Nojoto: Largest Storytelling Platform

New महापुरुषों की प्रेरक कहानियां Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about महापुरुषों की प्रेरक कहानियां from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, महापुरुषों की प्रेरक कहानियां.

    PopularLatestVideo

beautiful lines

प्रेरक कहानियां

read more
सबसे बड़ा गुरु ठोकर है 
खाते जाओगे
सीखते जाओगे

©B S kashyap प्रेरक कहानियां

Krishana Kumar

प्रेरक कहानियां

read more
mute video

Akhil Raj YADAV

प्रेरक कहानियां

read more
mute video

RIDHI SIDHI SANSHKRITI

प्रेरक कहानियां

read more
mute video

RK GURJAR

प्रेरक कहानियां

read more
mute video

Santosh Kumar

प्रेरक कहानियां #विचार

read more
mute video

iakhilesh_tiwari

#walkalone : प्रेरक कहानियां #समाज

read more
mute video

Omprakash Op

प्रेरक कहानियां adventure

read more
आज मै अपना घर जाना चा रहा था।
लेकिन नही जाऊंगा .....
नही जाने का मेरे पास कोई ठोस कारण भी नही है।
अपना शहर,अपना गांव,अपना घर किसको पसंद नही है।
 दुनिया के लोगो को होता होगा पसंद ...
लेकिन मुझे  तो नही है
आखिर पसंद क्यो आए?
आज तक मै अपने घर,अपने परिवार के हालात को बदलने में नाकाम रहा।
आज भी उस मिट्टी के घर मे एक मां जब बारिश होती है तो
जागते हुए पूरी रात बिताती है।
अपनी मां की बातो से बड़ा दंग रहता हूं।
वो  सोचती है,बाहर पढ़ने के लिए गया है तो ,
उसको बड़ा दिक्कत होती होगी।
एक या दो दिन पर किसी न किसी से फोन लगवाकर 
पूछ   ही लेती है,  हॉस्टल क खाना ठीक लागत बा की नही।
मां तो मां होती है। हमारी हो या किसी और की।
मुझे ज्यादा ख्वाइश नही है ।
बस उसका बुढ़ापा इससे बेहतर हो।

©Omprakash Op #प्रेरक कहानियां 

#adventure

Omprakash Op

प्रेरक कहानियां oldage

read more
मै आज मां से  बात करना  अभी शुरू ही किया था 
 और सिर्फ इतना ही बोला था 
हैलो माई
उसने जवाब दिया 
खुश रहा.....
मै बड़ा सोच मे पड़ गया
अभी, मै प्रणाम भी नही किया 
और उसने आशीर्वाद दे दिया।
तब मुझे लगा की इस
दुनिया मे सिर्फ 
मां 
है,जो बिना शर्त के
 आपको सब  कुछ देने के लिए 
जीवन पर्यन्त आपके 
पीछे पड़ी रहती है।

©Omprakash Op #प्रेरक कहानियां


#oldage

AASHISH CHOURSIYA

प्रेरक कहानियां #friends

read more
*आज कआ प्रेरक प्रसंग*
📔📔📔📔📔📔📔📔

       *अंहकार की सजा*


एक बहुत ही घना जंगल  🌳🌴🌲था। उस जंगल में एक आम 🍋 और एक पीपल 🍃 का भी पेड़ था। एक बार मधुमक्‍खी 🐝का झुण्‍ड उस जंगल में रहने आया, लेकिन उन मधुमक्‍खी के झुण्‍ड  🐝को रहने के लिए एक घना पेड़ 🌳 चाहिए था। 

रानी 👑 मधुमक्‍खी 🐝 की नजर एक पीपल के पेड़ पर पड़ी तो रानी मधुमक्‍खी ने पीपल के पेड़ से कहा, हे पीपल भाई, क्‍या में आपके इस घने पेड़ की एक शाखा पर अपने परिवार का छत्‍ता बना लु ❓

पीपल को कोई परेशान करे यह पीपल को पसंद नही  😠था। अंहकार के कारण पीपल ने रानी मधुमक्‍खी से गुस्‍से में 😡 कहा, हटो यहाँ से, जाकर कहीं और अपना छत्‍ता बनालो। मुझे परेशान मत करो।😤

पीपल की बात सुन कर पास ही खडे आम 🍋 के पेड़ ने कहा, पीपल भाई बना लेने दो छत्‍ता। ये तुम्‍हारी शाखाओं में सुरक्षित रहेंगी। 💫☀️

पीपल ने आम से कहा, तुम अपना काम करो, इतनी ही चिन्‍ता है तो तुम ही अपनी शाखा पर छत्‍ता बनाने के लिए क्‍यों नही कह देते ❓

इस बात से आम के पेड़ ने मधुमक्‍खी 🐝रानी से कहा, हे रानी मक्‍खी, अगर तुम चाहो तो तुम मेरी शाखा पर अपना छत्‍ता बना लो।

इस पर रानी मधुमक्‍खी ने आम के पेड़ का आभार व्‍यक्‍त किया और अपना छत्‍ता आम के पेड़ पर बना लिया।

समय बीतता गया और कुछ दिनो बाद जंगल में कुछ लकडहारे  आए उन लोग को आम का पेड़ दिखाई दिया और वे आपस में बात करने लगे कि इस आम  🍋के पेड़ को काट कर लकड़िया ले  लिया जाये।

वे लोग अपने औजार 🛠🪓 लेकर आम 🍋 के पेड़ को काटने चले तभी एक व्‍यक्ति ने ऊपर की और देखा तो उसने दूसरे से कहा, नहीं, इसे मत काटो। ❌ इस पेड़ पर तो मधुमक्‍खी का छत्‍ता है, कहीं ये उड गई तो हमारा बचना मुश्किल हो जायेगा।😱

उसी समय एक आदमी ने कहा क्‍यों न हम लोग ये पीपल का पेड़ ही काट लिया जाए इसमें हमें ज्‍यादा लकड़िया भी मिल जायेगी और हमें कोई खतरा भी नहीं होगा।

वे लोग मिल कर पीपल के पेड़ को काटने लगे। पीपल का पेड़ दर्द के कारण जोर-जोर से चिल्‍लाने लगा, 😩😫🥺😣😱😥 बचाओ-बचाओ-बचाओ….

आम  🍋को पीपल की चिल्‍लाने की आवाज आई, तो उसने देखा कि कुछ लोग मिल कर उसे काट रहे हैं।

आम के पेड़ ने मधुमक्‍खी से कहा, हमें पीपल के प्राण बचाने चाहिए….. आम के पेड़ ने मधुमक्‍खी से पीपल के पेड़ के प्राण बचाने का आग्रह किया तो मधुमक्‍खी ने उन लोगो पर हमला कर दिया, और वे लोग अपनी जान बचा कर जंगल से भाग गए।

पीपल 🍃🌳 के पेड़ ने मधुमक्‍खीयो  🐝को धन्‍यवाद दिया और अपने आचरण के लिए क्षमा मांगी।😔

तब मधुमक्‍खीयो 🐝 ने कहा, धन्‍यवाद हमें नहीं, आम के पेड़ को दो जिन्‍होने आपकी जान बचाई है, क्‍योंकि हमें तो इन्‍होंने कहा था कि अगर कोई बुरा करता है तो इसका मतलब यह नही है कि हम भी वैसा ही करे।

अब पीपल को अपने किये पर पछतावा 😭🥺😩😢 हो रहा था और उसका अंहकार भी टूट चुका था।  पीपल के पेड़ को उसके अंहकार की सजा भी मिल चुकी थी।

 *शिक्षा:- हमे कभी अंहकार नही करना चाहिए। जितना हो सके, लोगो के काम ही आना चाहिए, जिससे वक्‍त पड़ने पर तुम भी किसी से मदद मांग सको। जब हम किसी की मदद करेंगे तब ही कोई हमारी भी मदद करेगा।

©AASHISH CHOURSIYA प्रेरक कहानियां

#friends
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile