Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मजवरी दया करा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मजवरी दया करा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मजवरी दया करा.

    PopularLatestVideo

अभी_की_अभिव्यक्ति!

दया #Shayari

read more
अभी, जो लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से रिश्ते बनाते और तोड़ देते हैं वह प्यार के नहीं आपकी दया के लायक होते हैं। दया

HP

"दया"

read more
श्रेष्ठता के चिन्हों में ‘दया’ सर्वप्रथम गुण है। जो श्रेष्ठ होगा उसके हृदय में छोटों के प्रति, निर्बलों के प्रति, दुखियों के प्रति करुणा की भावना अवश्य ही प्रस्फुटित होगी। "दया"

Manmohan Singh

दया

read more
दया घर के खाने जैसी है ...

मुसीबत के वक्त जो हाथ बढा दे ,
ये उस अंजाने जैसी है........

 दर्द में अक्सर अपने भी साथ छोड जाते हैं
ऐसे वक्त में किसी अजनबी के हिम्मत बंधाने जैसी है  

अपनो के लिए तो सभी जीते  हैं 
कभी कभी दूसरों के लिए जी  जाने जैसी है..

दया समाज के लिए  एक खजाने जैसी है....  दया

Budhram

दया #शायरी

read more
mute video

Amit Saini

गम खाने वाले
किसी के दर्द को भी
अपना बना लेते हैं
उपकार नहीं करते वो किसी पर
क्योंकि वह दिल से सोचते हैं

©Amit Saini #दया

Bhati

दया

read more
रिया  ने  तो फिर भी  दया  की जो एक बार में ही मार दिया वरना ऐसे सुशांत बेचारे मौत से पहले कई दफ़ा
मरते हैं और खुद ही अपनी मौत पर अक्सर रोते हैं । दया

CK JOHNY

दया

read more
जिसपे सतगुरु हों दयाल
उसका क्या बिगाड़ेगा काल।  दया

कुमार रंजीत (मनीषी)

mute video

Jiya Jain

#दया

read more
दया ही सच्चा प्यार है,  
दया ही जीवन का सार है।


🙏🙏🙏🙏 #दया

pratyoosh singh

#20_lakh_crores दया

read more
20 Lakh crores   सुना था आसमां से कहर बरसेगा दरिया में उफान आएगा 
जलजला उठेगा धरती पर सारा जहाँ आग पानी से ही ढह जाएगा।।

ऐसा कुछ भी होता दिख न रहा हां दरिया में उफ़ान आया है।।
भूख ने खूब कहर बरपाया है।।

आँखों में नमी आती है तो मल लिया करते है।।
कमबख्त दो वक्त की रोटी की तलाश में आये थे अब भूखे पेट ही आशियाने की तलाश में चल दिया करते करते हैं।।

कमबख्त दोज़ख़ जन्नत की बात किया करते थे खुदा ने क्या खूब कहर ढाया है।।
जन्नत की तो उम्मीद नही सारे जहाँ को ही दोजख बनाया है।।
आग अभी भी आसमां से बरस रही है ।।
एक भरी आबादी दो जून की रोटी के लिए तरस रही है।।

खुदा दया कर उनके भूखे पेट और आँखों की नमी पर।।
बड़ी मुश्किल से बनता है घर किसी का, बना रहने दे उन्हें उनकी सरजमीं पर।।
गरीबी  परिवारों को तोड़कर बिखेर दे रही है।।
हवा भी तूने क्या चलायी जो हर लम्हा जहर दे रही है।। #20_lakh_crores दया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile