Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खराश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खराश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खराश.

    LatestPopularVideo

Preeti Karn

#तराशना #खराश # खिश्त: पत्थर #yqurdu #yqhindiurdu

read more
खिश्त दर खिश्त तराशकर बुत को इंसानी शक्ल  देते हैं।
खराश देते हैं ज़हन को इस क़दर  इंसान को बुत  में बदल देते हैं।
                            प्रीति #तराशना #खराश # खिश्त: पत्थर
#yqurdu  #yqhindiurdu

Abhishek Trehan

हर कोई बताता नहीं
कि दिल बहुत उदास है
हर कोई जताता नहीं
कि अंदर चुभ रही कोई फांस है

बहुत कोशिशों से मोहब्बत छुपाकर
सच तुमने कह दिया
चेहरा है हरा-भरा
लेकिन आंखों में गहरी प्यास है

ये दौर है कौन सा
ये वक्त की कैसी बिसात है
धूप लगती है मखमली
लेकिन हवाओं में खराश है... 
© trehan abhishek
 #उदासी #फांस #खराश #manawoawaratha #hindipoetry #hindishayari #restzone #yqdidi

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

जिन्दगी बूंद-बूंद खराश है #Drops Mr. Raj Pallavi Srivastava Shivam Singh Baghi

read more
संभव है जीवन पथ पर कांटे हो।
तेरे दामन में अंगारों को किस्मत ने बांटे हो।
तुम हारोगे नहीं, कांटों को चुन लोगे।
समय का पदचाप जो चलता है सुन लोगे।
संशय के तीक्ष्ण वाणों से नहीं घबड़ाओ।
तुम जीवन पथ के राही, अपनी राह बनाओ।।

कल तक की दुविधा के अंकुश को छोड़ो।
वो तो समय था, अपने स्वभाव से बीता।
जो लड़ने को आतुर था, जीवन के रण में।
साथी सत्य कहूं, वही वीर जीवन का रण जीता।
व्याधा हुआ समय जो, तुम तनिक नहीं घबड़ाओ।
तुम रथी बनो जीवन रथ के, अपनी राह बनाओ।।

और सुनो मैं जो कहता हूं अन-सुलझी बातों को।
तुम और बीता ना देना, इन शीतल चाँदनी रातों को।
मतलब का भी मतलब है जीवन के राहों में।
और उलझ कर दामन में ना भरना जज्बातों को ।
आज सजा कुरूछेत्र सारथी, तुम तो धनुष उठाओ।
और बढो जीवन पथ पर, रथी अपनी राह बनाओ।।

है दुविधा के बादल, तो इसे घनघोर बरसने दो।
राह कठिन जीवन के, तुम बिजली को चमकने दो।
तुम समझो अब मतलब, तुमको करना ही है करतब।
किस्मत को ना टोको, उसे बस अंगार को रखने दो।
तुम हो कुरूछेत्र में आए, अब तुम अपने तीर चलाओ।
अब किस्मत से चाहे जो मिल जाए, अपनी राह बनाओ।।

यह संभव है जीवन पथ पर तुमको प्रतिकार मिलेगा।
तुम चाहोगे जीतना फिर भी इस रण में हार मिलेगा।
तुम बार-बार लड़ना, कहता हूं अब की बार फिर लड़ना।
जीवन पथ है यह, यहां तुम्हें ठोकर सौ-सौ बार मिलेगा।
है कठिन राह तो क्या, ऐसे ही नहीं मन अपनी भरमाओ।
और बताऊँ क्या तुमको अब, रथी अपनी राह बनाओ।।

©Madanmohan Thakur (मैत्रेय) जिन्दगी बूंद-बूंद खराश है
#Drops  Mr. Raj  Pallavi Srivastava  Shivam Singh Baghi

Aditya Kumar

कभी-कभी मैं सोचता हूँ..... पाश-पाश - बेचैन खराश - रूखापन #तलाश#ज़िंदगी Ritika suryavanshi डॉ.अजय मिश्र suman_kadvasra Soumya Jain Pratibha T

read more

Harshita Dawar

#cinemagraph #RESPECT #Reality #yqbaba #yqdidi Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat खलिश तेरे दिल की खामखां नहीं हैरत यहीं खराश तेरे ज़हन की

read more
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
खलिश तेरे दिल की खामखां नहीं हैरत यहीं
खराश तेरे ज़हन की ज़हर बन निकलती रही
ख़ारिज तेरी तरकीबों में हम राब्ता नहीं कहते यहीं #cinemagraph #respect #reality #yqbaba #yqdidi 
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
खलिश तेरे दिल की खामखां नहीं हैरत यहीं
खराश तेरे ज़हन की

Harshita Dawar

Insta@dawarharshita जब सोच में मोच आती हैं तो हर रिश्ते में खरोंच आती हैं खमखा किसी पर दवाब आते ही घुटन से खराश बन रिश्तों की तबियत ख़राब ह #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes

read more
Insta@dawarharshita
जब सोच में मोच आती हैं 
तो हर रिश्ते में खरोंच आती हैं
खमखा किसी पर दवाब आते ही
घुटन से खराश बन रिश्तों की तबियत
ख़राब होती जाती हैं
मुंह पर मीठे बोल ही से नहीं तोल कर बोल से कुछ अदरक सा तीखा कुछ शहद से मीठे पन के ताल मेल से वो रिश्तों में घुटन की खराश खुराक बन कर दूर होती जाती हैं Insta@dawarharshita
जब सोच में मोच आती हैं 
तो हर रिश्ते में खरोंच आती हैं
खमखा किसी पर दवाब आते ही
घुटन से खराश बन रिश्तों की तबियत
ख़राब ह

kunwar Surendra

छोड़ आये उस महफ़िल को बेअदबी से आज,जिसमे एक खामोश शायरा के गले से निकली खराश की आवाज़ सुन महफ़िल से वाह वाह क्या बात है यह लोगो को कहते सुना.... #Life #Love #shayri #Wish #ishq #Shayari #MyPoetry #khwahish

read more
छोड़ आये उस महफ़िल को बेअदबी से आज,जिसमे एक खामोश शायरा के गले से निकली खराश की आवाज़ सुन महफ़िल से वाह वाह क्या बात है यह लोगो को कहते सुना....कुँवर सुरेन्द्र छोड़ आये उस महफ़िल को बेअदबी से आज,जिसमे एक खामोश शायरा के गले से निकली खराश की आवाज़ सुन महफ़िल से वाह वाह क्या बात है यह लोगो को कहते सुना....

Technocrat Sanam

खराश मुझसे बिछड़ कर मेरी ही तलाश में है ये कौन मेरी तरह बैठा मेरे पास में है किसे याद करते हुए गला रुँध-सा गया ये किसकी आहटें जगी इस

read more
मुझसे  बिछड़ कर   मेरी ही तलाश में है
ये  कौन  मेरी तरह  बैठा मेरे  पास में है

किसे  याद करते हुए  गला रुँध-सा गया
ये किसकी आहटें जगी इस खराश में है

क्यों इतने अश्क पी पीकर भी बुझी नहीं 
ये किसकी तलब  ऐ लब तेरी प्यास में है 

क्यों  दर्द ना हो तो  अज़ीब सा लगता है? 
क्यों इक अपनापन सा इस एहसास में है 

कमबख़्त जीते जी कोई कैसे उनसे दूर रहे
जिनका ज़िक्र आती- जाती हर साँस में है 

तू जिनके लिए महज़ अजनबी रहा 'सनम' 
क्यों  आज भी  वो तेरे  ख़ासमख़ास  में हैं 

ये  किसकी आहटें  जगी  इस खराश में हैं 
ये   कौन  मेरी  तरह  बैठा  मेरे  पास में है 
©technocrat_sanam
 #खराश 
मुझसे बिछड़ कर  मेरी ही तलाश में है
ये कौन  मेरी तरह  बैठा मेरे  पास में है

किसे याद करते हुए  गला रुँध-सा गया
ये किसकी आहटें जगी इस

Harshita Dawar

#cinemagraph #lifequotes #Zindagi #remembertowrite #yqbaba #yqdidi Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat ख़ाली पन्नों पर खोखली सी ज़िन्दगी लिख

read more
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
ख़ाली पन्नों पर खोखली सी ज़िन्दगी लिख दी
एक खराश थी जो हलक में अटकी वहीं उगल दी
ना निगली गई ना खिसकी गई बस वहीं उड़ेल दी
हैरत थी उन नज़रों में जो साया बन ज़हर सी गटक दी

 #cinemagraph #lifequotes #zindagi #remembertowrite #yqbaba #yqdidi 
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
ख़ाली पन्नों पर खोखली सी ज़िन्दगी लिख

सुसि ग़ाफ़िल

__________________________ मेरी नींद गले में अटक चुकी है.....आंख से आंसू टपका है....ईश्वर का बना हुआ एक झरना सूखा रहता है ... यहाँ कुछ भी

read more
__________________________

मेरी नींद गले में अटक चुकी है.....आंख से आंसू टपका है....ईश्वर का बना हुआ एक झरना सूखा रहता है ... 

यहाँ कुछ भी मत समझो..... 

गले की खराश ने तितलियों को खामोश कर दिया है

आखिरी में मेरी आँखों में नींद है
__________________________

कोई भी नहीं समझ सकता कुछ पंक्तियाँ सिवाय लिखने वाले के __________________________

मेरी नींद गले में अटक चुकी है.....आंख से आंसू टपका है....ईश्वर का बना हुआ एक झरना सूखा रहता है ... 

यहाँ कुछ भी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile