Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ज्ञानेन्द्रियाँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ज्ञानेन्द्रियाँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ज्ञानेन्द्रियाँ.

Stories related to ज्ञानेन्द्रियाँ

    LatestPopularVideo

Anil Ray

राम का वास :- संस्कृत में 'रा' का अर्थ है "जो प्रकाशमान है" वह है राम। सत्ता के कण-कण में जो प्रकाशमान है वह राम है। राम दशरथ और कौशल्या के #कविता #Ramnavami

read more
सीताहरण को तत्पर है जो रावण
उन दुष्टों का अविलंब से वध हो।
लक्ष्मण सा भ्रातृत्व प्रकाशित रहे
घर-परिवार नही कोई कलह हो।
हर बच्चे पर आशीष, ममता का
न कोई बच्चा जग में अनाथ हो।
पति-पत्नि रहे साथी बनकर सदा
न ही सीता की अग्निपरीक्षा हो।
रहे चाहे अकेले इस संसार मे हम
परन्तु विभीषण सा भाई नही हो।
आंगन खुशियों के दीप जगमगाते
मुबारक यें आपको पवित्र पर्व हो।
🙏🏻🪔 जय श्रीराम 🪔🙏🏻

©Anil Ray राम का वास :- संस्कृत में 'रा' का अर्थ है "जो प्रकाशमान है" वह है राम। सत्ता के कण-कण में जो प्रकाशमान है वह राम है। राम दशरथ और कौशल्या के

अद्वैतवेदान्तसमीक्षा

(गीता 18/17) यस्य नाहंकृतो भावो बुद्धिर्यस्य न लिप्यते। हत्वापि स इमाँल्लोकान्‌ न हन्ति न निबध्यते॥ जिस व्यक्ति के मन में "मैं कर्ता हूँ" ऐ

read more
 (गीता 18/17)
यस्य नाहंकृतो भावो बुद्धिर्यस्य न लिप्यते।
हत्वापि स इमाँल्लोकान्‌ न हन्ति न निबध्यते॥

जिस व्यक्ति के मन में "मैं कर्ता हूँ" ऐ

अज्ञात

#रत्नाकर कालोनी पेज -13 अगले दिन जब सुबह हमारी जॉन जॉनी की जोड़ी मॉर्निंग वॉक पर निकली तो लौटते समय अचानक विशाल जी की नज़र उनके आगे रन-अप करत #प्रेरक

read more
पेज -13
अगले दिन जब सुबह हमारी जॉन जॉनी की जोड़ी मॉर्निंग वॉक पर निकली तो लौटते समय अचानक विशाल जी की नज़र उनके आगे रन-अप करते एक सज्जन पर पड़ी.. अब विशाल जी तो अधिकवक्ता थे..चलते फिरते अपने आगे जॉगिंग करने वाले सज्जन से कहा-राधे राधे श्रीमान.. ये सुनते ही उन महाशय ने तत्काल जबाब दिया राधे राधे विशाल जी.. ये सुनते ही वकील साहब के ज्ञानेन्द्रियाँ सक्रिय हो उठी फौरन पलटवार हुआ-अरे वाह श्रीमान जी आपको हमारा नाम कैसे पता..!
 
सज्जन ने कहा- बस, ये सब नोजोटो का कमाल है.. !
विशाल जी ने आश्चर्य से पूछ लिया -ओह्हो मतलब आप भी नोजोटो में ....??  अभी वाक्य पूरा भी नहीं हो पाया था कि सज्जन ने हाजिर जबाब पेश किया- "जी विशाल साहब थोड़ा बहुत कभी कभार बस शौक़ से यूँ ही जब मन किया तो बाकी हम कहां मगर दिल है कि मानता नहीं तो बस... 
विशाल साहब के दिमाग में विस्फोट से होने लगे.. बाबा रे ये कौन धुरंधर हैं..!
इतने में ही नौसाद साहब ने टोंक दिया- बज गई घंटी.. मना करता हूं... कहीं भी स्टेशन मत फसाया करो.. !
विशाल जी-अमा मियां यार जॉनी.. जस्ट चिल्ल्ल..!
नौसाद जी-घुइयां चिल...उन्होंने क्या कहा समझ आया.. !
विशाल जी-तो इसमें क्या है उन्हीं से समझ लेते हैं..!
ऐं श्रीमान जी आप यहीं कहीं रहते हैं..! सज्जन ने तत्काल जबाब दिया बस आपसे अधिक दूर नहीं हैं..!
नौसाद साहब-तुम्हारी सारी वकालत यहीं खत्म ना हो जाये बचाये रखो.. जॉन..!
विशाल जी- कैसे जॉनी हो यार तुम मामला गड़बड़ है..!
नौसाद जी-गड़बड़ नहीं बड़बड़ है... तुम्हारी.. चलो आगे उनसे..! वरना यहीं सुबह से शाम की वॉक करनी पड़ेगी.. 
विशाल जी-श्रीमान ये मेरे प्रिय मित्र नौसाद साहब हैं मैं इन्हें प्यार से जॉनी और ये मुझे प्यार से जॉन बुलाते हैं.. 
सज्जन ने कहा-बहुत अच्छी बात है अब कल मिलते हैं सामने मेरा घर आने वाला है..!
नौसाद जी-एक और गुगली...!
विशाल जी-ऐं.. जी आपका घर..! यहाँ..!
सज्जन ने कहा-जी मैं  यहीं शिफ्ट हुआ हूं.. तकरीबन एक सप्ताह पहले.. !
विशाल जी-मगर यहाँ तो हम लोग रह.. मेरा मतलब हमारा घररररर.. क्या आप भी रत्नाकर.. !
सज्जन-जी हाँ विशाल जी..!
विशाल जी- ओह्हो हो हो... क्या हम आपका शुभ नाम..
सज्जन-जी मेरा नाम यशपाल सिंह है नोजोटो में आप मुझे पढ़ सकते हैं...!
विशाल जी-अच्छा... अच्छा.. वाह वाह... आपका नाम तो सुन रख्खा है.. आपकी पोस्ट भी देखी पढ़ी हैं... पर आप इस तरह यहाँ दर्शन देंगे. 🤔...
यशपाल जी-  जी चलिए घर में एक एक कप चाय हो जाये..!
नौसादजी - चाय... थैंक गॉड... शुभस्य शीघ्रं..!
विशालजी-वाह बच्चू.. चाय में यार की चाह भूल गये..!
नौसाद जी-अरे अब आओ भी मुझसे ज्यादा तलब तो तुम्हें लगी थी.. दो तीन चाय ठेले जॉगिंग के समय जो निकले फलाँग तक तो उन्हें ही पलट कर देखते रहे.!
विशाल जी-अब तुम ना जानोगे तो कौन जानेगा भई जॉनी..!
[और तीनों चाय का लुफ़्त उठाते हैं कुछ देर बाद जॉन जॉनी अपने घर को चले जाते हैं..!]
पेज-14

©R. Kumar #रत्नाकर कालोनी 
पेज -13
अगले दिन जब सुबह हमारी जॉन जॉनी की जोड़ी मॉर्निंग वॉक पर निकली तो लौटते समय अचानक विशाल जी की नज़र उनके आगे रन-अप करत

Parul Sharma

चला गया है परदेश हमारा लाल पूँछ लेता है फोन पर कभी कभी हमारा हाल चाल बेटा--- बहुत बिजी हूँ माँ टाइम नहीं मिलता  कब आऊँगा वहाँ मुझे भी नहीं #Poetry #Life #Love #Motivation #Hindi #दिल #Dil #Pyar #जीवन #शेर #kavishala #ishq #प्यार #Shayari #मोहब्बत #nojotoofficial #इश्क #कविता #nojotohindi #hindipoetry #शायरी #sher #nojotoquotes #हिन्दीकविता #kalakash #TST #रचना #Faiziqbalsay

read more
परदेश गया  लाल चला गया है परदेश हमारा लाल
पूँछ लेता है फोन पर कभी कभी हमारा हाल चाल

बेटा--- बहुत बिजी हूँ माँ टाइम नहीं मिलता 
कब आऊँगा वहाँ मुझे भी नहीं

Divyanshu Pathak

अधिकतर इस बिखराब में खो जाते है। कई विरले स्वयं को बना भी पाते है। : सुप्रभातम साथियो उम्मीद करता हूँ कि सब सकुशल होंगे। : "सत्य" का कोई पर् #पाठकपुराण #येरंगचाहतोंके #1_मई_तक_लॉकडाउन_के_साथ_राजस्थान_सतर्क_है

read more
आपके अपने विचार ,
मेरा अपना मत है।
ये कतई ज़रूरी नही कि,
मेरे मत से आप,
आपके विचारों से मैं,
सहमत हो जाऊं।
विचारों में टकराव होता है।
स्वभाव बदलते है।
आदत भी बनती और बिगड़ती है। अधिकतर इस बिखराब में खो जाते है।
कई विरले स्वयं को बना भी पाते है।
:
सुप्रभातम साथियो उम्मीद करता हूँ कि सब सकुशल होंगे।
:
"सत्य" का कोई पर्
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile