Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अनजाना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अनजाना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकोई अनजाना है जान पहचान, कोई अनजाना जाना पहचाना, अनजाना - 2, रोशनी अनजाना, अनजाना अनजानी,

  • 22 Followers
  • 62 Stories

दर्पणTheMirror

तुमसी जिंदगी मैं भी जी चुका हूं,
अपने को अनजाना,
और अनजाने को अपना,
बनते देख चुका हूं,
तकलीफ़ ना दे खुद को,
वो मेरे हम दर्द,
तुम्हारे गम को अपना गम समझ चुका हूं।।।...

©  दर्पणTheMirror #sadquote #दर्द #अनजाना

Saurav Das

मिल जाते हैं नए लोग ऐसा कभी कभार होता है!
 
एक अनजाना महफ़ील भी शानदार होता है!!

©Saurav Das #अनजाना 
#महेफ़ील 
#शानदार 
#colours

Aaina

हँसता हुआ वो आया ज़िन्दग़ी में मेरी

और दर्द बनकर मेरे दिल में समा गया

©Aaina #अनजाना#अजनबी#शेर

#standAlone

tahmeena khatoon

डर

read more
#डर   भीड़  भी थी
दिवाली की रौशनी भी थी
होंटो की मुस्कुराहट के साथ
बाजार की वो चमक भी थी
इन सब को देख मुस्कुराती
एक बारह साल की बच्ची भी थी
अचानक भीड़ में
बच्ची की छाती को नोंचकर गुजारा
एक अनजाना हाथ भी था
उस बच्ची की नज़र भी थी
जो उस अनजान हाथ वाले 
चेहरे को खोजती भीड़ में थी
चेहरा तो नज़र नही आया
कही फिर ना आजे वो अनजाना हाथ
इस डर की तस्वीर समायी 
उसके दिल में आज भी थी डर

sc_ki_sines

poetry (bachpan)

read more
बचपन था एक अनजाना सा, कुछ जाना पहचाना। सा, शौक बड़े अरमानों के कुछ जाने से पहचाने से। नादान बड़ा था दिल मेरा एक छोटा सा अनजाना सा। ना जाने कब क्या कह बैठे ,कुछ ना समझी फरमाने सी। दिल दे किसी से बोल रहा, कुछ ये ले दो कुछ वो ले दो।ना अंजाना सा वह बचपन था ,कुछ बातें जो ना बोल सका ।वह बात बड़ी अंजानी सी अलबेली सी मस्तानी सी।उड़ना चाहे मन चाहे जब, गिरना चाहे मन चाहे जब। दिल मन की बातों में डोल रहा, है हिचकोल रहा मन बोल रहा।कहासुनी जब हो जाती, ना कुछ कह पाती ना सुन पाती।बातों बातों में रो आती हंसने की बात सता जाती। छोटे-छोटे वह झूले थे छोटे से खेल खिलौने थे।कुछ साथी थे वह बचपन के जब साथ हाथ मिल जाते थे। कुछ बात बात पर अब देखो,ना जाने कब क्या होने वाला। कुछ बात बड़ी अंजानी से कुछ याद बड़ी पहचानी सी ,बचपन था एक अनजाना सा कुछ जाना पहचाना सा poetry (bachpan)

Saurabh Suman

काम की थकन से जब पूरा शरीर टूट जाता है,
तब माँ का हाथ सर पर फेर कर सारी थकान दूर कर जाना, यही तो प्यार है।।

कभी किसी सोच में खोने का डर मन में समा जाता है,
तब पापा का समझाना कि सब ठीक हो जाएगा, यही तो प्यार है।।

एक अनजाना सा उलझन जब बेचैन कर जाता है,
तब भाई का स्वाभिमान सामने आकर बेचैनी को खुशी में बदल देता है, यही तो प्यार है।।

दिल में एक टूटा ख्वाब जब बिखर जाता है,
तब बहन की पवित्रता में घुला वो एहसास जो जीने की वजह बन सामने आ जाता है, यही तो प्यार है।।

जब पूरी दुनियाँ एक अनजाना सा सफर बन जाता है,
तब उस सफर में साथ निभाने का हौसला बन जाने वाली जीवन-संगिनी है, यही तो प्यार है।।

मुस्कुराहट में जब एक उदासी का हिस्सा घर कर जाता है,
तब एक गुदगुदाता एहसास का उस उदासी से नाता तोड़ जाना, यही तो प्यार है।। #हिन्दी #मोहब्बत #शायरी #जिन्दगी #प्यार #दर्द #बिखरना #टूटना #माँ #पापा
#Nojoto #Nojotohindi #kalakaksh #poetry #shayari #Love #Life #Thought #writing #tst #Nojotoofficial

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile