Find the Latest Status about व्यस्त होना मुहावरे का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, व्यस्त होना मुहावरे का अर्थ.
Sopiya_Uday
Unsplash तुम किसी आनेवाले का ख़्वाब हो, किसी जानेवाले पर बबाद मत होना ।। ©Sopiya_Uday #traveling तुम किसी आनेवाले का ख़्वाब हो, किसी जानेवाले पर बबाद मत होना ।।
#traveling तुम किसी आनेवाले का ख़्वाब हो, किसी जानेवाले पर बबाद मत होना ।।
read moreHimanshu Prajapati
शब्द का मतलब है और मतलब के शब्द, सब अर्थ का अनर्थ है.! ©Himanshu Prajapati #feather शब्द का मतलब है और मतलब के शब्द, सब अर्थ का अनर्थ है.! #36gyan #hpstrange
#feather शब्द का मतलब है और मतलब के शब्द, सब अर्थ का अनर्थ है.! #36gyan #hpstrange
read moreNurul Shabd
White तेरा होना ही मेरी दुआओं का सबब था, अब तेरे बिना ये जिंदगी सिर्फ एक वजह थी। ©Nurul Shabd #love_shayari #तेरा #होना
RAMLALIT NIRALA
White महाकुंभ मैं बोलना नहीं चाहता था पर बोलना पड रहा है सबसे पहले उन लोगों को जो भगदड मे दब कर मौत हो गई कुंभ के मेले मे उन के आत्मा को शान्ति के लिए मैं ईस प्राकृतिक से बिनती करता हूँ कि उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे सम्भल जाओ आम जनता नहीं तो ईसितर दबाकर कुचले जाओगे कब समझोगे कभी धर्म के नाम पर कभी जाती के नाम पर ©RAMLALIT NIRALA पुजा का क्या अर्थ है कौई बतायेगा कौई भी बताये पुरे भारत में
पुजा का क्या अर्थ है कौई बतायेगा कौई भी बताये पुरे भारत में
read moreThe Insecure Being
White भीख की तरह देते हैं वो समय हमको इससे अच्छा तो समय न ही दो, बताते हैं वो "व्यस्त" खुदको, इतनी सस्ती गोली तो यार न ही दो हम क्या हैं वो हमें है मालूम, तुम तो हमें हमारा परिचय न ही दो और हां, रहो मशग़ूल अपने ही शामियानों में तुम हमेशा, अब जो बचा है, उसे दोस्ती का नाम तो न ही दो! @theinsecurebeing ©The Insecure Being व्यस्त #sad😔पोएट्री
व्यस्त sad😔पोएट्री
read morevksrivastav
White करीबी रिश्तों का होना बहोत ज़रूरी है मगर रिश्तों में करीबी हो ये ज़रूरी नही ©Vk srivastav करीबी रिश्तों का होना बहोत ज़रूरी है #Quotes #Love #Poetry #Life #Shayari #vksrivastav
करीबी रिश्तों का होना बहोत ज़रूरी है Quotes Love Poetry Life Shayari vksrivastav
read moreविजय कुमार सुतेड़ी
White द्वंद लिए सौ मन मंदिर में मुग्ध हंसी भावों को लेकर जो चलते निष्काम जगत में चैतन्य खोज ही लाते हैं। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। संशय और बंधन से उठकर काम, लोभ और मोह कुचलकर कलि के क्लिष्ट कालचक्र में भी जो धरम ध्वजा लहराते हैं। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। घोर दंश और प्रतिकारों में जो वैरागी बने सहज मन इंद्रजीत सी आभा लेकर चिरंजीव बन जाते है। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। लौकिक आडम्बर की जड़ता भाव शून्य में अर्पण करते जो श्लाघा की क्षुधा भुलाकर परहित मंगल गाते है। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। जीव तत्व का दर्शन शिव में जिन्हें मिला है अंतर्मन में जगत बोध और अनुभव पाकर जो तारतम्य तर जाते है। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं।। ©विजय कुमार सुतेड़ी अभय होना
अभय होना
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
हम दोनों हमेशा पागलों की तरह लड़ते है कभी छोटी बातों पर तो कभी बिना वजह, फिर भी, हमारे बीच एक ऐसा गहरा जुड़ाव है कि एक-दूसरे से दूर रहना नामुमकिन है, झगड़े के बाद भी हम एक-दूसरे की परवाह करते है, मानो हमारी लड़ाई सिर्फ दिखावा हो, चाहे जितनी भी मुश्किलें आएँ, हमारे बीच की इस अटूट समझ और प्यार हमें हमेशा एक साथ बनाए रखता है, जैसे हम एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।... ©Matangi Upadhyay( चिंका ) प्यार में झगड़े लड़ाई का होना अच्छा है🥰 #matangiupadhyay #Nojoto #Love #thought
प्यार में झगड़े लड़ाई का होना अच्छा है🥰 #matangiupadhyay Love #thought
read moreParasram Arora
Unsplash मन अगर संवेदबमनाओ के संवेनद से भरा हो तों अनर्थ क़ी झड़ मे से भी अर्थ डुंडा जा सकता है ©Parasram Arora अर्थ अनर्थ
अर्थ अनर्थ
read moreMayuri Bhosale
❣️❣️ ... प्रेमाचा खरा अर्थ...❣️❣️ मी उभी इथे🙋 तू पाहशील मला जिथे🤷 दूर झाल्या आपल्या वाटा साऱ्या मिळुनी तिथे.🛣️ मी आकाशातील धुके 🌨️ तू न बोलताच शब्द पडले मुके 🤫 ढगांचे हे आज कालचे असे वागणे वाऱ्याला सारखे खूपे. मी सागरातील लाट 🌊 तू न संपणारी वाट 🛣️ सुंदर स्वप्न वेडी प्रेमाची होईल एक दिवस पहाट.🌅 मी बासरीतील सूर 🎶 तू गीत बोलती मधुर 🎵 किमया सारी सप्तसुरातील स्वरांची गेली कुठे निघूनी दूर. मी तुला रागावणे 🤨 तू त्यावर काहीच न बोलणे🤫 भासते जणू आभाळाचे सावलीला काहीसे बिलगणे. 🌫️ मी नात्यातला दुरावा💔 तू कृष्ण राधेच्या प्रेमातील पुरावा 👩❤️👨 आंबट गोड नातं फुलूनी तो हृदयात निरंतर मुरावा.❤️🩹 मी जपला नात्यात निस्वार्थ 🤷 तू दिलास प्रेमाचा खरा अर्थ💓♥️ लोक त्याला उपमा देऊनी साधून घेती स्वतःचा स्वार्थ.😔 ©Mayuri Bhosale # प्रेमाचा खरा अर्थ
# प्रेमाचा खरा अर्थ
read more