Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वायु प्रदूषण पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वायु प्रदूषण पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वायु प्रदूषण पर कविता.

    LatestPopularVideo

Dr shripal Fauji

ध्वनि वायु नशा का प्रदूषण #Sunrise

read more
सादर प्रणाम जी,
हमने मात्र ध्वनि की बात कही आप सभी को जानकर बड़ी हैरानी होगी कि जब ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, नशे का प्रदूषण साथ साथ होते हैं इसका तो कहना ही क्या होगा जब बड़ी गाड़ी में डीजे बजाना शुरू होता है गाड़ी के अंदर एक बड़ा इंजन होता है पहले वह इंजन स्टार्ट करता है जिसके अंदर डीजल होता है अर्थात डीजल से चलता है पूरी पावर में डीजल का इंजन कितना धुआ छोड़ता होगा यह वायु प्रदूषण जो हमारी आंखों के सामने होता है इस वायु प्रदूषण को उसके पास वाले सांस के द्वारा ग्रहण कर लेते हैं और उस तरफ ध्यान नहीं देते। इसके बाद गाना बजना शुरू होता है गाने के स्थान पर एक तीव्र ध्वनि में धम धम ढोल जैसी आवाज निकलती है यह आवाज प्राणी जीवन को चेतावनी देती है इसी प्रकार की आवाज अर्थी के सामने एक मनुष्य ढोल बजाता हुआ आगे आगे चलता है डीजे भी प्राणियों के मौत का सामान लेकर आगे आगे चलता है जब भी धीमी आवाज के लिए बताया जाता है तो नशे में धुत व्यक्ति आवाज को कंपन के साथ और अधिक बढ़ा देता है उसके सामने मात्र तीन या चार मनुष्य नशे में धुत होकर नाचतेरहते हैं यद्यपि मैं यह बात बता रहा हूं लेकिन इसमें स्त्रियां भी शामिल होते हैं और नाचते हैं इस समय यदि किसी युवक को मना करते हैं तो वह अपने बड़ों की बात नहीं मानता इसमें दोष किसका है बच्चों का ही नही है इसमें बड़ों का भी दोष है जब बच्चा छोटा था हमने खुशी खुशी में उसे डीजे के सामने नाचते हुए मना नहीं किया कभी बैठा कर समझाया नहींकि इस ध्वनि प्रदूषण का प्रभाव कब और कहां पड़ेगा नाही अपनी संस्कृति के बारे में बताया आज जब हम युवकों से पूछते हैं आपकी संस्कृति क्या है आप की सभ्यता क्या है आपका धर्म क्या है आपके धार्मिक ग्रंथ क्या है जवाब है नहीं क्योंकि हमने गुरुकुल को जाना नाही धर्म ग्रंथ वैदिक ग्रंथों को जाना किसी विद्वान के पास भी नहीं जाते किसी साधु संत से नहीं पूछते किसी ब्राह्मण या पंडित से नहीं पूछते।
सबसे बड़े आश्चर्य की बात है हमें कोई बताता भी नहीं। हे प्राणियों अब आप सोच कर बताएं इन परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं क्योंकि आर्ष ग्रंथों का स्वाध्याय करने का समय आपके पास नहीं, किसी को अपने से बड़ा विद्वान समझने में शर्म आती है हमने आपको परिस्थितियों से अवगत कराया है मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता क्योंकि यदि मेरी करने से कुछ होता तो लगभग जहां डीजे होता है खाना खाने नहीं जाता, रात्रि में देर का भोजन नहीं करता, डीएम, एसएसपी, एसडीएम, एस ओ, को पोस्ट भी भेजें सभी को समझाता हूं घर के सामने डीजे बजने को रोकता हूं कोई असर नहीं पड़ता यदि आप मिलकर बच्चों को समझाएं हमारी संस्कृति के विरुद्ध है। सारा समाज कोशिश करें तो संभव है धन्यवाद।

©डॉक्टर श्रीपाल फौजी ध्वनि वायु नशा का प्रदूषण

#Sunrise

life inspires rapguru kv Dr Kavita Singh

#हवा में यह कैसा ज़हर -दिल्ली प्रदूषण पर कविता

read more

MEETA LUNIWAL

प्रदूषण पर रचना #कविता

read more

Poetry with Avdhesh Kanojia

#प्रदूषण #AirPollution #Delhi #दिल्ली #मुश्किल #सांस life प्रदूषण आज की राजनीति में भी उपस्थित हैं खर और दूषण। राजनीतिक प्रदूषण

read more
प्रदूषण

आज की राजनीति में 
भी उपस्थित
हैं खर और दूषण।

राजनीतिक प्रदूषण 
की देन है
यह वायु प्रदूषण। #प्रदूषण #airpollution #delhi #दिल्ली #मुश्किल #सांस #life

      प्रदूषण
आज की राजनीति में 
भी उपस्थित
हैं खर और दूषण।

राजनीतिक प्रदूषण

Ajay Agrawal

Pollution  
आखिर क्यों अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं हम
आखिर क्यों पर्यावरण बिगाड़ रहे हैं हम #प्रदूषण
#प्रदूषण

Mukesh Poonia

प्रदूषण का रावण मिट्टी, जल, वायु, आकाश सभी को नष्ट कर रहा है #Quotes

read more
प्रदूषण का रावण मिट्टी, जल, वायु, आकाश सभी को नष्ट कर रहा है प्रदूषण का रावण मिट्टी, जल, वायु, आकाश सभी को नष्ट कर रहा है

Ek villain

#पर्यावरण प्रदूषण पर दृष्टि #Holi #Society

read more
पर्यावरण प्रदूषण विश्वव्यापी समस्या है जो दर्द होने का आधुनिक सभ्यता जनित उपभोक्तावादी की देन है आईपीसी यानी इंटर गवर्नमेंट पैनल ऑफ क्वालिटी चेंज की हालांकि जारी रिपोर्ट में इस समस्या समस्या की गंभीरता को दर्शाते हुए जलवायु परिवर्तन के प्रति सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है पिछले दो दशक शताब्दी में प्राकृतिक संपदा का जितना दोहन हुआ है और वातावरण को जितना विषय पर किया जा चुका है उतना ही 2000 वर्ष में भी नहीं हुआ है पूरे विश्व आज इस प्रदूषण की समस्या को दूर कर दी हालांकि यह समस्या मनुष्य स्वयं की करने के फल है लिहाजा इसका निदान उसी से ही करना होगा इसके समाधान की दिशा में बैठे तो बड़ी-बड़ी की जाती हैं तमाम नियम और कानून बनाए जाते हैं परंतु इन्हें व्यवहार में कम ही लिया जाता है ऐसे में पर एक अर्थशास्त्री और लेखक और अपने अनुभव के आधार पर कई उपाय भी सुझाए हैं जिन्हें आसानी से उपयोग में लाए जा सकते हैं इसके लिए तमाम धार्मिक परंपरा है जिन्हें निरंतर बढ़ती जा रही है इस संकट के साधनों के लिए प्रयास पिछली सदी के उत्तरार्ध में ही शुरू किए गए थे परंतु इन विभिन्न देशों में अपने अपने हितों को साधने के क्रम में इस प्रकार पर या नहीं दिया गया जिसकी पुस्तक में जिक्र है लेखक ने प्रदूषण की सामग्री कारणों की पहचान करते हुए दर्शाने का प्रयास किया है

©Ek villain #पर्यावरण प्रदूषण पर दृष्टि

#Holi

Poetry with Avdhesh Kanojia

आज की राजनीति में भी उपस्थित हैं खर और दूषण। राजनीतिक प्रदूषण की देन है यह वायु प्रदूषण। #delhipollution #कविता

read more
#DelhiPollution आज की राजनीति में 
भी उपस्थित
हैं खर और दूषण।

राजनीतिक प्रदूषण 
की देन है
यह वायु प्रदूषण। आज की राजनीति में 
भी उपस्थित
हैं खर और दूषण।

राजनीतिक प्रदूषण 
की देन है
यह वायु प्रदूषण।

Diwan G

प्रदूषण #प्रदूषण #हवा #जीवन

read more
जैसे एक सनम चाहिए, आशिकी के लिए।
प्रदूषण रहित हवा चाहिए, जिंदगी के लिए।। प्रदूषण
#प्रदूषण #हवा #जीवन

Diwan G

प्रदूषण #प्रदूषण #हवा Hindi #nojotohindi

read more
अजीब सी धुंध है, शहरों में आज,
हवा प्रदूषित, गंदगी नहरों में आज।
सोच ले ऐ इंसान, कल क्या होगा,
जब हवा में जहर, इतना है आज।। प्रदूषण
#प्रदूषण #हवा #NojotoHindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile