Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मजदूरों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मजदूरों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मजदूरों.

    PopularLatestVideo

RAYEES RABBANI

बहुत नाज था तुम्हें ये सड़क
अपने लंबाई से
तुझे भी नाप दियें ये मजदुर
चल कर पैदल अपने पैरों से #मजदूरों_की_भी_मजबूरिया_होती_हैं_साहब #मजदूरोकापलायन #मजदूरों_को_घर_लेके_आओ

Richa Mishra

जिम्मेदारी की चाह में
उज्ज्वल भविष्य प्राप्त में
प्रतिदिन करता हैं ;
वह बेजोड़ मेहनत !
जिसके शुक्रगुजार 
यह मनुष्य जाति 
कभी नही कर सकती
धन्यवाद क्योंकि 
मजदूर वह हैं जो
रातों रात झोपड़ी को
महल में तब्दील करता हैं ।।

 #मेहनतकीमिसाल 
#मजदूरों_की_भी_मजबूरिया_होती_हैं_साहब 
#मजदूरों_को_समर्पित 
#मजदूरीकासंघर्ष 
#मजदूरीकीदास्तां

Richa Mishra

जिम्मेदारी की चाह में
उज्ज्वल भविष्य प्राप्त में
प्रतिदिन करता हैं ;
वह बेजोड़ मेहनत !
जिसके शुक्रगुजार 
यह मनुष्य जाति 
कभी नही कर सकती
धन्यवाद क्योंकि 
मजदूर वह हैं जो
रातों रात झोपड़ी को
महल में तब्दील करता हैं ।।

 #मेहनतकीमिसाल 
#मजदूरों_की_भी_मजबूरिया_होती_हैं_साहब 
#मजदूरों_को_समर्पित 
#मजदूरीकासंघर्ष 
#मजदूरीकीदास्तां

RAYEES RABBANI

वो लाले पड़े थे खाना खाने को
तरसते रहे पीने के पानी को। 
वो भटकते रहे राहों में घर जाने को
चल चल के छाले पड़ा लिए अपने पैरों के।। 
फ़िरभी न रुके उनके कदम चलने की
कितनी भी सताती रहे कड़कती गर्मी धूप की।।। 

 #मजदूरों_की_मजबूरियां 
#मजदूर_की_आवाज़ 
#मजदूर_हूँ_मै

DR. LAVKESH GANDHI

प्रवासी मजदूर # मजदूरों_की_मजबूरियां # yqmajbur yqmajdur#

read more
देख कर प्रवासी मजदूरों की वेदना 
रूह सिहर उठती है 
भटकते मजदूरों की व्यग्रता देख कर 
दिल काँप उठता है 
भूखे-प्यासे मजदूरों को देख कर बेचैनी से 
मन व्यथित हो उठता है 
फिर मजदूरों की व्यथा देख कर सरकारें 
न जाने क्यों आँखें मूंद बैठी है  #प्रवासी मजदूर #
#मजदूरों_की_मजबूरियां #
#yqmajbur #yqmajdur#

sujit kumar

तुम अगर दिए हो,
तो हर दिन जलना,
जब तक उजाला न हो जाए,

आज के लोगो की तरह नहीं,
एक दिन की ट्रेंडिंग,बस,
बाकी आगे का पता नहीं,

बाकी जीवन तो आप का ही है,
तय करे, इंसान बने,
न्याय तक पहुंचाए।। #skmskm #लव #जस्टिस  #हथिनी_की_हत्या #मजदूरों_की_मजबूरियां #मौतकाइंतज़ार 
#trendingnow 
B's

Saurabh Dubey

मजदूरों को समर्पित

read more
पसीने से लथपथ, है वो अपने काम में रत,
सर पर ईंटे वो जब ढोता है तब जाकर बनती है छत।।
बड़ी बड़ी इमारतों का भार उठाता है मजदूर का कन्धा,
उसकी लाचारी पर अब भी जग बन बैठा है क्यों अन्धा।
सिसकी उसकी कौन सुने और घाव किसे वो दिखलाये,
जो तपते भट्ठों में है बैठा अपने  हाथों को  जलाये।।
उनके भावों और मेहनत को चंद नोटों से तोलो मत,
सर पर ईंटे वो जब ढोता है तब जाकर बनती है छत।।
हैं ये कलाशिल्पी और सभ्यताओं के उद्धारक,
विद्रोह किया है जब भी तो बन जाते असमता के संहारक।
खड़े किये जो हाथ इन्होंने तो हम रह न जायेंगे किसी लायक
ये ही तो है जग में केवल सृजन के सच्चे युग नायक।।
करता हूँ मैं सृजन के देवों को प्रणाम होकर दण्डवत,
सर पर ईंटे वो जब ढोता है तब जाकर बनती है छत।।
                   -सौरभ दुबे"संकल्प"

©Saurabh Dubey मजदूरों को समर्पित

KK Mishra

मजदूरों के घर #nojotophoto

read more
 मजदूरों के घर

Lakhan Singh Chouhan

मजदूरों की व्यथा। #कविता #Labour_Day

read more
#Labour_Day सर से उनके छत उठ गई
रोजी छीन गई हाथों की,
ना रहा खाने को दाना
नींद उड़ गई रातों की।

पुलिस ने उनको मारे डंडे
और खदेड़ा सड़कों से,
सरकारों को क्या करना है
गांव के ऐसे कड़को से। 

उनकी गलती ,जो थे आए
भरने पेट वो शहरों में,
सिर पे ढोते बोझा देखो
जेठ की भरी दोपहरों में।

जूते चप्पल नहीं मिले तो
बांध ली बोतल पाओं में,
लक्ष्य एक है, कैसे भी वो
पहुंचे अपने गाँवो में।

तुमने भेजे उड़न खटोले
उन्हें बुलाया देशों में,
जो स्वार्थ के कारण भागे
भारत छोड़ विदेशों में।

मजदूरों का दर्द ना समझा
जाने क्यों सरकारों ने,
जमा रुपए भी लूट लिए
बीच में कुछ गद्दारों ने।

धन्य जिन्होंने पानी पूछा,
और दी रोटी खाने को,
पैदल ही थे निकल पड़े 
जो अपने घर जाने को। 

ठा. लाखन सिंह चौहान मजदूरों की व्यथा।

Dhirendra Pandey

ये वही शहर है न
जिसे हमने बनाया था 
और सड़के भी वही है 
जहां हमने पसीने को,पानी सा बहाया था
सपनो को
तो संजो दिया हमने तुम्हारे 
फिर तुमने ही क्यो
छोड़ दिया हमे किसी और के सहारे
         नज़्म-ऐ-क्षणिक #मजदूरों #मजदूर #majdur #lockdown
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile