Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आर्मेनिया अज़रबैजान संघर्ष Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आर्मेनिया अज़रबैजान संघर्ष from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आर्मेनिया अज़रबैजान संघर्ष.

    LatestPopularVideo

Poonam

#संघर्ष #जीवन एक संघर्ष #कला

read more
जीवन में संघर्ष क्या 
ये जीवन ही एक संघर्ष है। 
कभी सफलता के लिए 
तो कभी विफलताओं से संघर्ष है। 
कभी पैसे के लिए 
अपनी ही जरूरतों से संघर्ष है। 
कभी अपनों के लिए 
गैरों से संघर्ष है। 
जीवन में संघर्ष क्या 
ये जीवन ही एक संघर्ष है। #संघर्ष #जीवन एक संघर्ष

Diwan G

मुश्किल संघर्ष #Struggle #संघर्ष #sangharsh

read more
मेरे संघर्ष की कहानी ये जिंदगी एक संघर्ष है,
जीना है तो संघर्ष करना ही पड़ेगा।
जो डर गए अगर तुम,
समय से पहले फिर मरना पड़ेगा।
हार जीत लगी है रहती,
सामना मुश्किलों का करना पड़ेगा।
जीवन नसीबों से पाया है,
हिम्मत करके इसे जीना ही पड़ेगा।
संघर्ष सब करते हैं यहाँ,
तुझको भी,मुझको भी करना पड़ेगा।
वक्त से जीता है कौन यहाँ,
मगर जीने के लिए लड़ना ही पड़ेगा। मुश्किल संघर्ष
#Struggle #संघर्ष #Sangharsh

पूर्वार्थ

हमारा संघर्ष

हमारा संघर्ष हम ही को पता है,
बर्बाद हुआ वक्त हम ही को पता है।
लोग पूछते हैं सिलेक्शन क्यों नहीं हुआ,
सिलेक्शन क्यों नहीं हुआ हम ही को पता है।

हमने कितनी रातें जागकर पढ़ाई की,
कितनी परीक्षाएं दीं, कितने संघर्ष किए।
पर फिर भी हमें सफलता नहीं मिली,
लोगों को ये देखकर अफसोस हुआ।

पर हम जानते हैं कि हमने अपनी पूरी कोशिश की,
हमने अपने सपनों के लिए जी जान लगा दी।
पर शायद भगवान को कुछ और मंजूर था,
इसलिए हमें सफलता नहीं मिली।

पर हम हिम्मत नहीं हारेंगे,
हम फिर से कोशिश करेंगे।
हम अपने सपनों को पूरा करेंगे,
यह हमारा दृढ़ संकल्प है।

©पूर्वार्थ #संघर्ष

Nilam Agarwalla

Bachan Manikpuri

संघर्ष #प्रेरक

read more

Praveen ji

संघर्ष तो हम भी करते हैं,,,,
पर दिखावा नहीं करते हैं,,,

©Praveen ji #संघर्ष

Vishnu K Keshri

संघर्ष #विचार

read more

Pt. Ashish Dubey

K.S.P.G.PANWAR

shailandrasingh rajpurohit

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile