Find the Latest Status about गुल सरोवर का किस्सा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गुल सरोवर का किस्सा.
Ghumnam Gautam
गुल व भँवरे की हर कहानी में हैं बहारों के बाद पतझर भी घर में अमरूद गर लगाओगे आएँगे आँगनों में पत्थर भी ©Ghumnam Gautam #गुल #पत्थर #कहानी #ghumnamgautam
#गुल #पत्थर #कहानी #ghumnamgautam
read moreआधुनिक कवयित्री
White दिल से कोई रिश्ता नहीं तुमसे, पर मेरी हर कविता का किस्सा हो। निभा न पाऊं इस जन्म में मैं, ऐसा ही तुम एक रिश्ता हो। हर बार जिंदगी में आ जाते हो, जैसे कोई जिंदगी का हिस्सा हो। मेरे हर गम में साथ खड़े हो जाते, जैसे कोई फरिश्ता हो। मेरे जीवन का संगीत नहीं हो तुम, पर हर संगीत जैसे तुझ पर लिखा हो। धड़कने भी थम सी जाती हैं देखकर तुम्हें, मानो हर सुकुन तुमसे मिलता हो। कलियां भी छिप गई तेरे जानें से, मानो हर फूल तेरे आने से ही खिलता हो। समझ जाते हर खामोशी, मानो मेरी हर सांस का तुम्हें पता हो। ©आधुनिक कवयित्री तेरा किस्सा......
तेरा किस्सा......
read moreनवनीत ठाकुर
वक़्त का हर लम्हा संभालकर रखना, जो गुज़र गया, उसे यादों में बसा कर रखना। ख़ैर, वो कल नहीं रहेगा, जाहिद,हर लम्हा जी के रखना।। हर पल को जियो कुछ इस तरह, कि फिर लौटकर वो कभी न तरसे। वक़्त की साज़िश को समझ लो यारों, ये वो मेहमां है जो कभी ना ठहरे।। इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर जाहिद, इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल।
#नवनीतठाकुर जाहिद, इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल।
read moreShivkumar barman
Unsplash "Jindagi" कि किताब में...📖 हर पन्ने पर अलग किस्सा लिखा हैं...📝 कही खुशियों का जिक्र हैं...😀 तो कही गमों का हिस्सा लिखा हैं...🥹 कही लिखा है चैन और सुकून...😌 तो कही मुश्किलों का सामना लिखा हैं...🥴 कही अपनों का सहारा...🫶 तो कही अकेलापन भी लिखा हैं...🥺 "Jindagi" कि किताब में...📖 हर पन्ने पर अलग किस्सा लिखा हैं...📝 ©Shivkumar barman Jindagi" कि #किताब में...📖 हर पन्ने पर अलग किस्सा लिखा हैं...📝 कही #खुशियों का जिक्र हैं...😀 तो कही #गमों का हिस्सा लिखा हैं...🥹 कही ल
Anjali Jain
आज प्रजातंत्र,भीड़तंत्र में बदल चुका है भीड़, पहले नेतृत्व को विवश करती है अपनी सुख सुविधाओं के लिए.... फिर स्वयं विवश होती है अपने दुःख और दुविधाओं से...!! ©Anjali Jain आज का विचार 08.12.24 आज का विचार
आज का विचार 08.12.24 आज का विचार
read moreनवनीत ठाकुर
मौत आई तो सबने दिल से दुआ मांगी, जिंदगी में हर पल शिकवा बना रखा है। जिन ख्वाबों को हकीकत समझा था, उन्हें जागने के बाद फसाना बना रखा है। जिंदगी के सफर में मौत ही है एक सच, सच्चाई को ही डर का किस्सा बना रखा है। हर एक सांस को नियामत समझिए, हमने तो इसे भी उधार बना रखा है। ©नवनीत ठाकुर #किस्सा बना रखा है
#किस्सा बना रखा है
read moreParasram Arora
White सहरा के सफऱ मे वो चलते चलते ठिठक कर ठहर गया हैँ लगता हैँ कहीं उसे इस रेत के सरोवर मे कोई बहता हुआ झरना दिख गया हो ©Parasram Arora रेत के सरोवर मे
रेत के सरोवर मे
read moreprem shanker noorpuriya
White प्रेम का चुंबन बन मैं जगमगाता हूं, फिर कहीं पन्नों में दबाया जाता हूं। रहता तब भी साथ करुण कहानी में बिछड़ जाता अपना कोई रवानी में। संदेश बन जाऊं तब मैं अनशन का, मैं एक गुल हूं अपने गुलशन का।। ~ प्रेम शंकर "नूरपुरिया" मौलिक स्वरचित ©prem shanker noorpuriya गुल हूं गुलशन का
गुल हूं गुलशन का
read moreAnjali Jain
White सज्जन व्यक्ति स्वतः प्रसन्न रहते हैं दुर्जन व्यक्तियों को प्रसन्न करना पड़ता है फिर भी वे प्रसन्न नहीं होते, अतः निरर्थक प्रयास करना छोड़ें और स्वयं प्रसन्न रहें!! ©Anjali Jain #sad_dp आज का विचार 22.10.24 आज का विचार
#sad_dp आज का विचार 22.10.24 आज का विचार
read moremanipratap
White उदास हु पर तुमसे नाराज नही तेरे दिल में हु पर तेरे पास नही झुठ कहु तो सब कुछ हैं मेरे पास और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नही है मेरे पास अस्मिता लव यू ©manipratap प्यार का.....
प्यार का.....
read more