing #Lafz #tahareer #nojotohindi #Quotes #9nov
#basekkhayaal #basyunhi #writing #Lafz #tahareer #nojotohindi #Quotes #9nov
read moreSethi Ji
💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘 💘 तेरी मेहरबानी , मेरी कहानी 💘 💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘 मोहब्बत का दूसरा नाम इंतज़ार है क्या आपको मेरी बात से ऐतराज़ हैं जो लौट कर वापिस आए असल में वोही प्यार है लूटा दे अपनी जवानी की सारी खुशियां किसी एक के लिए कुदरत ने बनाया ऐसा मेरा यार हैं 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 ©Sethi Ji हमारे आज मैं नहीं कल में दम होगा आज सिर्फ मैं हूँ कल यह हम होगा ।। चाहेंगे तुझे अपनी हर एक सांस से
हमारे आज मैं नहीं कल में दम होगा आज सिर्फ मैं हूँ कल यह हम होगा ।। चाहेंगे तुझे अपनी हर एक सांस से
read moreSethi Ji
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 🌺 शायर की प्रेम कहानी🌺 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 कोई दर्द लिखता है कोई जज़्बात लिखता हैं यह इश्क़ हर पल हमको प्यासा रखता हैं अकेला हो जाता है " शायर " 👑 तन्हा राहों में चलते चलते यह बात वोह मंज़िल पर पहुंच कर सिखता हैं 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️ ©Sethi Ji हमारा हुनर हमारी पहचान बनाता है दिलों की बंज़र ज़मीन पर हमारे निशान बनाता हैं ।। तुम गिर कर हर बार उठना सीखो
हमारा हुनर हमारी पहचान बनाता है दिलों की बंज़र ज़मीन पर हमारे निशान बनाता हैं ।। तुम गिर कर हर बार उठना सीखो
read moreSwechha S
वो जो तेरी आँखों की नूर है वो वाकई में कोहिनूर है ©Swechha S She's both lucky & beautiful! 💌 #9Nov #Tum