Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अंकुश काकडे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अंकुश काकडे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अंकुश काकडे.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

अंकुश #कविता

read more
अबाधित  अंनतता के ऐशवर्य मे घुला हुआ
वो निराकार ईश्वर पूरे ब्रह्माण्ड
की बागडोर  सँभालने मे  सक्षम है
और मैं उसका. एक  मात्र प्रतिनिधि हूँ
इस ग्रह पर  जो अतित. के मोहज़ाल.से  विमुक्त वर्तमान. के भरपूर   खुशहाल. लम्हो क़ो
जीते हुए सुखद भविष्य  के लिए
एक सकारात्मक दृष्टिकोण इस जगत  क़ो
देना चाहता हूँ....... वो जगत जो स्मृतियों की सत्ता
और अमरता  मे विश्वास रखता है
वो जगत जो  नए मूल्यों  का सृजन. करने मे
अब तक असमर्थ रहा है. जहाँ अभी भी
अश्लील  होती जा रही  विलासिता पर
अंकुश आज तक नहीं लग पाया  है

©Parasram Arora अंकुश

उपांशु शुक्ला

Ankush Arya

अंकुश भाई #nojotophoto

read more
 अंकुश भाई

Ankush Raja tiger 95 0 16 11960

अंकुश आशिक #nojotophoto

read more
 अंकुश आशिक

siddharth vaidya

#प्रेम अंकुश

read more
Alone  मैं हूँ पागल प्रेम पथिक 
तुम प्रेम बाग़ की मालिन हो
मैं गोकुल का हूँ कृष्णा 
तुम मथुरा की ग्वालिन हो

सिद्धार्थ वैद्य #प्रेम अंकुश

Ankur

अंकुश भाई #Criticisms

read more
आलोचना  आलोचना करना बुरी बात नहीं है कि आलोचना करना चाहिए हद बेहद नहीं

©Ankur अंकुश भाई
#Criticisms

Ankush Sharma

Ek villain

#भ्रष्टाचार पर अंकुश #hugday #Society

read more
भूमि रजिस्ट्री ऑफिस भिवाड़ी का प्रखंड में हरियाणा सरकार वैसे तो अब तक कर लाल और गुरुग्राम में डाल के तहत आने वाले जिलों के अधिकारों से जब जवाब मांगा उनके विरूद्ध कार्रवाई के आदेश जारी कर चुकी है अब है सन 2017 से 21 तक का रमेश को सभी यात्रियों को तहसीलदार व नायब तहसीलदार हरियाणा प्रसादम सेवा के अधिकारी जिला राजस्व अधिकार होगा उनके अधिकतर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने की तैयारी कर रहे इतने बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ था उसे देखते हुए यह आवश्यकता कि प्रदेश सरकार की छवि बिजी हो रही थी स्थिति थी कि पंचकूला से लेकर फरीदाबाद देशों में भ्रष्टाचार से बचाओ प्रदेश जब कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहा था सब संकट काल में भ्रष्टाचारियों ने अपने लिए स्वर्ण काल मना लिया विचार यह की रजिस्ट्रेशन के निशान होने पर कॉलोनी काटने वालों का नुकसान नहीं होता कारण यह अवैध कॉलोनी काटने वाला जैसे किसान से भूमि लेते हैं ऐसे सीधे प्लाट लेने वाले रजिस्ट्रेशन कर देते हैं नियमों के अनुसार अनियमित पाए जाने पर रीताब्रता पर कार्रवाई होती है अवैध कालोनी काटने वाले जाते हैं नुकसान होता है तो भूस्वामी या प्लाट लेने का जो अपने जमीन भर की कमाई लगाकर प्लाट से स्टेशन में फर्जीवाड़ा सरकार को भी नुकसान पहुंचाता है नियमों के अनुसार यदि कोई नहीं होती है तो उनके लिए कृषि भूमि भूमि के उपयोग परिवर्तन की प्राप्ति करनी होती है

©Ek villain #भ्रष्टाचार पर अंकुश

#hugday

Ek villain

#आतंकवाद पर अंकुश #Pinnacle #Society

read more
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान में पल रहे वह शक अहमद जावेद को आतंकवाद निरोधक कानून के तहत आतंकवाद घोषित किया जाना नहीं पता है कि भारत सरकार पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा रही है बीते 1 सप्ताह में भारत को चार आतंकी सरगना को अधिसूचित कर चुकी है ना केवल यह सिलसिला कायम रहना चाहिए बल्कि पाकिस्तान को समय-समय पर चेताया भी जाना चाहिए ताकि वह ऐसे संबंधों को पूरे भारत को पाकिस्तान में आतंकियों को अधिसूचित करने के साथ ही साथ भी करनी चाहिए कि उन्हें हवाले से ही पाकिस्तान में कागजी कार्रवाई नहीं कर रहा मुस्ताक अहमद जागीर कश्मीर की आतंकी और फिलहाल पाकिस्तान में जाकर कश्मीर में आतंक पानी देने का काम कर रहा है उसे इंडियन एयरलाइंस विमान के अपहरण में बाधा के बदल रहे इसके बाद जैसे आतंकी मसूद अजहर को रिहा किया गया भारत के लिए खतरा बना हुआ कि मसूद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रतिबंध किया हुआ है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाने को तैयार नहीं है इसकी अनदेखी नहीं कर सकता पाकिस्तान और कश्मीर करने से बाज नहीं आ रहा दूसरी ओर की कार्रवाई से बचने के लिए ही सुरक्षित आतंकियों के खिलाफ दिखावटी कदम उठा रहा इसी कारण अभी हाल ही में भारत और अमेरिका का बयान जारी किया यह कहना पड़ा कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई

©Ek villain #आतंकवाद पर अंकुश

#Pinnacle

Ek villain

#वादों पर अंकुश जरूरी #Travel #Society

read more
देश में चुनाव में सभी प्रतिभागी दलों द्वारा लोग भावना यानी मुफ्त उपहार और सुविधाएं देने के वादे करने की प्रवृत्ति निरंतर बढ़ती जा रही है उच्चतम न्यायालय से इस रिश्वत करार देकर रोकने की मांग की गई है जिस पर उसने संबंधित पक्षों से जवाब तलब किया है जो कि चुनाव के वक्त ही तकरीबन लगभग सभी दलों द्वारा अपनाई जाती है इससे लिए इसे रोकना कठिन प्रतीत होता है यहां तक कि अमेरिका जैसे देश में भी राष्ट्रपति चुनाव के वक्त किस किसम के ढेरों वादे किए जाते हैं यहां इतना फर्क आवश्यक है कि शक्तिशाली और मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देश में इन वादों के कोई विपरीत असर नहीं पड़ता है इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि वह आर्थिक भिन्नता और आबादी दोनों ही बहुत कम है अमेरिका में गत वर्ष राष्ट्रपति चुनाव के वक्त जो मैंने करुणा पीड़ित को नकद सहायता और साल भर तक भत्ता देने का वादा किया था और सत्ता संभालते ही पूरा किया भी मगर इससे अमेरिका के खजाने पर कोई खास बोझ नहीं पड़ा है से कम जरूरतमंदों और कम आबादी के चलते हुए वहां के लोगों ने तो जरूरत ना होने का हवाला देते हुए मदद वापस भी कर दी और पर हमारे यहां स्थिति उसे उल्टा है

©Ek villain #वादों पर अंकुश जरूरी

#Travel
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile