Nojoto: Largest Storytelling Platform

New परवाज़ का पर्यायवाची Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about परवाज़ का पर्यायवाची from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परवाज़ का पर्यायवाची.

    PopularLatestVideo

रितिक पंचौली

अगर तु नाराज़ हैं तो थोड़ी नाराज़ ही रहना ।
ना गिरना मैरे इश्क में, तु खुदमें परवाज़ ही रहना। परवाज़
#नाराज़ #परवाज़ #nojotohindi

Parasram Arora

पर्यायवाची...... #शायरी

read more
खून को पानी का पर्यायवाची  मत मान. लेना
अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै 

उस बसती मे  सच  बोलने का रिवाज  नही है
यहां कोई भी  आदमी  सच.को  झूठ बना कर पेश कर सकता है

ताउम्र अपना  वक़्त   दुसरो की भलाई मे  खर्च करता रहा वो
ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही   सकता है

©Parasram Arora पर्यायवाची......

komal sharma

 #परवाज़

shalu

परवाज़ #कविता

read more
लोग ख़्वाब सजाते हैं.....
मैंने आँखों में अपनी ख़्वाबों का इक शहर बसाया है।।।
अब तो आँखें भी बोझिल सी हो गईं हैं.....
ख़्वाबों का बोझ पलकों पर इस कदर छाया है।।।

पहले उड़ना चाहत थी मेरी,,,
अब परवाज़ ही जुनूँ है मेरा!!!!
मत बांधो इन ज़मीनी दायरों में मुझे,,,,
कि अब तो आसमाँ ही सुकूँ है मेरा!!!!

मुझे नहीं बंधना इस समाज की जंजीरों में.....
मुझे आसमाँ में बेफिक्र उड़ जाने दो।।।
ये आसमाँ अपने पंखों से मापना है मुझे...
कि मुझे उड़ कर अपने पर फैलाने दो।।।

मैं नहीं कहती......
मुझे उड़ने को पूरा आसमाँ चाहिये!!!!
बस जहाँ तक मेरे ख़्वाहिशों की उड़ान है...
मुझे सिर्फ उतना ही जहाँ चाहिये!!!!!

©shalu परवाज़

Prince Hamdard

हवा बातलायगी तेरी परवाज़ कहा तलक है हमदर्द
तेरा यह खुद पर गुरूर आे घमंड अच्छी बात नहीं #परवाज़

सोमेश त्रिवेदी

परवाज़

read more
उसने कहा
मैंने सुना,
फिर दिल ने
ये आवाज़ दी।

तुम दिल्लगी क्यूं
कर बैठे,
क्यूं इश्क़ को
परवाज़ दी।
 #NojotoQuote परवाज़

D.P. Singh

परवाज़

read more
परवाज़ बादलों के पार होती है, 
बादलों की दुनिया पतंग घूम आती है।। परवाज़

Dr Om Saa

परवाज़ का अंश 📖 #om #kalwasaab #parwaaz

read more
जिक्र जज्बातों का जहन से जाता ही नहीं,
चांद आता है तारे आते हैं पर वो शख्स अब आता ही नहीं..!! परवाज़ का अंश 📖
#om 
#kalwasaab 
#parwaaz

रितिक पंचौली

ये परवाज़ो के झुण्ड, मैरी उड़ान पुछते है 
ये हौसलों के तीनके ,मैरा मकान पुछते है 
ये हवा में उड़ते धागे ,मैरे पर कांटते है 
मैरे गिरने पर मुझसे मेरा निशान पुछते है #परवाज़ #nojotohindi

surya kant dhyani

परवाज़ #Kathakaar

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile