Find the Latest Status about मानवता मतलब from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मानवता मतलब.
Praveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी हालातो ने हदे पार कर दी राजनीतियों ने हवा पानी मुल्क की खराब कर दी दाना पानी से मोहताज होकर वेवशी के शिकार थे किस्मत परदेश में चमक जाये शायद मेरा परिवार कुंठाओ से उभर जाये बस इसी बोझ को लेकर आज कैदी और जंजीरो में जकड़े नजर आ रहे है विश्वगुरु और विकसित भारत में मानक मानवता के मिट्टी में मिलाये जा रहे है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #good_night मानक मानवता के मिट्टी में मिलाये जा रहे है
#good_night मानक मानवता के मिट्टी में मिलाये जा रहे है
read moreKuldeep KumarAUE
White जिंदगी का मतलब यही है आज हैं तो कल नहीं ©Kuldeep KumarAUE #Thinking जिंदगी का मतलब यही है आज हैं तो कल नहीं , #kuldeepkumaraue
#Thinking जिंदगी का मतलब यही है आज हैं तो कल नहीं , #kuldeepkumaraue
read moreCHOUDHARY HARDIN KUKNA
White पाया है मानव जन्म, ध्येय पहचानो। करना है प्रभु को याद, सार यह जानो।। हो अतिथि रहे दिन चार, बात मत भूलो । करते रहिए शुभ कार्य, पुण्य फल छू लो।।1।। तुम करना सेवा राष्ट्र, धेनु माॅं गंगा। है यही तुम्हारा धर्म, रहे मन चंगा।। शुभता उर में रख तात, मातु हित करना। जीवन में हो आनन्द, स्वाद फिर चखना।।2।। धारण करिए निज धर्म ,सत्य यह जानो। करता रक्षित है धर्म,मर्म यह मानो।। निज मन- वाणी- कर्म,पीर मत देना। प्राणि-मात्र के सब व्याधि, कष्ट हर लेना।।3।। तब कृपा करें श्री नाथ,सत्य यह गाथा। अपनाओ जीवन सार, झुका कर माथा।। जो अपने ही हैं कर्म, भोगना पड़ता। पाकर ज्ञानी से ज्ञान,कहो क्यों अड़ता।।4।। मोहक -मायामय जग मिथ्या, सन्त जन कहते। जो चले राह विपरीत, सकल दुख सहते।। जग सुन्दर रुचिर वितान,रचे यह माया। जब आधि-व्याधि तब साथ, नहीं निज साया।।5।। जग में देते तब साथ, कर्म जो अपने। शुभ -अशुभ सभी हैं भुक्त,शेष सब सपने।। सन्त सयाने सच बात, यही बतलाते। जग में जीवन का मर्म, सदा सिखलाते।।6।। जपिए हरि सुन्दर नाम, सदा मधु घोलें। हिय अंतस जगे उमंग,पाप सब धो लें।। प्रभु करते हैं नित दूर, भक्त-जन बाधा। उर आनिए निज तोष,सोच क्यों आधा।।7।। ©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #मानवता भक्ति भजन भक्ति सागर
#मानवता भक्ति भजन भक्ति सागर
read moremeri_lekhni_12
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset समानता का ख़्वाब अब भी दिल में बसा है, हर इंसान को मानवता का पाठ पढ़ाया जाए। धन-दौलत से नहीं, प्रेम से ग़म मिटाना है, हर ग़रीब को जीने का हक़ दिलाया जाए। अधिकार सबका सामान हो, कोई न यहाँ तुच्छ हो, ऊंच नीच जाति पांति का भेद मिटाया जाए। शोषण और अत्याचार का रास्ता अब बंद हो, हर ज़ुल्म से लड़कर, नफ़रत को सुलझाया जाए। बच्चों मे संस्कार हो , बुजुर्गों का आदर बढ़े, शांति अमन मदद प्यार हर जगह फैलाया जाए। ज्यादा नहीं है बस एक कदम हमारी तरफ़ से, खुद को सुधारने का, यह नज़रिया अपनाया जाए। अब न कोई भूखा रहे, न कोई अकेला हो, सभी का एकजुट साथ हो, एक ऐसा समाज बनाए जाए। किसी की थाली मे ना परोसी गयी मौत हो, हर जीव से प्रेम कर, हर जीव को बचाया जाये। (मानवता सर्वोपरि ) स्वरचित सर्वाधिकार सुरक्षित पूनम सिंह भदौरिया #poonam_singh_bhadauria #humanity #HumanityFirst #stopanimalcruelty ©meri_lekhni_12 मानवता का पाठ 👍
मानवता का पाठ 👍
read moreRUPESH Kr SINHA
......... ............... ©RUPESH Kr SINHA #दोस्ती का सही मतलब
#दोस्ती का सही मतलब
read moreMunna kushwaha
हम जो करते है वो भगवान का किया धरा है और लोग बोलते है साइंस आगे है! ©Munna kushwaha रंगोली का मतलब क्या है
रंगोली का मतलब क्या है
read moreTARUN KUMAR VIMAL
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset वो मतलब से मिलता था, वो मतलब से मिलता था, और मुझे मिलने से मतलब था. ©TARUN KUMAR VIMAL #SunSet वो #मतलब से #मिलता था और #मुझे #मिलने से #मतलब था #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal #complicated_writer shayari on life
#SunSet वो #मतलब से #मिलता था और #मुझे #मिलने से #मतलब था #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal #complicated_writer shayari on life
read moreVs Nagerkoti
Unsplash किसी के साथ मन से जुड़ना और किसी मकसद से जुड़ने मैं धरती आसमान का अंतर है ।जहां आत्मा से जुड़ा हुआ व्यक्ति जीवन से निकलने पर भी यादों से नही निकलता वहां। एक मतलबी इंसान याद तो रहता तो है। लेकिन सिर्फ नफरत के तौर पर । ©Vs Nagerkoti #lovelife मतलब हर रिश्ते नाते को हमेशा के लिए नस्ट करके नफरत को जन्म देता है ।
#lovelife मतलब हर रिश्ते नाते को हमेशा के लिए नस्ट करके नफरत को जन्म देता है ।
read more- Arun Aarya
मन का नाव अगर डूब चुका है , तो हिम्मत का पतवार क्या करें ! जब ख़ुद पर से भरोशा टूट चुका हैं ,, तो भला वो परवरदिगार क्या करें..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #Krishna परवरदिगार मतलब भगवान
#Krishna परवरदिगार मतलब भगवान
read more