Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उतार बिच्छू झांझरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उतार बिच्छू झांझरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उतार बिच्छू झांझरा.

    LatestPopularVideo

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#Couple जो मेरे साथ में *बुगज रखे हुए सोगवार हो,लानत हो ऐसो पर और बेशुमार हो//१ *ईर्ष्या*शोकाकुल *अदु अब चाले ना चल,ये ना हो कहीं तू खुद से #shamawritesBebaak

read more

संगीत कुमार

#MeriMatiMeraDesh (चुनाव) चला दौर चुनाव का भैया पार्टी सार्टी मन रहा दारू मुर्गा खूब चल रहा नेता जनता का पैर पकड़ रहा खूब वादा कर रहा #कविता

read more
Meri Mati Mera Desh (चुनाव) 
चला दौर चुनाव का भैया 
पार्टी सार्टी मन रहा 
दारू मुर्गा खूब चल रहा 
नेता जनता का पैर पकड़ रहा 
खूब वादा कर रहा 
अपने को जनता का बेटा बता रहा
घर घर सब से मिल रहा
अपने को जनता का हितैषी बता रहा
पैदल गाँव गाँव घूम रहा 
एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहा 
अपना गुणगान गा रहा 
सबको उल्लू बना रहा 
चुनाव चुनाव में ही मिल रहा 
चुनाव जीतने पर जनता को भूल रहा
अपना जेब सब भर रहा 
जनता का खून चूस रहा
सब अपने को ईमानदार बता रहा
सच्चाई ऐसा न दिख रहा 
दागी दोषी से है भरा पड़ा 
कोई जेल का चक्कर काट रहा 
तो कोई जेल से चुनाव लड़ रहा 
कुछ तो बीबी,बेटे को चुनाव उतार रहा 
कर जोड़ विनती कर रहा 
जाँच परख कर वोट डालना 
किसी के बहकावे में मत आना 
जर्जर हाल है शिक्षा व्यवस्था का
महाविद्यालय, विश्वविद्यालय सिर्फ चमक रहा 
ज्ञान न अब उसमे मिल रहा 
नेतागिरी सिर्फ हो रहा 
प्रोफेसर साहब कक्षा में न दिख रहे 
लगता जैसे शिक्षण संस्थान बंद पड़ा 
अंचल, अनुमण्डल,  जिला कार्यालय में लोग भटक रहे 
समय से न काम हो रहा 
पर नेता जी कहते खूब तरक्की हो रहा 
बाढ़ सूखे से ग्रस्त रहा 
 नहर नाले का न व्यवस्था हुआ 
 लोगों का जीवन बदहाल हुआ 
मच्छर सब जगह भनभना रहा 
अस्पताल सब गंदगी से भरापरा 
लोगों को उपचार न मिल रहा 
उद्योग धंधा कुछ न स्थापित हुआ
जनता तो प्रांत छोड़ चला 
गुंडागर्दी दिख रहा
लोग बात -बात पर लड़ रहा 
हाल बहुत बुरा है भैया 
जात पात से ऊपर उठना 
अच्छे प्रत्याशी को मिल चुनना 
चला दौर चुनाव का भैया

©संगीत कुमार #MeriMatiMeraDesh (चुनाव) 
चला दौर चुनाव का भैया 
पार्टी सार्टी मन रहा 
दारू मुर्गा खूब चल रहा 
नेता जनता का पैर पकड़ रहा 
खूब वादा कर रहा

AJAY NAYAK

#Holi आ रंग दूं ऐ मेरी राधा आ रंग दूं, धीरे धीरे से तेरी स्वेत गलियां । ऐसा रंग लगाऊं #lover #कविता

read more

Anjali Singhal

"लफ़्ज़ लफ़्ज़ निगाहों से कहकर, दिल में तेरे प्यार की ग़ज़ल उतार दूँ। अपनी चाहत का रंग भरकर, फिर पूरी तरह इसे संवार तू।।" shayari for yo #Quotes #Love #lovequotes #loveshayari #status #lovestatus #Youngsters #AnjaliSinghal

read more

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#villagelife औरत इश्क में*अल्हड़ की तरह होती है,वो सहरा में बेफिक्र*गजालो की तरह होती है//१ दुनियादारी न जानने वाला / वाली*वन*हिरण नही पसंद #shamawritesBebaak #writerdofindia

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

मनहरण घनाक्षरी:- भूल जाओ सारी व्यथा , याद रखो हरि कथा , पार उस घाट देखो , खड़े दीनानाथ हैं । छोड़ो यह मोह माया , मिट्टी की है यह काया , भज ले #कविता

read more
Jai Shri Ram मनहरण घनाक्षरी:-
भूल जाओ सारी व्यथा , याद रखो हरि कथा ,
पार उस घाट देखो , खड़े दीनानाथ हैं ।
छोड़ो यह मोह माया , मिट्टी की है यह काया ,
भज ले तू प्रभु नाम , थामे तेरा हाथ हैं ।
पग-पग देख तेरे , चलते है नाथ मेरे ,
कहीं भी अकेला नहीं, वही तेरे साथ हैं ।
वही कण-कण में हैं , वही तेरे प्रण में हैं,
जान ले तू आज उन्हें , वही प्राण नाथ हैं ।।-१

वही राधा कृष्ण अब , वही सिया राम अब ,
वही सबके कष्टों का , करते उतार हैं ।
कहीं नहीं आप जाओ , मन में उन्हें बिठाओ,
मन के ही मंदिर से , करते उद्धार हैं ।
भजो आप आठों याम , राम-सिया राधेश्याम,
सुनकर पुकार वो , आते नित द्वार हैं,
असुवन की धार वे , है रोये बार-बार वे ,
देख-देख भक्त पीर , आये वे संसार हैं ।।२
१४/०३/२०२४       -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR मनहरण घनाक्षरी:-
भूल जाओ सारी व्यथा , याद रखो हरि कथा ,
पार उस घाट देखो , खड़े दीनानाथ हैं ।
छोड़ो यह मोह माया , मिट्टी की है यह काया ,
भज ले

Niaz (Harf)

कुछ भीड़ इकट्ठे होती है, फिर तमाशा शुरू हो जाता है। सवाल करोगे तो, यहां यही अंजाम होता है, कपड़े उतार के जिस्म से, एक नंगा खेल शुरू हो जाता #nojotohindi #शायरी #hunarbaaz #Niaz

read more

Mukesh kumar dewangan

#2023Recap चेहरे से झाड़ पिछले बरस की कुदूरतें दीवार से पुराना कैलन्डर उतार दे

read more

sonal Sharma

#happyteddyday मेरी जिंदगी में बिखरा है इश्क तेरा भेज रहा हूं तुझे दिल मेरा अपना समझ कर सीने से लगा लेना जो भी गुस्सा हो इसी पर उतार देन #ValentineDay

read more

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

कुछ सच सीसे की तरह चुभते है मेरे समसीर में गर हो मुमकिन तो उतार दो खंजर मेरे इस दिल में शब्द दर शब्द यू घाव ऐसे है मानो खुद ही जान लेले हम ख #Thoughts

read more
कुछ सच सीसे की तरह चुभते है
मेरे समसीर में
गर हो मुमकिन तो
उतार दो खंजर मेरे इस दिल में
शब्द दर शब्द यू घाव ऐसे है मानो
खुद ही जान लेले हम खुदके ही
रूह ए किरदार से 
कुछ सच सीसे की तरह चुभते है
मेरे समसीर में
गर हो मुमकिन तो
उतार दो खंजर मेरे इस दिल में
मायने बेमाइने हैं इस किरदार के
की कुछ सच चुभते है है
मेरे समसीर में..

©मुखौटा A HIDDEN FEELINGS कुछ सच सीसे की तरह चुभते है
मेरे समसीर में
गर हो मुमकिन तो
उतार दो खंजर मेरे इस दिल में
शब्द दर शब्द यू घाव ऐसे है मानो
खुद ही जान लेले हम ख
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile