Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दीपाली Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दीपाली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दीपाली.

Stories related to दीपाली

    LatestPopularVideo

Kumar Sharad Nimodiya

दीपावली पर्व की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
🙏🙏🙏
🚩महालक्ष्मी🚩
🚩महाकाली🚩
🚩महासरस्वती🚩
की कृपादृष्टि आप पर सदा बनी रहे।
💐💐💐💐💐
बुजुर्गों एवं भगवती के आशीर्वाद से आपका जीवन अत्यधिक प्रकाशवान हो तथा आप अपने इस प्रकाश पुंज से सभी प्राणियों के जीवन मे प्रेम और करुणा का दीप प्रज्वलित करते रहे।
🚩जय बजरंग🚩 #दीपावली
#दीपाली
#दीपोत्सव
#happydiwali

Ek villain

#ठोक ही दीपाली राजनीति होने #Holi #Society

read more
जब देखो तब भी मतलब हंसने का परिणाम बुरा होता है यह सिद्ध हो गया मेरा मतलब यह सिद्ध हो गया बचपन में बिना मतलब जोर-जोर से हंसने पर नानी दादी ठोक दिया करती थी क्या दी थी कि ऐसा करने पर बाद में बहुत रोना पड़ता है पता नहीं कितने राजनीति की गहरी जानकारी थी या भविष्यवाणी उम्र में 2022 के चुनाव में परिणाम पर इतनी गहरी टिप्पणी बहुत पहले ही कर दी थी जो भी हो लेकिन भेजो है जरा जरा सी बात पर पूर्व जोर काका लगाते हुए भी दो तीन चार बोलने पर भी ऐसा खट्टा करते हैं जैसे कोई बात बहुत बड़ा चुटकुला सुना कर उसके अर्थ भी समझ में गया हूं अब यह लोग बात है कि उनको हंसते देखकर देखने वालों की और उनके हंसने की बात को लेकर हंसी आ जाए शायद उनकी सोच में है पर हंसना भी उनके लिए टीआरपी बढ़ाने पर सहायक होता है बहरहाल बड़े बुजुर्ग कह गए कि जहां चुप रहना चाहिए वहां बोलना ठीक नहीं है और वहां बोलना चाहिए जा चुप रहना ठीक नहीं है लेकिन सियासत के राजकुमार हो कि समाज में यह बात नहीं आ रही है कि आती है अगर दशक बीत जाने पर भी राजकुमार बनकर रहना युवा दिलों की धड़कन में बसे रहना भी एक नशा है वैसे तो राजनीति में सत्ता का नशा होता है लेकिन कुछ खानदानी ऐसे होते हैं जिन्हें अपने परिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि का नशा होता है जिनको ऐसा नशा होता है वह सोचते हैं कि उनके हर एक आदत पर जनता पर मिटने को तैयार बैठी होगी उसे एक अंतराल में भी काफी मजबूत होता है

©Ek villain #ठोक ही दीपाली राजनीति होने

#Holi

रवि

दीपाली आपने इस ग़ज़ल में दिल निकाल के रख दिया। बस कमाल बस! ❤️

read more

Pratik Patil Patu

संदीप और दीपाली बहुत अच्छे दोस्त थे। एक दूजे के साथ घूमना, फोन पर बातें करना, सब कुछ अच्छा चल रहा था। अचानक कुछ हो गया और दीपाली ने संदीप के #Stories #lovequotes #paidstory #yqrz #rzpictureprompt #rzhindi

read more
सोच की कामयाबी ! 
कहानी जो आपको सिखा देगी

1) कामयाब (Rich) लोग आखिर कैसे सोचते हैं ?
2) मनोज स्थिति बदलो परिस्थिति बदल जाएगी
3) SUCCESS को पाना है तो कैसी सोच रखनी चाहिए?
सोच में ही सुख छुपा है SUCCESS का राज संदीप और दीपाली बहुत अच्छे दोस्त थे। एक दूजे के साथ घूमना, फोन पर बातें करना, सब कुछ अच्छा चल रहा था। अचानक कुछ हो गया और दीपाली ने संदीप के

lalitha sai

Dedicating a #testimonial to दीपाली 🌠 Happy wala birthday didu... Jaan...🤗 Sorry late ho gai...🤗😘😘😘 उस खुदा से आपकी ख़ुशी की दुआ करती हूँ..

read more
तेरे संग जीना है..
तेरे संग ही रहना है..
बस अब तेरे संग ही..
हर दिन और हर पल को..
ख़ुशी से जीना है...❤️❤️
     Dedicating a #testimonial to दीपाली 🌠 
Happy wala birthday didu... Jaan...🤗
Sorry late ho gai...🤗😘😘😘

उस खुदा से आपकी ख़ुशी की दुआ करती हूँ..

Deepali suyal

कहने दो जो कहता हैं ज़माने से तुम्हारे बारे , रहने दो उसे साथ ना दे जो तुम्हारा कदम लड़खडाने पे, थाम लो हाथ उसका जो थामे हाथ तुम्हारा #Loneliness #bestshayari

read more
कहने दो...!!

©Deepali suyal कहने दो 
जो कहता हैं 
ज़माने से तुम्हारे बारे ,
रहने दो उसे
साथ ना दे जो तुम्हारा 
कदम लड़खडाने पे,
थाम लो हाथ उसका
जो थामे हाथ तुम्हारा

Vedantika

एक अंधेरी रात में मूसलाधार बारिश हो रही थीं। रात के बादलों से आसमान ढका हुआ था जिसकी वजह से रात और अंधेरी हो गई थीं। आसमान में चमकती हुई गर

read more
बरसात की एक रात

एक अंधेरी रात में मूसलाधार बारिश हो रही थीं। रात के बादलों से आसमान ढका हुआ था जिसकी वजह से रात और अंधेरी हो गई थीं। आसमान में चमकती हुई गरजते बादल और कड़कती बिजली मन में डर जगाने के लिए काफ़ी थीं।

शरीर में कंपकपाहट पैदा करने वाली इस बारिश में वेदान्तिका छाते से ढकी खुद को बारिश से बचाते हुए तेज कदमों से चलती जा रही थीं। उसके कपड़े पूरी तरह भीग चुके थे। इतनी रात में कोई टैक्सी या बस नहीं मिल सकती थी इसलिए वो इस रात यही ठहरने के लिए कोई सराय या छोटा होटल ढूंढ रही थीं।
  एक अंधेरी रात में मूसलाधार बारिश हो रही थीं। रात के बादलों से आसमान ढका हुआ था जिसकी वजह से रात और अंधेरी हो गई थीं। आसमान में चमकती हुई गर

दि कु पां

अंजान थीं तुम.. मैं भी कहां जानता था तुमहें दो शख़्स मिले दर्मियां कुछ बातें हुई..एक निर्णय हुआ.. मेरा तुम्हारा गठबंधन होना उसी वक्त निश्च #Inspiration #yqbaba #nightthoughts #yqdidi #YourQuoteAndMine #musingtime #euphonichymns #EHourlovegrowswith

read more
Time...

शेष अनुशीर्षक में पढ़.. आशिर्वाद दे आज ही के दिन बंदा कुर्बान हुआ था...
 
अंजान थीं तुम.. मैं भी कहां जानता था तुमहें
दो शख़्स मिले दर्मियां कुछ बातें हुई..एक निर्णय हुआ.. 
मेरा तुम्हारा गठबंधन होना उसी वक्त निश्च

Ayushi Shukla

THANKS TO ALL FOR TO MANY LOVELY POKES 🌸✨🌷 नव्या ज्योति छोटी जान 🤗 बहुत cute 😍 @ It's Anushka🤗 बहनू जान मेंशन नही हुई आप sorry 😒 @..राज 🎻

read more
जी हम अपनी गलियों को, इश्क़ से मोड़ चुके हैं
हाँ मोहब्बत से अपना नाता एकदम तोड़ चुके है

इच्छाएं जो आसमा की,पला करती थी तकियों में
उन तकियों पर सोना, हम कब का छोड़ चुके है 

इस जहन में जो ख्वाहिशें रोज सैर पर आती थी 
उन ख्वाहिशों को यादों  से अपने मरोड़ चुके है 

सदाए न देना मुझे, अब मोहब्बत के रिश्तों की
इस फ़रेबी के करतूतों की पोटली फोड़ चुके है

जो देते है लाखो की क़ीमत इस बेग़ैरत हर्फ़ को
उस हर्फ़ को इस दिल से अपने, निचोड़ चुके है

उफ़्फ़! ये मोहब्बत की बातें,भाती नही मुझको
इश्क़ के जवाब में हम, लफ्ज़ सिकोड़ चुके है

'आयु'तू भी अच्छे अच्छो का दिल तोड़ देती है 
सहीहै  सब तुझे अपना कह, हाथ छोड़ चुके है  THANKS TO ALL FOR TO MANY LOVELY POKES 🌸✨🌷

नव्या ज्योति छोटी जान 🤗 बहुत cute 😍

@ It's Anushka🤗 बहनू जान मेंशन नही हुई आप sorry 😒

@..राज 🎻

deepali

बस में window seat की तरफ बढ़ना बचपन से आदत थी मेरी और ये आदत आज भी मेरे साथ है। में बस में चढ़ी सब तरफ नज़रें घुमाई और देखा कि एक भी windo #story

read more
window seat
(सफ़र और अजनबी दोस्त)





कहानी (भाग-१)

©deepali बस में window seat की तरफ बढ़ना बचपन से आदत थी मेरी और ये आदत आज भी मेरे साथ है। 
में बस में चढ़ी सब तरफ नज़रें घुमाई और देखा कि एक भी windo
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile