Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रोशनी अनजाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रोशनी अनजाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रोशनी अनजाना.

    PopularLatestVideo

hemant chhipa

अनजाना प्यार

read more
वो दस्तक तो देता है आकर दिल पर
आँखे भी चुराता है आँखों से मिल कर
उसकी खामोशी की वजह कुछ भी हो भले
बहुत कुछ कह जाता है होठों को सिल कर
★हेमन्त छीपा★ अनजाना प्यार

Deendayal Sharma Deenu

अनजाना बन्धन #ज़िन्दगी

read more
mute video

Toshi Sharma

अनजाना मन

read more
अनजाने ही
जुड़ जाते है
बन्धन कुछ मन के
अनचाहे ही
बन जाते हैं
धड़कन वो जीवन की
अनकहे ही
गुनगुनाती है
फिर ख़ामोशी भी
यूँ ही मुस्कराती है
फिर आँखे भी
मिल जाती हैं
चलते चलते
फिर विपरीत
दिशाएं भी
अनचाहे ही
साथ चलती हैं
मन की कुछ
अजनबी सी
फिर राहें भी...
                  #अनजाना मन

Shreya Joshi

अनजाना प्यार #कहानी

read more
राबिया और राहुल बचपन से एक ही कॉलोनी में पड़ोसी होने के साथ-साथ एक ही स्कूल में पढ़ने पड़ते होने के कारण अच्छे दोस्त थे. दोस्ती इतनी अच्छी थी कि राहुल राबिया के लिए दूसरे बच्चों से लड़ जाया करता था.जैसे-जैसे दोनों बड़े हुए  दोस्ती गाढ़ी  होती गई.  दोनों ने स्कूल पूरा किया अब बारी थी कॉलेज जाने की.
एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से होने के कारण पहले तो राबिया के अब्बू उसे पढ़ा आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं थे पर बहुत मनाने पर मान गए और एक वुमन्स कॉलेज में  प्रवेश दिला दिया क्योंकि राबिया किसी भी कीमत पर आगे पढ़ना चाहती थी इसलिए मान गई. 
 राबिया के वूमंस कॉलेज में प्रवेश की बात जब राहुल को पता लगी तब उसे बहुत दुख हुआ क्योंकि वह मन ही मन राबिया को चाहने लगा था और जानता था कि धर्म अलग होने के कारण वे दोनों जीवन भर साथ नहीं रह सकते राबिया के साथ समय बिताने के लिए कॉलेज ही एक आखरी मौका था.
राहुल राबिया को चाहता है इस बात से राबिया बिल्कुल अनजान थी इसलिए वह खुशी-खुशी अपने कॉलेज में प्रवेश की बात अपने दोस्त राहुल को बताने गई पर वह कुछ बोल पाती इससे पहले ही राहुल ने कहा मुबारक हो राबिया तुम्हारा कॉलेज में एडमिशन हो गया है इतना कहते ही राहुल की आंखें नम हो गई. मानो उसकी कोई अनमोल चीज किसी ने छीन ली हो.इस पर राबिया बोली क्या हुआ राहुल तुम खुश नहीं हो? राहुल बोला मैं बहुत खुश हूं कि चाचा जान तुम को आगे पढ़ाने के लिए राजी हो गए. 
 तो ये आंसू कैसे?  राबिया बोली.  यह तो खुशी के आंसू है राहुल इतना बोल कर वहां से चला गया.
 फिर राहुल ने पढ़ाई छोड़ कर अपने पिताजी की दुकान में काम करना शुरू कर दिया जो राबिया के कॉलेज के पास में थी ताकि उसे देख सके.

©Shreya Joshi अनजाना प्यार

विवेक सिंह रावत

अनजाना सफर

read more
2 Years of Nojoto बेपर्दा हुआ जिस्म ...
हसरत  कुछ करने की भी हुई ....
और  नियत  ने कहा पूरी जिंदगी के लिए अनजाना सफर

Dipanshu Singh

अनजाना सफर #ज़िन्दगी

read more
मेरी जिंदगी कब कौन सा मोड़ लेगी,
ये तो मैं भी नहीं जानती,
पर जिस सफर में तुम्हारा साथ मिलेगा ,
मैं बिना देर किए उसी रास्ते पर चलूंगी

©Dipanshu Singh अनजाना सफर

पूनम पाठक

mute video

Sonam kuril

अनजाना हमदर्द

read more
वो अक्सर रातों को ख्वाब में मेरे आता है ,
बन हमदर्द मेरा हर गम अपने संग ले जाता है ,
वो धुंधला सा चेहरा ,
जाने क्यों मुझको अपना सा लगता है ,
बांहों के घेरे में लेकर अक्सर ,
मेरे दिल को राहत दे जाता है ,
जाने कैसे वो बन मेरा खुदा ,
मेरे हर दर्द की दवा वो बन जाता है ,
वो अक्सर रातों को ख्वाब में मेरे आता है ,

एक अनजान पहेली जैसा ,
पर जाने क्यों अपना सा रिश्ता लगता है ,
जैसे कोई साया सा ,
संग अक्सर मेरे चलता है ,.
जब भी पड़ती हूँ मुश्किल में ,
हर बार हाथ मेरा वो थाम लेता है ,
जैसे कोई फरिश्ता सा वो अक्सर ख्वाबों में मिलता है ,
बन हमदर्द मेरा हर गम अपने ले जाता है ,
वो अक्सर रातों को ख्वाब में मेरे आता है ,

अब तक "सोनम "  ने  जितने भी ख्वाब है देखे ,
अक्सर सच हो जाते है ,
जाने कितने उलझे सवालों के ,
उत्तर भी मिल जाते है ,
पर नाजाने मेरा तुझसे कैसा नाता है ,
बिन पूछे मेरे सारे प्रश्नो का उत्तर  दे जाता है ,
बन कर मेरा सच्चा हमदर्द वो मेरे सारे गम ले जाता है ,
वो अक्सर रातों को ख्वाब में मेरे आता है | अनजाना हमदर्द

Radha Khatri

अनजाना #SunSet #कविता

read more
वो मुझसे अनजाना है, में भी उससे अनजानी हु, लेकिन कुछ तो है उसमें जो रिश्ता पुराना लगता है, वो बेगाना जाना पहचाना लगता हैं, हमारी पहचान फेसबुक से शुरू होकर वटस‌अप के चेट तक आकर पहुची है,ईत्तफाकन वो हमारे शहर का दीवाना लगता है, कुछ तो है उसमें जो मुझे वो बहुत सुहाना लगता हैं ।

©Radha Khatri अनजाना

#SunSet

RamaN

अनजाना प्यार #pyaarimaa #लव

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile