Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अष्टविनायक दर्शन रूट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अष्टविनायक दर्शन रूट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अष्टविनायक दर्शन रूट.

    PopularLatestVideo

Mohit Kumar Goyal

🕉️🌹🚩25/04/2024 को भगवान श्री भूतनाथ जी मन्दिर, पटियाला के सायंकाल श्रृंगार के आलौकिक दर्शन।🕉️🌹🚩 #भक्ति

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

चौपाई छन्द :- पीर पराई बनी बिवाई ।  हमको आज कहाँ ले आयी ।। मन के अपनी बात छुपाऊँ  । मन ही मन अब रोता जाऊँ ।। चंचल नैनो की थी माया । जो कंच #कविता

read more
चौपाई छन्द :-

पीर पराई बनी बिवाई ।  हमको आज कहाँ ले आयी ।।
मन के अपनी बात छुपाऊँ  । मन ही मन अब रोता जाऊँ ।।

चंचल नैनो की थी माया । जो कंचन तन हमको भाया ।।
नागिन बन रजनी है डसती । सखी सहेली हँसती तकती ।।

कौन जगत में है अब अपना । यह जग तो है झूठा सपना ।।
आस दिखाए राह न पाये । सच को बोल बहुत पछताये ।।

यह जग है झूठों की नगरी । बहु तय चमके खाली गगरी ।।
देख-देख हमहूँ ललचाये । भागे पीछे हाथ न आये ।।

खाया वह मार उसूलो से । औ जग के बड़े रसूलों से ।।
पाठ पढ़ाया उतना बोलो । पहले तोलो फिर मुँह खोलो ।।

आज न कोई उनसे पूछे । जिनकी लम्बी काली मूछे ।
स्वेत रंग का पहने कुर्ता । बना रहे पब्लिक का भुर्ता ।।

बन नीरज रवि रहा अकाशा । देता जग को नित्य दिलाशा ।
दो रोटी की मन को आशा । जीवन की इतनी परिभाषा ।।

लोभ मोह सुख साधन ढूढ़े । खोजे पथ फिर टेढे़ मेंढ़े ।
बहुत तीव्र है मन की इच्छा । भरे नहीं यह पाकर भिच्छा ।।

राधे-राधे रटते-रटते । कट जायेंगे ये भी रस्ते ।
अपनी करता राधे रानी । जिनकी है हर बात बखानी ।

प्रेम अटल है तेरा मेरा । क्या लेना अग्नी का फेरा ।
जब चाहूँ मैं कर लूँ दर्शन । कहता हर पल यह मेरा मन ।।

२४/०४/२०२४     -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR चौपाई छन्द :-

पीर पराई बनी बिवाई ।  हमको आज कहाँ ले आयी ।।
मन के अपनी बात छुपाऊँ  । मन ही मन अब रोता जाऊँ ।।

चंचल नैनो की थी माया । जो कंच

Abhimanyu Dwivedi

बोधि दर्शन #विचार

read more
🌱🍀🌱 *प्रज्ञा*🌱🍀🌱


*बोध की विशुद्ध देशना ही प्रज्ञा का अभ्युदय है*


🌱 *अभिमन्यु (मोक्षारिहन्त)*🌱

©Abhimanyu Dwivedi बोधि दर्शन

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :- वो आती लौट पर जाने की जल्दी थी । पुकारो मत उधर जाने की जल्दी थी ।।१ छुपा लेता खुशी सारी सभी से मैं । करूँ क्या आँख भर जाने की जल्दी थ #शायरी

read more
White ग़ज़ल :-
वो आती लौट पर जाने की जल्दी थी ।
पुकारो मत उधर जाने की जल्दी थी ।।१
छुपा लेता खुशी सारी सभी से मैं ।
करूँ क्या आँख भर जाने की जल्दी थी ।।२
हटे कैसे नज़र मेरी हँसी रुख से ।
जिसे अब देख तर जाने की जल्दी थी ।।३
न था अपना कोई उसका मगर फिर भी ।
उसे हर रोज घर जाने की जल्दी थी ।।४
सँवरना देखकर तेरा मुझे लगता ।
तुझे दिल में उतर जाने की जल्दी थी ।।५
बताती हार है अब उन महाशय की ।
उन्हें भी तो मुकर जाने की जल्दी थी ।।६
नशे की लत उसे ऐसी लगी यारों ।
जैसे उसको भी मर जाने की जल्दी थी ।।७
सही से खिल नहीं पाये सुमन डाली ।
जमीं पे जो बिखर जाने की जल्दी थी ।।८
लगाये आज हल्दी चंदन वो बैठे ।
न जाने क्यों निखर जाने की जल्दी थी ।।९
किये सब धाम के दर्शन प्रखर ऐसे ।
खब़र किसको निकर जाने की जल्दी थी ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :-
वो आती लौट पर जाने की जल्दी थी ।
पुकारो मत उधर जाने की जल्दी थी ।।१
छुपा लेता खुशी सारी सभी से मैं ।
करूँ क्या आँख भर जाने की जल्दी थ

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

प्रभु श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के भस्म अर्पण दिव्य श्रृंगार दर्शन वेरुल,संभाजीनगर महाराष्ट्र से।🙏🌹☘️ ॐ ओम_नमः_शिवाय भक्ति

read more

Gudiya rana Gudiya rana

#Road Singer Chandu Ji nnn ravi chauhan. दुर्लभ "दर्शन" ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ (RAVI) #शायरी

read more

दूध नाथ वरुण

Mohit Kumar Goyal

🕉️🌹🚩18/04/2024 को भगवान श्री भूतनाथ जी मन्दिर, पटियाला के सायंकाल श्रृंगार के आलौकिक दर्शन।🕉️🌹🚩 #भक्ति

read more

Keshav baba

मैं शिव दर्शन का भिखारी हूं ।। #jaishreekrishna #भक्ति

read more

jitendra sharma

रामलला प्रथम सूर्यभिसेक दर्शन l #भक्ति

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile