Find the Latest Status about हकीकत का किस्सा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हकीकत का किस्सा.
Tripurari Pandey
Unsplash अपने लोग भी क्या खूब होते हैं वो नमक भी वहीं डालते हैं जहां जख्म भी खूब होते हैं । ©Tripurari Pandey हकीकत ए ज़िंदगी
हकीकत ए ज़िंदगी
read moreAnushka Tripathi
White शिक्षा आपका अधिकार है लेकिन नैतिक शिक्षा आपकी जरूरत है डिग्रियां आपकी कामयाबी दर्शाती है लेकिन लहजा आपकी परवरिश पैसा आपको बड़ा बनाता है लेकिन आपका बड़प्पन आपको ऊंचाइयों तक ले जाता है बेफिजूल का बोलना आपको बातूनी बनाता है लेकिन सही जगह न बोलना आपकी कायरता को दर्शाता है सबका सम्मान करना एक परम कर्तव्य है लेकिन अपने आत्मसम्मान की रक्षा करना आपके मौलिक अधिकारों में आता है !!! ©Anushka Tripathi #सच #हकीकत #जिंदगी
नवनीत ठाकुर
हर चेहरा नया है, मगर दर्द वही है, दिल के किसी कोने में, दबी आवाज़ वही है। किरदार बदलते गए, पर कहानी वही है, साँसें बदल रहीं हैं, पर धड़कन की राग वही है। हर रास्ता अलग है, फिर भी सफर वही है, जो खुशी थी कभी, आज उसकी कसक वही है। आसमान बदलता है, मगर रंग वही हैं, सितारे टूटते हैं, पर अरमान वही हैं। रिश्ते नए बनते हैं, पर एहसास वही है, हर चेहरे पर मुस्कान, पर दिल उदास वही है। ख्वाब जितने भी बदलें, हकीकत वही है, जिंदगी का ये नाटक, बस परछाईं वही है। दिल की ज़ुबां पर सवालों का शोर वही है, ज़िंदगी के हर मोड़ पर, सन्नाटा घना वही है। वक्त ने हर चीज़ को बदला, पर जख्म पुराने वही हैं, वो बातें जो छूट गईं थीं, अफसाने वही हैं। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर रिश्ते नए बनते हैं, पर एहसास वही है, हर चेहरे पर मुस्कान, पर दिल उदास वही है। ख्वाब जितने भी बदलें, हकीकत वही है, जिंदगी का ये
#नवनीतठाकुर रिश्ते नए बनते हैं, पर एहसास वही है, हर चेहरे पर मुस्कान, पर दिल उदास वही है। ख्वाब जितने भी बदलें, हकीकत वही है, जिंदगी का ये
read moreआधुनिक कवयित्री
White दिल से कोई रिश्ता नहीं तुमसे, पर मेरी हर कविता का किस्सा हो। निभा न पाऊं इस जन्म में मैं, ऐसा ही तुम एक रिश्ता हो। हर बार जिंदगी में आ जाते हो, जैसे कोई जिंदगी का हिस्सा हो। मेरे हर गम में साथ खड़े हो जाते, जैसे कोई फरिश्ता हो। मेरे जीवन का संगीत नहीं हो तुम, पर हर संगीत जैसे तुझ पर लिखा हो। धड़कने भी थम सी जाती हैं देखकर तुम्हें, मानो हर सुकुन तुमसे मिलता हो। कलियां भी छिप गई तेरे जानें से, मानो हर फूल तेरे आने से ही खिलता हो। समझ जाते हर खामोशी, मानो मेरी हर सांस का तुम्हें पता हो। ©आधुनिक कवयित्री तेरा किस्सा......
तेरा किस्सा......
read moreनवनीत ठाकुर
वक़्त का हर लम्हा संभालकर रखना, जो गुज़र गया, उसे यादों में बसा कर रखना। ख़ैर, वो कल नहीं रहेगा, जाहिद,हर लम्हा जी के रखना।। हर पल को जियो कुछ इस तरह, कि फिर लौटकर वो कभी न तरसे। वक़्त की साज़िश को समझ लो यारों, ये वो मेहमां है जो कभी ना ठहरे।। इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर जाहिद, इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल।
#नवनीतठाकुर जाहिद, इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल।
read moreShivkumar barman
Unsplash "Jindagi" कि किताब में...📖 हर पन्ने पर अलग किस्सा लिखा हैं...📝 कही खुशियों का जिक्र हैं...😀 तो कही गमों का हिस्सा लिखा हैं...🥹 कही लिखा है चैन और सुकून...😌 तो कही मुश्किलों का सामना लिखा हैं...🥴 कही अपनों का सहारा...🫶 तो कही अकेलापन भी लिखा हैं...🥺 "Jindagi" कि किताब में...📖 हर पन्ने पर अलग किस्सा लिखा हैं...📝 ©Shivkumar barman Jindagi" कि #किताब में...📖 हर पन्ने पर अलग किस्सा लिखा हैं...📝 कही #खुशियों का जिक्र हैं...😀 तो कही #गमों का हिस्सा लिखा हैं...🥹 कही ल
नवनीत ठाकुर
मौत आई तो सबने दिल से दुआ मांगी, जिंदगी में हर पल शिकवा बना रखा है। जिन ख्वाबों को हकीकत समझा था, उन्हें जागने के बाद फसाना बना रखा है। जिंदगी के सफर में मौत ही है एक सच, सच्चाई को ही डर का किस्सा बना रखा है। हर एक सांस को नियामत समझिए, हमने तो इसे भी उधार बना रखा है। ©नवनीत ठाकुर #किस्सा बना रखा है
#किस्सा बना रखा है
read moreनवनीत ठाकुर
White ख्वाबों का जहां किस हकीकत में ढलता है, जो आज खामोश हैं, कल क्या बदलता है। जिनके मुकद्दर में हैं आसमान के किस्से, देखें, किसे ज़मीं और किसे फलक मिलता है। हर मंजर की चुप्पी में राज छुपा है, हर सवाल का जवाब वक्त ने लिखा है। जो आज देख रहे हैं सिर्फ एक कहानी, कल वही लम्हा इतिहास बनकर चलता है। ©नवनीत ठाकुर ख्वाबों का जहां किस हकीकत में ढलता है, जो आज खामोश हैं, कल क्या बदलता है। जिनके मुकद्दर में हैं आसमान के किस्से, देखें, किसे ज़मीं और किसे
ख्वाबों का जहां किस हकीकत में ढलता है, जो आज खामोश हैं, कल क्या बदलता है। जिनके मुकद्दर में हैं आसमान के किस्से, देखें, किसे ज़मीं और किसे
read moreParasram Arora
White जीवन का हर पल क्षणभगुर हैँ और यही हकीकत भी हैँ और मझे की बात ये कि यही हकीकत हमसे पूछे बिना हमारा अतीत बन जाने मे एक पल की भी देर न करती हो ©Parasram Arora हकीकत
हकीकत
read more