Find the Latest Status about best love gajal from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, best love gajal.
Meenakshi
White हमने उनसे अब के अपना रार ठान लिया है, क्योंकि उनकी फितरत को पहचान लिया है। सच ही कहा है इश्क में सब तबाह हो जाता, इसलिए अपने आपको मुल्जिम मान लिया है। कमाल का दर्द दिया तूने रो सके न हंस पाए, पथिक हैं,इन कांटो पर चलना भी जान लिया है। इस जमाने से नहीं डर लगता है अब हमको एक तस्वीर ने दिल में खास स्थान लिया है मेरे हुनर की तुम कीमत क्या लगा पाओगे वक्त को बेचकर मैने अपना सम्मान लिया है ©Meenakshi #gajal शायरी
#gajal शायरी
read moremeri_lekhni_12
White मेरे जीते जी रो लेता ,तो मैं मरता भला ही क्यों, लौटकर आने की चाहत है पर मैं आ नही सकता। क्यों गमगीन रहते हो , रहो न पहले जैसे तुम, तुम्हारे चेहरे पर मातम सा अब अच्छा नहीं लगता। तसब्बुर में तेरे शामो शहर मैने दिन गुजारे थे, तुझे क्या होगया जो मेरे बिन अब रह नही सकता। तेरी राहों को तकती थी निगाहे मेरी हर सूं तब कि क्यों बैठा है चौराहे पे, मुझे जब पा नही सकता।। पूनम सिंह भदौरिया दिल्ली ©ek_tukda_zindgi _12 मेरे जीते जी रो लेता..........#कविता #Poetry #gajal
sc_ki_sines
White कुछ खामोश हैं वो लफ़्ज़ जो थकते न थे वो तेरे मेरे इश्क कि बातें करते करते ....२ अब कुछ कहती है वो यादें जो तेरे न होने से हैं बुझ जाती हैं जलते जलते जलते कुछ बंजर है वो दिल की जमी जो प्यार के फूलों से सजते थे हंसते हंसते अब भी रुकती नहीं वो हंसी जो गुजारा करते थे साथ बातें करते करते कुछ इस तरह बेख़ौफ़ हैं जीते तेरी यादों के साथ हम यूंही ढलते ढलते अब मौत भी आए अगर तो मर जाएंगे बस तेरी चाहत पर दम तोड़ते चलते कुछ मोहब्बत के दीवाने होते हैं और कुछ परवाने हम जैसे हैं मिलते अब भी ना कद्र हुई मेरी मोहब्बत की तुझे है सितमगर फ़िर तुझ जैसे ना कभी मिलते कुछ दौर भी हैं चल रहा इस जमाने के दस्तूर में बस तुझ जैसे बेवफ़ा हैं मिलते अब औरों की क्या बात करें जब मेरे पास तुझ जैसे बेख़ौफ़ रिश्ते तोड़ने वाले मिलते किस बात की सजा पाई हमने जो न जानते थे हम तुम पर जो ना कभी संवरते अब और न देना ए ज़िन्दगी फ़िर वो मोहब्बत की झूठी कसमें खाने वाले फ़िर न मिलते कुछ खामोश हैं वो लफ़्ज़ जो थकते न थे वो तेरे मेरे इश्क कि बातें करते करते ....२ ©Sonuzwrites #Sad_Status gajal e ishq ✍️📝
#Sad_Status gajal e ishq ✍️📝
read more