Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आलिम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आलिम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आलिम.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Ash thaughts

आलिम #Shayari

read more
mute video

Manmohan Dheer

आलिम

read more
क़ैद में न रखो तुम इल्म की रवानी को
जो टूट के बह गया वो आलिम हो गया
.
 आलिम

Ash thaughts

आलिम हमारा # #Shayari

read more
mute video

brijesh mehta

बुड्ढे = आलिम, पंडित, विद्वान #मंमाधन #Life

read more
mute video

शुभी

आक़िल- wise आलिम- knowledgeable मुक़ाबिल- opposite

read more
हम ख़ुद अपने ही ज़हन से गिर जाते हैं,
लाशों की तरह जीते हैं, फिर मर जाते हैं। 

कुछ क़तरे रौशनी के हवा पे भारी होते हैं,
चलती है आँधी, तो ज़िद पे अड़ जाते हैं।

हुनर गर सीखो, किसी आक़िल से सीखो,
जो होते हैं आलिम, वो सर पे चढ़ जाते हैं।

जहाँ है क़तरा बेख़ौफ़ गिरता आसमाँ से,
वहीं कुछ समंदर दरिया से डर जाते हैं।

मेरी अना के मुक़ाबिल यहाँ कौन ठहरेगा,
हम तो अपने ही अक्स से लड़ जाते हैं। आक़िल- wise
आलिम- knowledgeable
मुक़ाबिल- opposite

Akanksha

आब-ए-चश्म = आँसू रुख़सार = गाल आलिम = चतुर #yqbaba #yqbhaijan #YQbhai#आलिम #आईना YQ Bhaijan Urdu lover💕

read more
जो तेरे आब-ए-चश्म रुख़सार पर आते हैं ,
बेशक,
आलिम को भी आईना दिखा जाते हैं !! आब-ए-चश्म = आँसू 
रुख़सार = गाल
आलिम = चतुर 

#YQbaba #YQbhaijan
#YQbhai#आलिम
#आईना YQ Bhaijan 
Urdu lover💕

Ayush kumar gautam

आलिमों के इल्म को तराजू पर तौल रहे थे हम

read more
दो आलिमों के इल्म को हम तराजू पर तौल रहे थे
कौन बडा़ कौन छोटा ये तो तय हो न सका लेकिन
लोग हमें ही मूर्ख बोलकर आगे बढ़ गये

आलिम-विद्वान

बेदम शायर आयुष कुमार गौतम की कलम से आलिमों के इल्म को तराजू पर तौल रहे थे हम

Ghumnam Gautam

mute video

Sameer Yusuf Khan

मिल जाए गर आलिम तो इक सवाल पूछना है गमों को पीने पर भी क्या रोज़े टूट जाते हैं ? #nozotohindi

read more
मिल जाए गर आलिम तो इक सवाल पूछना है
गमों को पीने पर भी क्या रोज़े टूट जाते हैं ? #NojotoQuote मिल जाए गर आलिम तो इक सवाल पूछना है
गमों को पीने पर भी क्या रोज़े टूट जाते हैं ?
#Nozotohindi

मो हसनैन

एक नौजवान विदेश से पड़ाई करके एक लम्बे वक्त के बाद घर लौटा और उसने अपने माँ बाप से किसी ऐसे धार्मिक शख्स को खोजने के लिए कहा जो उसके तीन सवाल

read more
दिसंबर का महीना  एक नौजवान विदेश से पड़ाई करके एक लम्बे वक्त के बाद घर लौटा और उसने अपने माँ बाप से
किसी ऐसे धार्मिक शख्स को खोजने के लिए कहा जो उसके तीन सवालों का जवाब दे सके ।

उसके वालिद ने एक आलिम साहब को बुलाया और उसके सवालों के जबाब देने की दरख्वास्त की

नौजवान ने  आलिम साहब से कहा  आप कौन हो 

आलिम  : मैं सबसे पहले अल्लाह का बन्दा हूँ फिर मुसलमान हूँ 

नौजवान.   : क्या आप यकीन रखते हैं की मेरे सवालों का जवाब आप दे सकेंगे जबकि आज तक कोई मेरे सवालों का तसल्लीबख्श जवाब नही दे सका है

आलिम.   : अल्लाह ने चाहा तो मैं पूरी कोशिश करूंगा

नौजवान ने कहा मेरे तीन सवाल ये हैं 

1.क्या अल्लाह का वुजूद है ? अगर है तो उसकी बनावट या चेहरा कैसा है ?

2.तक़दीर क्या है?

3.अगर शैतान आग से बना हुआ है और आखिर में उसको जहन्नुम में फेंका जाएगा जो की आग से
बनी हुई है फिर तो यकीनन जहन्नुम उसको नुक्सान नही पहुंचा सकेगी क्युकी दोनों ही आग से बने हुए हैं। क्या अल्लाह ने इस बारे में पहले नही सोचा था?

सवाल सुनते ही गुस्से में आलिम साहब  ने नौजवान के चेहरे पर ज़ोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।। 

नौजवान.  (अपने हाथ को गाल पर रख दर्द महसूस करते हुए) : आप मुझ पर गुस्सा क्यों हो रहे हैं
जबकि आपको बुलाया ही मेरे सवालों के जवाब देने के लिये था

आलिम:   मै गुस्सा नही हुआ बल्कि ये थप्पड़ तुम्हारे तीनो सवाल का जवाब है 

नौजवान:   मैं कुछ समझा नही

आलिम:   थप्पड़ खाने के बाद तुमने क्या महसूस किया 

नौजवान:  मुझे दर्द महसूस हुआ 

आलिम: यानी तुमे यकीन है की दर्द का वुजूद है

नौजवान. : हाँ बिलकुल 

आलिम: क्या तुम दर्द का चेहरा या उसकी बनावट देख सकते हो 

नौजवान: नही

आलिम : ये मेरा पहले सवाल का जवाब है हम सब खुदा की मौजूदगी को सिर्फ महसूस कर सकते हैं बिना उसके चेहरे या बनावट को देखे 

आलिम : क्या तुमने रात में ख्वाब में देखा था की मैं तुम्हे थप्पड़ मारूंगा 

नौजवान: नही     
आलिम: क्या तुमने सोचा था की अभी मै तुम्हे थप्पड़ मारूंगा नौजावान : नही

आलिम: ये तकदीर है  

आलिम : और जिस हाथ से मैंने तुम्हे थप्पड़ मारा वो किस चीज़ का बना है

नौजवान: मांस ( गोश्त )का

आलिम: और तुम्हारा गाल किस चीज़ का बना हुआ है 

नौजवान: वो भी मांस यानी गोश्त का बना

आलिम:    जब थप्पड़ पड़ा तो तुमने क्या महसूस किया 

नौजवान:    दर्द 

आलिम:   इसी तरह शैतान और जहन्नुम दोनों आग के बने हुए हैं और (अल्लाह ने चाहा तो) जहन्नुम शैतान है के 
लिए और ज्यादा दर्दनाक जगह होगी !!!!

(सभी मुस्लिम भाई पोस्ट शेयर ज़रूर करें ) एक नौजवान विदेश से पड़ाई करके एक लम्बे वक्त के बाद घर लौटा और उसने अपने माँ बाप से
किसी ऐसे धार्मिक शख्स को खोजने के लिए कहा जो उसके तीन सवाल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile