Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मील का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मील का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मील का अर्थ.

    PopularLatestVideo

Sanjeev gupta

मील का पत्थर #विचार

read more
मैं रहूं ना रहूं
मेरा बताया हर रास्ता
तुम्हे मंजिल तक ले जाने में
मील का पत्थर साबित होगा मील का पत्थर

AbHiShhEk KhArE

मील का पत्थर।।

read more
mute video

Manoj Chauhan

मील का पत्थर

read more
मील का पत्थर

हां मैं हूँ
मील का पत्थर
दिख जाता हूँ तुम्हें
किसी राजमार्ग
या सुदूर इलाके की किसी सड़क पर
मत बिगाड़ो भाई 
मुझपर लिखी लिखावट ।

सफर करती सवारियों के लिए
आज भी करता हूँ मार्गदर्शन
बताता हूँ उनको
अमुक जगह का नाम
भले ही आज चिढ़ाते हों मुझे
गूगल मैप 
और जीपीएस की आधुनिक तकनीक ।

नौकरी पर जाते हुए
सफर करते शख्स के फ़ोन पर
सुनाई देता है जब स्वर
उसके परिजनों का
कि 'कहाँ पहुंचे'
तो झांकता है वह
आँख मलते हुए 
बस या ट्रेन की खिड़की से बाहर 
उसकी आंखें खोजती हैं मुझे ही
ताकि बता सकें वह 
उस स्थान के बारे में ।

मैंने देखे हैं सड़क निर्माण के दौरान
मजदूरों के दुःख-तकलीफें
मुंशी और इंजीनियर बाबू की डांट
हर मौसम में काम करते
मेहनतकश लोग । 

मुझपर लिख रखे 
किलोमीटर के आंकड़े को
नापा होगा किसी ने
कभी अपने कदमों से
हालांकि उपहास मात्र के लिए
बदल देते हो तुम
किसी जगह के नाम को
कुछ मात्राओं के हेर-फेर से ।

वर्षा, बर्फबारी
या जेठ की तपती दोपहरी में
मैं खड़ा हूँ अडिग 
अपनी जगह पर
मुझे खोजती है
पथिक की आस भारी आंखे
और उनमें लौट आती है चमक
इस अनुभूति के साथ
कि मंजिल दूर नहीं ! मील का पत्थर

KK Mishra

मील का पत्थर #nojotophoto

read more
 मील का पत्थर

Dev Bhati

मील का पत्थर:::: #शायरी

read more
मील के पत्थर भी राही की राहें आसान करते हैं।
यह हम नहीं राहगीरों के हाव-भाव बताते हैं।। मील का पत्थर::::

ved Kabeera

मील का पत्थर #समाज

read more
उस अनजान रास्ते पर जिसे जीवन तो नहीं कहा जाता लेकिन जीवन में कई बार उस और वैसे अनजान रास्तों पर हम चलते जरूर हैं कई बार अपनी मर्जी से और कई बार किसी मजबूरी में लेकिन हर बार जब भी हमें कोई अनजान रास्ता मिले यदि हम उसे समझ कर उसे जानकर उसे अपना बना ले तो शायद उस पर सफलता की मील का पत्थर लगा सकते हैं जिससे कि हमारे पीछे आने वालों को तकलीफ ना हो और वह भी आगे चलकर कुछ और मील के पत्थर जोड़ सकें जिससे पीछे आने वालों को उस में निरंतर सफलता मिलती रहे वंदे साहसम वंदे निरंतरता वेद कबीरा

©ved Kabeera मील का पत्थर

Shashi Bhushan Mishra

#मील का पत्थर# #शायरी

read more
मील का पत्थर,
काँपता थर-थर,
वेदना   असीम,
हो  रहा   असर,

लगी   चिन्गारी, 
जले कितने घर,
गँवाया सबकुछ, 
हो   गए    बेघर,

सियासत ख़ामोश, 
कैसे    हो   ख़बर,
चली   थी   आँधी,
गिर   गया   शज़र,

घोर         तन्हाई, 
कोई  न  रहगुज़र,
सूखती     सरिता, 
जमीं    है   बंजर,

हर  तरफ  तांडव,
बोल अब हर-हर,
बचे  सब  'गुंजन', 
उठा  अब  खंज़र,
-शशि भूषण मिश्र 
   'गुंजन' चेन्नई

©Shashi Bhushan Mishra #मील का पत्थर#

Adv प्रधान जी ।।

#मील का पत्थर

read more
 #मील का पत्थर

Ramkumar

मील का पत्थर। #विचार

read more
रख होंसला बुलंद तो ये मंजर भी आएगा ।
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा।।
थक हार के न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर।
मंजिल भी मिलेगी और मील का पत्थर भी आएगा।। मील का पत्थर।

Ek Tha Ravan

मील का पत्थर

read more
जिस दिन से चला हूं मेरी मील पे नज़र है
आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा। मील का पत्थर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile