Find the Latest Status about hasya kavita on corona from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, hasya kavita on corona.
Vishwas Pradhan
दिन खत्म, रात गई, चौ-बीस बसंत बीत गए। शुष्क चाल चल रही,ये जिंदगी है राह में। १ मन की गति मध्यम,ख्यालों में शोर लिए, सपने पलायन कर रहें,हैं भोर के उस चाह में। २ आंखों के कोने से,नींद ने आवाज दी, पलकों को रोकूं,कहो कहीं पड़ाव है ? ३ चार कदम कहते-कहते मीलों दूर चल दिए, उम्र भर यही सितम या नियत में ठहराव है । ४ क्या कहूं कि ख्वाबों को पर अभी लगे नहीं, कालजयी रातों के जुगनू भी जगे नहीं। ५ किस्मत की काली बेल ऐसे लिपटी सपनों से , सींच रहा सिप सिप, फल अभी लगे नहीं।। ६ पांव है समर में पर,समय के भंवर में हूं मै, कुछ आंखे भीतर से कहकहा लगा रही। ७ खिड़कियों से झांकती है दुनिया की चकाचौंध, प्रेम,प्रीत,अर्थ सारे लोभ ये जगा रहीं।। ८ सवाल कभी फैसलों पे, कभी खुद के हाल पे नियति से नाराज़ होके हार से हताश मै। ९ बंद पड़े रास्तों पे घेरे खड़े अंधेरे तो, कदम मुड़े पीछे चला घर मैं कुछ तलाश में। १० चौखट पे पड़े पांव आंखे दो हंसती दिखी, चेहरे की झुर्रियों पे आस की एक चमक लिए। ११ कुर्ते की सिलवटें उस हाल की गवाह पर, सवाल न शिकन खड़े, अधरो पे वही दमक लिए।। १२ मन का विज्ञान बिना ज्ञान लिए जान लेती, कह रही ये शिकन कैसा तू अभी भी शान है। १३ कंधे जो झुक रहे समय के दाब झेल के, कह रहे गया ही क्या अभी जितना जहान है।।१४ वो आंखे जो जीत की उम्मीद लिए बैठी हैं, तो कहो मन एक जोर क्यूं न फिर लगाऊं मैं |१५ वो पांव अभी भी चले रहें है हौसलों के हाथ भरे, अभी हूं खाली हाथ पर क्यूं खाली हाथ जाऊं मैं।१६ सृष्टि की रचना न ही नियति पे संदेह हमें, है पता कि फैसले पे उसका अधिकार है।१७ फिर कर्म से क्यूं हाथ पीछे, क्यूं थके समय से पहले। हार-जीत हिस्से में, सब हमे स्वीकार है ।।।१८ ©Vishwas Pradhan #kavita #Hindi #motivate #Jindagi hindi poetry on life hindi poetry
SumitGaurav2005
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset शादी से पहले वो ,मुझसे ये कहती थी। 20-20 टाइप की, वैरायटी मुझे आती है। बाद में पता चला, स्वाद सब एक-सा। एक ही डिश का, अलग नाम बताती हैं। एक बोला मेरी बीवी, जानती है सब कुछ। फिर भी खाना नहीं, बना के खिलाती है। मैंने कहा इससे भी, बुरा मेरा हाल है। कुकिंग नहीं आती। लेकिन रोज़ पकाती है। ✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎 #laughterkefatke ©SumitGaurav2005 #laughterkefatke #reels #NojotoFilms #sumitgaurav #sumitmandhana #comedy #sumitgaurav nny #Nojotocomedy #Fun #hasya
#laughterkefatke #Reels Films #sumitgaurav #sumitmandhana #Comedy #sumitgaurav nny #Nojotocomedy #Fun #hasya
read moreSHIVRADHE007
tu haa to kr tere liye kitaab likh dunga - shiv ©SHIVRADHE007 #Love #poem #kavita
Pooja Rai
ऐ खुदा काश कोई ऐसा कमाल हो जाए इसी वायरस से सारी बेवफाओं का इंतकाल हो जाए l 🩶✨ © Pooja Rai #corona
Mirza
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset zindagi ka yeh haal hai yha jina bhi kmal hai ©Mirza jindagi per Kavita
jindagi per Kavita
read moreparwana anasri
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हास्य पर चंद लाइन मेरी कलम से. ✍️✍️✍️ गोरों ने मारा है मुझे कालों ने मारा है. बीवी ने मारा है मुझे सालो ने मारा है.. शोर सुनकर आए थे उसके पड़ोसी. फिर जो उसके चाहने वालों ने मारा है.. ✍️ परवाना अंसारी ©parwana anasri #SunSet #Nojoto #parwana #शायरी #parwana #ansari #hapuri #hasya
SunSet parwana शायरी parwana ansari hapuri hasya
read moreUrvashi Kapoor
zfzfbgbsttbtbjyfyhtshdhhtsttbstthststhstshtshtsthts ©Urvashi Kapoor #Kavita
priyanka pilibanga
White मिट्टी से बनी हूं। मिट्टी में मिल जाऊंगी।। चाहती तो बहुत कुछ हूं। पर चाह कर भी नहीं कर पाऊंगी।। मैं धूल हूं। हवा में बिखर जाऊंगी।। एक दिन सबको छोड़ कर जाऊंगी। फिर लौट कर वापस ना लाऊंगी।। तब देखना, मैं जैसी भी हूं। उसे दिन सबको याद आऊंगी।। मैं हंसती हुई आई थी। रुलाकर चली जाऊंगी।। मैं सच कह रही हूं। एक दिन दुनिया छोड़कर जाऊंगी।।😌 ©Priyanka Poetry #sad_quotes Kavita
#sad_quotes Kavita
read more