Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अम्बेडकरवादी साहित्य चिंतन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अम्बेडकरवादी साहित्य चिंतन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अम्बेडकरवादी साहित्य चिंतन.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#साहित्य और चिंतन के सहकार की माननीय छवियां #Moon #Society

read more
भारतीय हिंदी साहित्य के शुक्ला पुरुष रामवृक्ष बेनीपुरी का चिंतन वाले का आदित्य माना जाता है राष्ट्रीय निर्माण और समाज संगठन पर आधारित उनकी रचनाओं की आज भी बड़ी प्रसन्नता है रामवृक्ष बेनीपुरी में हिंदी साहित्य जगत को सम्राटों के भरपूर निधि दी गई आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उनके हृदय स्पर्शी मरण करीम 8 मील का पत्थर पर आज का सत्ता मसा भेजो पहली बार 1956 में प्रकाशित हुआ था मील के पत्थर में बेनीपुरी में उन्होंने जीवन को प्रभावित करने वाले भारतीय वैश्विक नेता प्रभावशाली हस्तियों महापुरुष और चिंतकों को उन्हें के जनों के परिणाम घोषित करने की कोशिश की है वर्ष 2017 में जगह दी गई है विभिन्न विभागों में महात्मा गांधी शब्दों में राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के कलाकार विश करने की कोशिश करते हैं उन्होंने वरुण करते हुए देखा है उनकी रचनात्मक और दो निशान भाई अपनी सोचा का अर्थ वितरित की दृष्टि से बचने का जतन किया शायद इसीलिए इतने साल बीत जाने के बाद रचनाकारों की स्थापना पड़ता नहीं और महत्वपूर्ण जान पड़ती है फिर वह ब्राह्मणों पर लिखते समय उन्हीं की आत्मकथा का वाक्य में प्रयोग करते हुए साधारण में आत्म निवेदन की परिक्रमा समझते हैं वे मानते हैं कि ब्राइडल सोने अपनी भाषा शैली का एक नया युग बनाते हुए रचनात्मक लोकप्रियता से खुद को निरपेक्ष रखकर सदा अपने को अर्पित रखा महात्मा गांधी पर उनके आत्महत्या का कुर्ता और है वे लिखते हैं कि सादगी में तुम कितने महान हो यह क्या इसका एहसास तुम कभी होता है

©Ek villain #साहित्य और चिंतन के सहकार की माननीय छवियां

#Moon

Author kunal

मैं चिंतन करता हूं
सिर्फ इस धारणा को प्रधानता दे या
 इसे मेरे विलक्षण भाव के साथ जोड़ के आप मुझे लेखक कहेंगे तो 
साहित्य की दृष्टी से ये पूरी तरह खारिज होगा 
मैं कवि हूं इसलिए क्योंकि मैं अपने अंतर्मन में चल रहे विचारों को 
खुद तक सीमित नहीं रखता 
 हर किसी के मनोबल तक 
स्याही और पन्नों के सहारे पहुंचाता रहता हूं
मैं कवि हूं क्योंकि मेरे अंदर बदलाव लाने के लिए विलक्षण शक्ति का स्रोत है और यही स्रोत यही शक्ति मुझे कवि का ओहदा प्रदान करती है ।
एक कवि की बस इतनी ही आकांक्षा होती है कि 
उसकी लिखी कविता से दूसरों का मन शांत और विचारों में डूब जाए 
उनका मन मोह ले 
उनकी कविता से किसी के 
विचारों में बदलाव आ जाए 
बुझे हुए मन में उम्मीद की एक ज्योति जल उठे 
और सही मायने में कवि वही है जो अपनी स्याही के दम पे
बदलाव ला सकता है 
मृत अवस्था को जीवित कर सकता है 
असल में वही कवि है । #मेरे_जज्बात008 
#साहित्य 
#कवि पे चिंतन 
#प्रेमी_मन 
#हकीकत 
#yqdidi
#yqbaba 
#kunu

"हमदर्द"

चिंतन #शायरी

read more
 चिंतन

Dharm Chand Paliwal

चिंतन #Life_experience

read more
वजह कुछ और  थी 
और हि कुछ बताते रहे 
सब अपने हि थे
इस लिए कुछ ज्यादा ही सताते रहे । चिंतन

Abhay Bhongle

 #चिंतन...

ehsanphilosopher

चिंतन

read more
ऋषि मुनियों की धरती ने भी चिंतन को प्रवेटाइज कर दिया है।
सारा भार Google पर है और वैज्ञानिक बनने का ख्वाब संजोए बैठे हैं। चिंतन

Manmohan Dheer

चिंतन

read more
चिंतन की कोख से ही विचारों के स्वस्थ शिशुओं का जन्म होता है ,यही शिशु संस्कारों की छांव में पुष्ट होते हैं, आकार ग्रहण करते हैं जो आपके व्यक्तित्व के आधार को विस्तार और मलिन सूर्य को ओज प्रदान करते हैं। चिंतन

Pushpendra Pankaj

चिंतन #विचार

read more
mute video

KK Mishra

चिंतन #nojotophoto

read more
 चिंतन

VAISHNAVI SAMRAT

चित  में  चेतन  चिंतन  की,
 तप संताप को अविरल की|
  चिता   समाहे  चिंतित   को,
   जब  चिंता नाशे चिंतन  को|| #चिंतन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile