Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कटोरे पागल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कटोरे पागल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कटोरे पागल.

    LatestPopularVideo

Manmohan Dheer

कटोरे

read more
सामने घर से खुशबू आती है 
पेट हमारे गुड़गुड़ाने लगते हैं
मैं बेवजह उन्हें मुस्कुरा देता हूँ
थोड़ी देर में कटोरे आने लगते हैं
ऐसा रोज नही, कभी ही होता है
कभी उनके भी पेट गुड़गुड़ाते हैं
वो भी हमें देख तब मुस्कुराते हैं
.
धीर कटोरे

Pravesh Khare Akash

चाँदी के कटोरे में...

read more

Pravesh Khare Akash

चाँदी के कटोरे में...

read more
चाँदी के कटोरे में..

चाँदी के कटोरे में
सजा रखा है क्या,
चाँद तारे.....
नहीं कुछ नहीं,
हीरे जवाहरात मोती,
नहीं वो भी नहीं!
देखो,मत छुओ
ये पिघल जायेगा
जो यादों से है 
संजोया हुआ....
देखो,कितना है
ये सहमा हुआ
बुलबुले हैं इसमें
हाँ...ख्वाबों के!
हैं देखे चेहरे कई
बदलती हवाओं के,
नहीं.....नहीं
मत छुओ
ये फिसल जायेगा....
डरता है दिल ये 
इसे ले न जाये,
कहीं वक्त की हसीं परी
बिन बताये बिन कहे
सोचते हुये....
चाँदी के कटोरे में 
सजा रखा है क्या....। चाँदी के कटोरे में...

लेखक ओझा

कटोरे में पड़ोसी #poem #Poetry

read more

.

मुझे पागल कहने का हक
 सिर्फ 
मेरी एक पागल को है।

©. #पागल

#पागल

#Couple

Mohd Shuaib Malik~सनम

पागल शायरपागल

read more
आंखो में नमी और लब पर ख़ुशी होगी।
मेरे बगैर बेरंग तुम्हारी जिंदगी होगी।
ओर मुझे तुम भीड़ में भी पहचान लोगे।
पागल 'तुमने तो मेरी आवाज़ सुनी होगी।

🖋️ Mohd Shuaib Malik पागल शायर#पागल

Rahul Ravi

#Budget23 #राहुल संभावनाएं रेलवे स्टेशन पर है संभावनाएं कटोरे की रेल के अंदर भी है संभावनाएं कटोरे की ट्रैफिक सिग्नल के पास भी संभावनाएं #विचार

read more
संभावनाएं
रेलवे स्टेशन पर है संभावनाएं कटोरे की
 रेल के अंदर भी है संभावनाएं कटोरे की 
ट्रैफिक सिग्नल के पास भी संभावनाएं है कटोरे की दुआएं भी बिकने लगी है आज यहां पर 
जो एक डाल दें उसको लगे दुआ कटोरे की
 रस्ते पर बचपन के हाथ में संभावनाएं हैं कटोरे की 
बस अड्डे पर किसी क्षीण युवा के हाथ में है संभावनाएं कटोरे की
तो सिग्नल पर बच्चे बूढ़े युवा के हाथ में संभावनाए है कटोरे की ।
है कौन वो रचनाकार जिसने रचना की कटोरे की
क्या कभी ऐसा समय आएगा
जब कहीं भी नहीं रहेगी संभावनाये कटोरे की
राहुल रवि
सालई खंडवा मध्य प्रदेश

©Rahul Ravi #Budget23 #राहुल 
संभावनाएं
रेलवे स्टेशन पर है संभावनाएं कटोरे की
 रेल के अंदर भी है संभावनाएं कटोरे की 
ट्रैफिक सिग्नल के पास भी संभावनाएं

NISHA DHURVEY

दुनिया पागल कहती है मुझे
अक्सर पत्थरों से दिल लगा लेती हूं
जिंदगी को यादगार बनाने के लिए
 चंद पल खुशी के जी लेती हूं
अक्सर मिलने के बाद बात बंद कर देते हैं
लोग मुझसे 
अच्छा ही हुआ वरना प्यार हो जाता 
 कहकर दिल को मना लेती हूं 
हद तो तब हुई जब लोग दिल तोड़ देते हैं 
उन बेवफा को भी सही ठहराकर 
उन्हें सदायें देती हूं 
इस भोले दिल को क्या समझाऊं 
उनकी हवस में प्यार की तलाश करने लगती हूं 
दुनिया पागल कहती है मुझे 
पत्थरों से दिल लगाकर अश्क बहा  लेती हूं

©NISHA DHURVEY पागल 
#Doobey #पागल#पागलदीवाना

Prashant Mishra

"पागल-पागल कहते हैं "

read more
मेरी हालत देखके ये दुनिया वाले
मुझको दिल का घायल-घायल कहते हैं

खोया रहता हूँ मैं तेरे ख़यालों में
लोग मुझे अब  पागल-पागल  कहते हैं

--प्रशान्त मिश्रा "पागल-पागल कहते हैं "

कवि अनिल सिंह अल्प

पागल पागल लगते हैं

read more
भूल गए तुम यार जिन्हें वो पागल पागल लगते हैं
बिन जख्मों का लिये बदन वो घायल घायल लगते हैं
मारे मारे फिरते हैं वो ज्यों अम्बर में मेघ
सच पूछो तो यार तेरे अब बादल बादल लगते हैं पागल पागल लगते हैं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile