Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'इतना क्यों सिखा रही है ज़िन्दगी' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'इतना क्यों सिखा रही है ज़िन्दगी' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'इतना क्यों सिखा रही है ज़िन्दगी'.

Stories related to 'इतना क्यों सिखा रही है ज़िन्दगी'

Anjali Singhal

Zindagi ✍️ #Poetry #hindipoetry #AnjaliSinghal nojoto "अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी, रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी। बी

read more
White "अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी,
रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी।

बीत रहे जीवन का राज़ है ज़िन्दगी,
आने वाले कल का आज है ज़िन्दगी।

खट्टी-मीठी यादों का खज़ाना है ज़िन्दगी,
आती-जाती साँसों का ताना-बाना है ज़िन्दगी।

कल, आज और कल का चक्कर है ज़िन्दगी,
मौत से सीधा लेती टक्कर है ज़िन्दगी।

ऊपर वाले के हाथ की कठपुतली है ज़िन्दगी,
जैसा वो नचाता है वैसा नाचती है ज़िन्दगी।।"

©Anjali Singhal Zindagi ✍️ 
#poetry #hindipoetry #AnjaliSinghal #nojoto 

"अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी,
रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी।

बी

Vs Nagerkoti

reson,,, कोई क्यों आपकी जिंदगी मैं आता है,,

read more
कई बार कुछ लोग आपकी जिंदगी 
मैं सिर्फ आपको कुछ सिखाने के लिए 
ही आते है। और काम खत्म होते 
ही उसी प्रकार वापस भी लौट जाते है । वो 
आपकी मर्जी है कि आप समझें ना समझे
हर कोई आपकी life मै आपसे जुड़ने 
के लिए नही आता।

©Vs Nagerkoti reson,,, कोई क्यों आपकी जिंदगी मैं 
आता है,,

Kuldeep KumarAUE

#sad_quotes पता नहीं क्यों मैं इतना ज्यादा सोचा करता हूं जब पता है वह मेरे साथ होने वाला नहीं है #kuldeepkumaraue

read more
White पता नहीं क्यों मैं इतना ज्यादा सोचा करता हूं 
जब पता है वह मेरे साथ होने वाला नहीं है

©Kuldeep KumarAUE #sad_quotes पता नहीं क्यों मैं इतना ज्यादा सोचा करता हूं 
जब पता है वह मेरे साथ होने वाला नहीं है #kuldeepkumaraue

Parasram Arora

क्यों ठहरा है पानी

read more
White क्यों ठहरा है पानी सागर का 
और इसकी उछलने  वाली वो लहर्रे कहा गई 
मेरे ख्याल से 
एक ककड पर्याप्त होगा  इस सागर क़ी लहरों को  जगाने के लिए

नज़रे क्या बदली कि नजारे भी बदल गए 
लेकिन ये नजारे काफ़ी नहीं है मन को बहलाने के लिए

©Parasram Arora क्यों ठहरा है पानी

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

ज़िंदगी फिर से उलझने लगी है
बात सारी फिर बिगड़ने लगी है
हलचलों का दौर थमता ही नहीं
वक्त की रफ्तार फिर थमने लगी है
अपने अब अपने से लगते ही नहीं।
दिल में सबके दूरियां पलने लगी है।
बात अच्छी ही नहीं लगती कोई
बातें सबकी सबको ही चुभने लगी है।
अपनी है दुनिया, है अपनी ज़िंदगी
रिश्तों की कीमत बदलने लगी है।
अपना होकर भी नहीं अपना कोई
बस जरूरत के लिए ढलने लगी है।
खो गए रिश्ते मिटा सब अपनापन
रिश्ते ख़ुदग़र्ज़ियों पर चलने लगी है।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©रिपुदमन झा 'पिनाकी' #ज़िन्दगी

jaiveer singh

#camping नाचा रही है जिंदगी

read more
Unsplash  मौत मेरी राहें ऐसे तो न सजा।.....
माना कि तू अपने इशारे पे
 नचा रही है जिंदगी...
गाने तो मेरी पसंद के बजा।।...

©Jaiveer Singh #camping नाचा रही है जिंदगी

BANDHETIYA OFFICIAL

#sad_quotes #अनबन रही है।

read more
White मुझे खोज, कौन रहा है,
मन से मन मौन रहा है।
क्या कर खबर ले कि करे,
पता न फिर गौण रहा है।
जाहिर है, दुक्ख जताये,
सुख तो छू पौन रहा है।
जल लूं अपने कमरे में,
कहीं कोप -भौन रहा है।

©BANDHETIYA OFFICIAL #sad_quotes #अनबन रही है।

Parasram Arora

इतना उदास क्यों

read more
White चैत्र की चंचल पवन बह रहीं 
लेकिन फिर भी तुम
इतने मौन क्यों? 

एक नींली झील मे  चाँद खिला था 
कमल की तरह 
और रूप का  ऐसा जादू  दिख रहा.
इसके बावजूद तुम इतना उदास क्यों?

©Parasram Arora इतना उदास क्यों

Anuradha T Gautam 6280

#तजुर्बा जीने का तरीका सिखा रही है हालात तजुर्बा उम्र का मोहताज नहीं मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं दोस्तों पर मैं कहती हूं यहां

read more
#तजुर्बा 
जीने का तरीका सिखा रही है हालात 
तजुर्बा उम्र का मोहताज नहीं 
मुझे जिंदगी का इतना 
तजुर्बा तो नहीं दोस्तों 
पर मैं कहती हूं 
यहां सादगी से कटती नही..🖊️
     #अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️
     २७/१२/२४

©Anuradha T Gautam 6280 #तजुर्बा 
जीने का तरीका सिखा रही है हालात 
तजुर्बा उम्र का मोहताज नहीं 
मुझे जिंदगी का इतना 
तजुर्बा तो नहीं दोस्तों 
पर मैं कहती हूं 
यहां

Sakir Ali 786

कितनी प्यारी बिल्ली है, देखो डांस कर रही है।

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile