Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आषाढ़ मास 2019 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आषाढ़ मास 2019 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आषाढ़ मास 2019.

    PopularLatestVideo

Nitish Kumar Verma

*आषाढ़ से श्रावण*
आषाढ़ आते ही,
आसमान गूंज उठती हैं।
बादल काले पड़ जाते हैं,
और गरजने लगते है।

 बारिश होने लगती है,
 नदियां कल - कल बहती है।
झरने झर-झर गाती हैं,
ऐसे ही सुनाती है, हवा।

श्रावण आते ही,
सब खेतो में लग जाते है।
हल जोत कर, खेत खोद कर,
धान रोपण करते है सब।

हीरा जैसा लगता है,
श्रावण की ये बूंदे।
खेतो में हरियाली छाई,
और किसानों की मन भर आईं।

कोयल कू कू करती है,
बगीया झूम ये उठती है।
फूलों की कलियों में,
भवरो गूं-गूं करती है।।
ये श्रावण की महीना,
सबके मन को भाती है।।।

          🙏🙏 धन्यवाद!🙏🙏

©Nitish Kumar Verma #आषाढ़ 
#WorldWaterDay

Kamal Vishwakarma

आषाढ़ श्रावण #Soul

read more
तुम आषाढ़ श्रावण दोनो आना,
मै तुम्हे कभी जलता मिलूंगा कभी खिलता मिलूंगा....

©Kamal Vishwakarma आषाढ़ श्रावण 

#Soul

कंचन

आषाढ़ का महीना......😇 #Fondness #Thoughts

read more
mute video

a̶a̶j̶a̶d̶ p̶a̶r̶i̶n̶d̶e

"महादेव"
🙏

©Lucky Rawat Rawat #happyश्रावण#मास#

Archana Chaudhary"Abhimaan"

#हाड़ मास

read more
लोग कहते है बहुत जिंदादिल हूं मैं
लेकिन जिंदादिली के पीछे का दर्द नही दिखता
लोग कहते है मुझे फर्क नहीं पड़ता 
लेकिन मेरे तन्हा रह जाना नही दिखता।
लोग कहते है बहुत मजबूत हूं मैं
लेकिन मेरे अंदर का टूटा अक्स नही दिखता।
लोग कहते है बड़ी खुशनसीब हूं मैं
लेकिन मेरे खुशनसीबी की कीमत नही दिखती।
लोग कहते है बहुत आत्मनिर्भर हूं मैं
लेकिन मेरे रास्ते के कांटे नही दिखते।
औरत होना क्या मेरा गुनाह है
जो लोग रौंद जाते मेरे ख्वाइशो को।
कोई खिलौना तो नही मैं,जो दर्द नही होगा,
इंसान हूं हाड़ मांस की, गुड़िया नही।
जो मुझको फर्क नहीं पड़ेगा। #हाड़ मास

NEERAJ SIINGH

#neerajwrites आषाढ़ बीत गया बारिश नहीं हुई

read more
बहुत पहले जब बारिश नहीं होती थी
तब लोग ईश्वर से प्रार्थना करते थे और
ईश्वर उनकी सुन भी लेते थे और बारिश
कर देते थे अभी आषाढ़ बीत गया और 
बारिश नहीं हुई , ना ही मिट्टी अच्छे से 
गीली हुई , सब मोबाइल मे व्यस्त हैं और
ईश्वर को याद करना और पेड़ लगाना भी
कम होगया हैं दिखावा और पहनावा से 
उपर अब सोच नही रह गई हैं  #neerajwrites आषाढ़ बीत गया बारिश नहीं हुई

Pratibha Kamble

सावन मास #AzaadKalakaar

read more
mute video

Rising लेखक

#"सावन मास 2022 #हर

read more
ॐ वन्दे देव उमापतिं सुरगुरुं..
वन्दे जगत्कारणम् !!
वन्दे पन्नगभूषणं मृगधरं..
वन्दे पशूनां पतिम् !!
वन्दे सूर्य शशांक वह्नि नयनं..
वन्दे मुकुन्दप्रियम् !!
वन्दे भक्त जनाश्रयं च वरदं..
वन्दे शिवंशंकरम् !!

#हर-हर महादेव🚩🌼

©Rising लेखक #"सावन मास 2022

Pratibha Kamble

सावन मास #Independence2021

read more
आया सावन झुमके
गया आषाढ मास अखंड बरसात
निर्मल वातावरण पवित्र मास
शिवभक्त प्रसन्न कर रहे है जय महाकाल
मनोकामना पूर्ण होवे
वह यही है मास
शिवभक्त की भीड है मंदिर में
जलाभिषेक ,रुद्राभिषेक, गंधाभिषेक,
शिवामूठ बहाए लोग
तांदूळ ,तील ,जव, सातू, बहाए लोग
व्रत करे हे दुल्हन
मंगलागौर अगले 5 साल
बुधवार को होवे बुध पूजन
बृहस्पतिवार बृहस्पती पूजन
माता की पूजा शुक्रवार
शनिचर के दिन जय हो बजरंग बली पवन सूत
सबसे महान आदित्य
पूजन करते इतवार को
नाहो विस्मरण निसर्ग बांधवो का
चुहो  संरक्षण खेत का
 पूजन होवे नाग का
 आती है नारियल पौर्णिमा
पूजन समुंदर का
कोळी बांधव के लिये उनकात्योहार बडा महत्व का
जमा होके बांधव सारे नृत्य करे है तालबध्द
स्त्रिया जरतारी वस्त्र,सुवर्ण,अलंकार भूषित
उनका वह थाट क्या करे वर्णन
नाचे है सागर तीर 
भुलाके म
तनमनधन
नारीयल सोने का अर्पण करे हे संमुदर को
सागर से राह आती जातीलौट ने की
प्रसन्न करे हे सागर को
रत्नाकर को मांगे हे वचन 
व्यवसाय होनै दो बल से
अष्टमी को श्री कृष्ण नवमी
व्रत करे हे सकल जन
करे जागरण
पालना श्रीकृष्ण का
हिले  रात बारा के प्रहर
हुवा नंदलाल का जनम
ले लो गोविंद ले  लो गोपाल
नवमी को हो वे हे गोपाल काला
सारे बाल गोपाल मिल जुल के
बाटे हे गोपाल काला
माताए हमारी यशोदा मैया
बनाए पाककृती बहुत सारी
सुदाम लाडू बहुत जरूरी
परम मित्र श्री कृष्ण सुदामा की याद मे
आता
फिर आये हैं बैल  त्योहार
हम महाराष्ट्रीयन कहे बैल पोला
बांध के घुंगुरु कि माला,झुल,बांशिंग 
सजे हे बैल
करे पूजा ,आरती,
नैवेद्य
दिखाये किसान
करे सजावट बैलगाडी की
 ढोल ताशे बजाके मिरवणूक निकले है बैलगाडी की,
बाल-गोपाल हे संगती
सावन हे सुख का वर्षाव
सावन की बरखा रिमझिम रिमझिम गीत-संगीत
हरे भरे तृणो के हरीयाली वाले गालीचे पसारे हे भुई पे

श्रवण भक्ती के भजन कीर्तन
सार आचरण  के इसी महिने के
 मीठी वाणी मीठे विचार
रसिली सूर मे वर्णन भक्ती के
जतन सुविचारो के ,आचरणोके
सालभर के अगला सावन 
आयेगा झुम के

©Pratibha Kamble सावन मास

#Independence2021

anjali ansh

कार्तिक मास #navratri #कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile